Army Word Full Form And Its Meaning | ARMY की फुल फॉर्म

Army Word Full Form को हिंदी में सेना कहा जाता है। जो की किसी भी देश की सबसे मजबूत शक्ति / ताकत है। आज के वक़्त में आर्मी शब्द से बेखबर कोई नहीं है। लेकिन क्या आपको Army Word Full Form ( पूरा नाम ) मालूम है। इसका पूरा नाम Alert Regular Mobility Young (अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग) है।

जिसका मतलब होता है की युवाओ की फ़ौज जो सभी हरकत पर नजर रखे। Army Word Full Form शब्द लैटिन भाषा के Armata शब्द से बना है । जिसका मतलब Trained Force होता है।

सेना अपनी Duty (जिम्मेदारी) और Rule (नियमों) के बारे में बहुत सख्त (Strict) है। और उन्हें कोई भी लालच पिघला नहीं सकती की अपने देश के साथ धोखा करे। किसी भी देश की सुरक्षा हेतु Army Word Full Form ( सेना ) को रखा जाता है।

Army Word Full Form (आर्मी का पूरा नाम क्या है)

Army Word Full Form ( सेना ) जो की दुनिया की सभी देशो के पास है । इसका फुल फॉर्म है अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग । आजके वक़्त में चीन के पास दुनियाकी सबसे अधिक सक्रिय (Active ) सेना है वही भारत (India) दूसरे नंबर पर है।

Army meaning in Hindi / English

Army Word Full Form को हिंदी में सेना कहा जाता है। वही English में इसको कहा जाता है a land force or ground force that fight for primarily on land जिसका मतलब होता है भूमि बल या जमीनी बल जो मुख्य रूपसे भूमि पर लड़ता है।

WordPronounce in HindiHindiEnglish
Armyआर्मीसेनाLand Force

Indina Army में कैसे जायें

Indian Army में 10th और 12th Class पास होना चाहिए इसमें अधिक पढें लिखे होना आवश्यक नही होता है। Indian Army में भर्ती होने के लिए आपकी Hight अच्छी होनी चाहिए। आपकी शरीर का Weigh 50 kg से कम नही होना चाहिए। और आपकी दौड़ Strong होनी चाहिए।

ARMY के लिए Age क्या है?

Indian ARMY में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की Age न्युनतम जब वह फार्म भरें तो 17½ होनी चाहिए तथा अधिकतम 21 वर्ष (सैनिक पद के लिए) होनी चाहिए। तथा अन्य पदों के लिए अधिकतम 23 वर्ष होना चाहिए।

Army Word Full Form एक Organised force होती है, जो जमीन पर रह के लड़ाई करता है। यह एक भूमि शांय शाखा है, जोकि अपने अंदर कई शाखाओं को मिला सकता है। बता दें कि आर्मी के अंदर ही फिलहाल वायु सेना समाहित है।

सम्पूर्ण संसार में सबसे पहले भारत देश ने आर्मी को Organised किया था । दुनिया में सबसे बड़ी आर्मी की सेना चीन के पास है। चीन के पास 1,600,000 सक्रिय सैनिकों और 5,10,000 रिजर्व कर्मियों की सबसे विशाल सेना है ।

चीन के बाद दूसरा नंबर भारत का आता है क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है जिसमें 1,129,000 सक्रिय सैनिक तो वहीं 9,60,000 रिजर्व सैनिकों की फ़ौज है।

आर्मी में अफसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें !

आज हम आप से ये बात करने वाले हैं कि आप भारतीय सेना में अधिकारी कैसे बन सकते हैं -सेना में अधिकारी कैसे बने – सेना में ऑफिसर बनने के लिए क्या करें |

अक्सर लोगो को ये ही पता होता है कि सेना में अधिकारी बनने के लिए सिर्फ NDA Exam ही एक मात्र विकल्प है – जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है| आज आप को हम ये ही बताने वाले हैं कि सेना में अधिकारी बनने के लिए कौन कौन से परीक्षा हम कब कब दे सकते हैं |

इन परीक्षाओं के लिए क्या क्या शर्ते हैं हम आप को ये बभी बताएँगे | तो चलिए जानते हैं कि सेना में अधिकारी कैसे बने – आर्मी ऑफिसर बनने के लिए क्या करें|

सेना में अधिकारी बनने का मतलब थल सेना में कमीशंड अधिकारी या भारतीय वायु सेना में अधिकारी या फिर नौसेना में कमीशंड अधिकारी बनना है | अगर आपको लगता है कि आप के अन्दर अनुशासन , लगन और मेहनत करने और लीड करने की क्षमता है तो आप यकीनन भारतीय सेना में अधिकारी बन सकते हैं

Statista के अनुसार चीन के पास सबसे ज्यादा Active Militry Personnel है। नीचे के List से आप जान पाएंगे की किस देश के पास कितनी सक्रिय सेना है।

SN COUNTRYACTIVE MILITARY FORCE
1 China2,185,000
2 India1,445,000
3 United States1,400,000
4 North Korea1,300,000
5 Russia1,014,000
6 Pakistan654,000
7 South Korea6000,000
8 Iran525,000
9 Vietnam482,500
10 Saudi Arabia480,000
11 Egypt450,000
12 Myanmar405,000
13 Indonesia400,000
14 Thailand361,000
15 Turkey355,000
16 Venezuela345,000
17 Brazil344,000
18 Morocco310,000
19 Colombia300,000
20 Mexico275,000
21 France270,000
22 Ukraine255,000
23 Japan250,000
24 Sri Lanka245,000
25 Bangladesh204,000

सेना में अधिकारी कैसे बने

अगर किसी बन्दे के अन्दर देश की सेवा करने का जज्बा है और आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उस बन्दे या बंदी के लिए कई सारे बेहतरीन ऑप्शंस हैं.

सेना की तीनों विंग आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में ऑफिसर बनने के लिए अलग अलग आयु समूह के अलग अलग परीक्षा होती हैं |चलिए सबसे पहले ये देखते हैं हम किस तरह सेना में अधिकारी बन सकते हैं

  1. एन डी ए (National Defense Academy ) (NDA Exams)
  2. CDS (Combined Defense Services)
  3. TES (Technical Entry Scheme)
  4. Indian Army Technical Entry for Engineers

1. सेना में अधिकारी बनने के लिए – NDA Exams

एनडीए का एग्जाम देना होता है. एनडीए का एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) साल में दो बार आयोजित कराती है. इस परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट का अविवाहित होना जरूरी है.

यहाँ जानें एनडीए एग्जाम से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी जिससे आप सेना में अधिकारी बनने का आपके लिए क्या अवसर है .

सेना में अधिकारी बनने या एनडीए में जाने के लिए आपको एनडीए एग्‍जाम क्रैक करना होगा. एनडीए की आर्मी विंग को छोड़कर नेवल और एयरफोर्स विंग के लिए 12वीं में गणित होनी जरूरी है.

इस एग्‍जाम को क्‍वालिफाई करने के लिए मैथ्‍स का अच्‍छा होना जरूरी है. NDA के रिटन एग्‍जाम में दो पेपर आते हैं,

जिनमें मैथ्‍स और जनरल एबिलिटी टेस्‍ट शामिल है. इन दोनों ही पेपरों में ऑब्‍जेक्टिव क्‍वेशचन पूछे जाते हैं. मैथ्‍स का पेपर 300 अंकों का जबकि जनरल एबलिटी टेस्‍ट पेपर 600 अंकों का होता है. यानी कि कुल 900 अंकों का रिटेन टेस्‍ट होता है.

अगर आप इस एग्‍जाम को क्‍वालिफाई करना चाहते हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर दें. पिछले पेपर की मदद लें. इससे आपको एग्‍जाम पैटर्न समझने में मदद मिलेगी.

हां तक गणित का सवाल है तो आपको अर्थमेटिक, एलजेब्रा, ज्‍योमेट्री, ट्रिग्‍नोमेट्री और स्‍टैटिस्टिक्‍स की जमकर तैयारी करनी होगी.

जनरल एबिलिटी टेस्‍ट के दो भाग होते हैं: इंग्लिश और जनरल नॉलेज. पीसीएम स्‍टूडेंट्स को मैथ्‍स में तो ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं आती है,

लेकिन वे भूगोल, इतिहास, अर्थशास्‍त्र और अंग्रेजी को महत्त्व नहीं देते हैं और यहीं पर मात खा जाते हैं. मेरी सलाह है कि आप रोज अखबार पढ़ें ताकि सामान्य ज्ञान में आपकी पकड़ बनी रहे.

अंग्रेजी के 200 अंक होते हैं. रोजाना की तैयारी से आपको इस सेक्‍शन में परेशानी नहीं आएगी. इंग्लिश यूसेज, सब्‍जेक्‍ट-वर्ब रिलेशनशिप, टेंस, प्रिपोजिशन और ग्रामिटिकल एरर पर खास मेहनत करनी होगी.

2. सेना में अधिकारी बनने के लिए – CDS Exams

अगर आप डिफेंस में करियर बनाना चाहते हैं या स्नातक के बाद सेना में अधिकारी बनने का मौका चाहते हैं तो आपके लिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम बेहद खास है. ये एग्जाम साल में दो बार होता है.

योग्यता

इंडियन मिलिट्री एकेडमी IMA के एग्जाम में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

वहीं नेवी के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री जरूरी है, जबकि एयरफोर्स एकेडमी की परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही बारहवीं में मैथ्स और फिजिक्स जरूरी है. जानिए इसकी तैयारी कैसे करें.

कैसा होता एग्जाम

टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है.इस एग्जाम में मैथ्स और इंग्लिश दो महत्वपूर्ण सब्जैक्ट होते हैं.रिटन एग्जाम तीन चरणों में होता है.

पहला पेपर अंग्रेजी, दूसरे पेपर में जनरल नॉलेज और तीसरा पेपर एलिमैंट्री मैथमेटिक्स से होगा. हर पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक के सौ अंक होंगे.

दूसरे शब्दों में कुल 6 घंटे में तीन सौ अंकों के तीन पेपर होंगे. रिटन एग्जाम सफल होने के बाद इंटेलिजेंस और पर्सनैल्टी टेस्ट लिया जाएगा.

कैसे करें तैयारी

(1) हर उत्तर के लिए आपको करीब 1 मिनट का समय मिलता है. इसलिए क्विक प्रॉब्लम सोल्विंग बनें, खासकर मैथ्स में, सवाल से संबंधित महत्वपूर्ण फार्मूलों को याद रखें और सवाल को हल करने के लिए शार्टकट तरीका सीखें.

(2) एक्यूरेसी और स्पीड का परीक्षा में सफलता दिलाने में खासा योगदान है इसलिए हमेशा ध्यान में रखें कि प्रैक्टिस बेहद जरूरी है.

(3) पिछले साल के प्रश्न पत्रों को जरूर देखें. इनसे सवालों के नोट कर लें और हर चैप्टर से इसका औसत निकाल लें.इसके बाद उन चैप्टर्स पर खास ध्यान दें जिनसे ज्यादा सवाल पुछे गए हैं.

(4) अगर एक बार चैप्टर पढ़ लिया है तो इसकी कई बार रिविजन करें, खासकर मैथ्स में यह बेहद जरूरी है. इसके अलावा आप मॉक टेस्ट भी आजमा सकते हैं. इसके लिए कोई कोचिंग इंस्टीटयूट ज्वाइन करें.

(5) अपनी जनरल अवेयरनेस (सामान्य अभिरुचि )बढ़ाने के लिए बेहतर होगा कि आप बारहवीं तक की एनसीईआरटी पुस्तके भी पढ़ें.

हिस्ट्री में स्वतंत्रता संघर्ष से रिलैटेड प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं. इस कारण आप इस पर विशेष ध्यान दें. इसके अलावा रोज की घटनाओं के बारे में जानने के लिए अखबार पढ़ें और देश दुनिया की खबरों पर नजर बनाएं रखें.

3. सेना में अधिकारी बनने के लिए – TES(Technical Entry Scheme)

(a) इंडियन आर्मी भर्ती : अगर आप 12वीं पास है और भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है तो आप 10+2 TES के लिए आवेदन कर सकते है| भारतीय सेना (Indian Army) अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करती है

जो उम्मीदवार भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10+2 (12वीं ) परीक्षा उतीर्ण कर चुके है वो 10+2 टेक्नीकल एंट्री स्कीम (10+2 Tehcnical Entry Scheme Course) के लिए आवेदन Online के माध्यम से कर सकते है|

(b) शैक्षणिक योग्यता: इस प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतू केवल वें उम्मीदवार योग्य होंगे जो 10 + 2 या उसके समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम (aggregate in PCM) 70% अंकों के साथ पास हो|

(c) आयु सीमा: कोर्स शुरू होने वाले महीने की पहले दिन तक उम्मीदवार की आयु 16½ वर्ष से कम और 19½ वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए|

4. Indian Army Technical Entry for Engineers

अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र है या कर चुके है तो भी Indian Army Technical Entry for Engineers के माध्यम से सेना में अधिकारी बन सकते हैं | ध्यान देने की बात ये है कि लिखित परीक्षा के बाद आप को SSB Board का इंटरव्यू देना पड़ेगा|

इन्हे भी पढ़े

 

Army Word Full Form शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है जिसका अर्थ Armed Force होता है। यह ऐसी फ़ौज होती है जो देश की रक्षा करती है। सेना को अंग्रेज़ी में Army Word Full Form कहते हैं।

Army Word Full Form का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है । इसका मतलब होता है कि युवाओं की ऐसी फ़ौज जो हर हरकत पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर भी भेजा जा सकता है।

Army Word Full Form :- मेरे बिचार में अगर कोई भी देश किसी दूसरे देश पे बुरी नजर नरखे तो आर्मी की जरुरत ही न होगी । आपको ये पोस्ट Army Word Full Form कैसा लगा जरूर बताये ।

मैं भारतीय सेना की सेना में कैसे शामिल हो सकता हूं?

यह वेबसाइट आपकी योग्यता और योग्यता के आधार पर एक अधिकारी या जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में या अन्य रैंक के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने में आपकी सहायता करती है। यदि आप एक अधिकारी के रूप में शामिल होना चाहते हैं तो आप “अधिकारी चयन” पर क्लिक कर सकते हैं या यदि आप इस श्रेणी में शामिल होना चाहते हैं तो “जेसीओ / या नामांकन” पर क्लिक करें।

क्या आर्मी के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं?

अपनी सैनिक भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, भारतीय सेना 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा और आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को प्रशिक्षण और नौकरी देने के लिए जानी जाती है। कई ट्रेड हैं, जिनके लिए 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं! इसलिए, यदि आप 12वीं के बाद ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो इस गाइड को देखें – 12वीं के बाद इंडियन आर्मी ऑफिसर एंट्री।

इसे सेना क्यों कहा जाता है?

एक सेना (लैटिन आर्मा “हथियारों, हथियारों” से पुरानी फ्रांसीसी सेना के माध्यम से, “सशस्त्र” [स्त्री]), जमीनी बल या भूमि बल एक लड़ाकू बल है जो मुख्य रूप से भूमि पर लड़ता है। व्यापक अर्थों में, यह किसी राष्ट्र या राज्य की भूमि-आधारित सैन्य शाखा, सेवा शाखा या सशस्त्र सेवा है।

क्या आर्मी में हाइट लिमिट होती है?

सेना केवल उन उम्मीदवारों को स्वीकार करती है जो एक विशिष्ट ऊंचाई सीमा में आते हैं। सशस्त्र बलों के पुरुष आवेदकों के लिए अस्वीकृति का कारण 60 इंच से कम या 80 इंच से अधिक की ऊंचाई है। सशस्त्र बलों की महिला आवेदकों के लिए अस्वीकृति का कारण 58 इंच से कम या 80 इंच से अधिक की ऊंचाई है।

क्या अमेरिकी सेना मजबूत है?

यह सबसे बड़ी सैन्य शाखा है, और वित्तीय वर्ष 2020 में, नियमित सेना (यूएसए) के लिए अनुमानित अंतिम शक्ति 480,893 सैनिक थी; आर्मी नेशनल गार्ड (एआरएनजी) में 336,129 सैनिक थे और यू.एस. आर्मी रिजर्व (यूएसएआर) में 188,703 सैनिक थे; अमेरिकी सेना की संयुक्त-घटक ताकत 1,005,725 सैनिक थी।

Leave a Reply