हेलो Friend ATM Full Form in Hindi का नाम तो सुना ही होगा और इसका इस्तेमाल भी जरुर किया होगा अपनी रोजमर्रा के कार्यों में कभी पैसे भेजने के लिए तो कभी निकालने के लिए लेकिन क्या आप जानते हैं की जिसका इस्तेमाल हम कर रहे है उस ATM का Full Form क्या है
ये सवाल अक्सर competitive परीक्षाओं में पूछे जाते है, सही जानकारी के नहीं होने के कारण बहुत से लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं. इस पोस्ट में, हम ATM के Full Form और ATM से संबंधित जानकारी के बारे में बताएँगे. हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि ATM फुल फॉर्म Any Time Money होता है लेकिन यह सही नहीं है. आज हम ATM Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
ATM Full Form in Hindi को दुनिया के अन्य हिस्सों में अन्य विभिन्न नामों से जाना जाता है. कनाडा में, एटीएम को ABM (Automatic Banking Machine) के रूप में भी जाना जाता है. अन्य देशों में, Cash Point, Cash Machine, Mini Bank और “Hole in the wall” शब्द का उपयोग किया जाता है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यों न आप लोगों को ATM Full Form in Hindi क्या होता है? का सही जवाब बता ही दिया जाये जिससे आगे आपको कभी इस सवाल को लेकर tension नहीं होगी. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.
ATM Full Form in Hindi (एटीएम का फुल फॉर्म)
ATM Full Form in Hindi एक electronic telecommunications device है जिसका उपयोग वित्तीय लेनदेन जैसे कि नकद निकासी, जमा, Fund Transfer और अन्य बैंक से संबंधित किसी भी समय लेनदेन के लिए किया जाता है. User विशेष प्रकार के Plastic card के माध्यम से अपने Account तक पहुंचते हैं, यह बैंकिंग प्रक्रिया को बहुत आसान बनाता है क्योंकि ये मशीनें Automatic हैं और बैंक कर्मचारियों के साथ सीधे बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है.
Card के ऊपर एक Magnetic strip पर User की जानकारी के साथ Encoded होते है. पट्टी(Strip) में एक Identification Code होता है जो बैंक के Central Computer पर Modem द्वारा प्रेषित होता है. Users अपने Account तक पहुँचने और अपने खाते के लेनदेन की प्रक्रिया के लिए कार्ड को ATM में डालते हैं.
एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of ATM in Hindi)
ATM Full Form in Hindi का आविष्कारक : जॉन शेफर्ड बैरोन.
A – स्वचालित
T – टेलर
M – मशीन
ATM का इतिहास (History of ATM)
सबसे पहले ATM का उपयोग न्यूयॉर्क और लंदन में किया गया था | ATM को 1960 में बैंक को ग्रास के नाम से जाना जाता था | और 1961 में कई शहरों में इसका उपयोग किया जाने लगा | परंतु उस समय लोगों ने इस ATM Full Form in Hindi की सेवा को अस्वीकार किया और फिर कुछ समय के बाद धीरे धीरे इस ATM को बंद कर दिया गया
दोस्तों सुनने में आया होगा कि उसके बाद ATM की शुरुआत फिर जापान और किसी अन्य देशों में किया गया था उस समय लोगों ने इसमें थोड़ी बहुत रूचि दिखाई और फिर धीरे-धीरे सभी देशों का इसमें रूचि बढ़ने लगा तो लोगो ने इसको अपनाना शुरू कर दिया था |
विभिन्न प्रकार के ए.टी.एम. (Different Types of ATM)
ATM मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं –
मूल इकाइयाँ ग्राहकों द्वारा केवल balance withdrawals की अनुमति देती हैं और updated account शेष प्रदान करती हैं.
अधिक complex machines जिनमें आप cash deposit कर सकते हैं, credit line payments और transfers की सुविधा दे सकते हैं, और access account सकते हैं.
ATM के Parts क्या हैं?
ATM Full Form in Hindi में दो प्रकार के Parts होते हैं जो Users को आसानी से इसका उपयोग करने में मदद करते हैं.
1. Input Device
2. Output Device
1. Input Device
Keypad: Keypad आपको PIN जैसे विवरण, आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं और अन्य सुविधाओं जैसे cancel, clear, enter, आदि का Input करने की अनुमति देता है.
Card Reader: Card Reader, ATM Card के डेटा (खाते की जानकारी) को पढ़ता है जो आपके ATM Card के पीछे की तरफ रखी Magnetic Strip पर संग्रहीत होता है और इसे Verification के लिए Server पर भेजता है. खाते की जानकारी और User Service से प्राप्त आदेशों के आधार पर नकद निकालने की अनुमति देता है.
2. Output Device
Screen: इसका उपयोग खाता संबंधी जानकारी (खाता धारक का नाम, उपलब्ध शेष राशि, इत्यादि) को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है और आपके लेनदेन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपको जिन कार्यों को करने की आवश्यकता होती है.
Receipt printer : यह आपके लेन-देन से संबंधित एक रसीद प्रदान करता है जिसमें निकासी राशि, शेष राशि, दिनांक, समय, स्थान आदि शामिल होते हैं.
Speaker: अधिकांश ATM Full Form in Hindi में स्पीकर उपलब्ध होते हैं. जब आप अपने लेन-देन करते हैं तो यह Audio Feedback प्रदान करने के लिए प्रदान किया जाता है.
Cash dispenser : यह एटीएम के सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइसों में से एक है. इसका उपयोग नकदी निकालने के लिए किया जाता है.
एटीएम के कार्य (Functions of ATM)
- नकद जमा करना cash deposit
- नकदी की निकासी cash withdrawal
- नकदी का हस्तांतरण transfer of cash
- खातों का विवरण statement of accounts
- मिनी स्टेटमेंट mini statement
- बिल का नियमित भुगतान regular bill payment
- खाता शेष विवरण account balance statement
- प्रीपेड मोबाइल का रिचार्ज prepaid mobile recharge
- पिन कोड बदलें change pin code
एटीएम का कार्य सिद्धांत (Working Principle of ATM)
ATM Full Form in Hindi का operating शुरू करने के लिए आपको ATM के अंदर plastic के ATM card डालने होंगे. आपको कुछ मशीनों पर अपने card को छोड़ना होगा और कुछ मशीनों को card swapping की आवश्यकता होगी.
इन ATM card में चुंबकीय पट्टी पर आपके खाते का विवरण और अन्य सुरक्षा जानकारी होती है. जब आप अपना card छोड़ते हैं या swap करते हैं, तो computer आपके account के बारे में विवरण प्राप्त करता है और आपके PIN number के लिए अनुरोध करता है. authentication मान्य होने के बाद, मशीनें transaction की अनुमति देगी.
एटीएम का उपयोग कहां किया जाता है?
ATM एक electromechanical machine है और इसका इस्तेमाल financial transactions करने के लिए किया जाता है और इन machine का इस्तेमाल personal bank account से पैसे निकालने के लिए किया जाता है. जैसा कि हमने बैंक शाखा में कैशियर को देखा है, उसी तरह ATM को कैशर के रूप में भी जाना जाता है और इसे ग्राहक को सौंप देता है.
तो यही कारण है कि इसे स्वचालित टेलर मशीन के रूप में भी जाना जाता है. इस ATM मशीन का मुख्य कार्य यह है कि कार्डधारक अपने बैंक खाते से मुख्य बैंक शाखा में जाए बिना नकदी निकाल सकता है. इसलिए यह बैंकिंग प्रक्रिया को बहुत आसान बनाता है क्योंकि ये स्वचालित टेलर मशीन जो एटीएम हैं, स्वचालित हैं इसलिए लेन-देन के लिए मानव खजांची की कोई आवश्यकता नहीं है और हम कह सकते हैं कि बैंक में जाने के बिना हमारे बैंक खाते से पैसे निकालना बहुत फायदेमंद है .
एटीएम मशीन के पुर्जे (ATM Machine Parts)
- दुनिया भर में ATM Full Form in Hindi को अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है लेकिन उनके पास कुछ बुनियादी हिस्से हैं.
- कीपैड मौजूद है जिसमें ग्राहक को मशीन को लेन-देन के लिए पूछी जाने वाली जानकारी टाइप करनी होती है.
- कैश डिस्पेंसर मौजूद है जिसके माध्यम से कैश एकत्र किया जा सकता है. ग्राहक के लेन-देन के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा मशीन में नकदी सुरक्षित रूप से सुरक्षित रखी जाती है.
- एक रसीद प्रिंटर मौजूद है जो एक शीट प्रिंट करता है जो लेनदेन विवरण प्रदर्शित करता है.
- एक डिस्प्ले स्क्रीन है जो कंप्यूटर मॉनीटर की स्क्रीन की तरह दिखती है.
- एक स्पीकर जिसके माध्यम से मशीन तक पहुंच के बारे में निर्देशों को सुना जा सकता है.
- एक कार्ड रीडर मौजूद है जिसमें कार्ड को जल्द ही डाला जाना है जिसके बाद डिस्प्ले में कुछ विकल्प जैसे भाषा, लेनदेन का विवरण और ग्राहक आईडी या पिन दिखाया जाता है, जिसके बाद व्यक्ति अपने खाते तक पहुंच सकता है.
आप ATM Card / Debit Card के लिए कैसे Apply कर सकते है?
आप ATM Card के लिए Online व Offline दोनों तरीको से application कर सकते है हालांकि सभी बैंको में ATM Card Online application का तरीका अलग अलग होता है इसलिए हम इस पोस्ट Offline तरीके के बारे में जानेंगे, सबसे पहले जिस Bank में आपका खाता है उसके नजदीकी ब्रांच में आपको जाना होगा.
बैंक ब्रांच में पहुंचने के बाद आप ATM Card के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते है. अब आप से Form में पूछी गयी सभी Details जैसा की (Name, Date of Birth, Address, Mobile, Email, Account No. आदि जैसी Information) को आपको भरना होगा और फॉर्म भरने के बाद आप फॉर्म को Bank में जमा कर सकते है.
इसके बाद आपको किंतने दिन का इंतज़ार करना पड़ता है यह आपके Bank पर निर्भर करता है यदि आप Bank एटीएम कार्ड पर अपना नाम नहीं चाहते तो कुछ Bank तो आपको उसी वक़्त या फिर एक दिन के अंतराल में आपको ATM Card दे देते है
और यदि आप अपना नाम Bank कार्ड ATM में देखना चाहते है तो आपको 15 या उससे भी ज्यादा दिनों तक का इंतज़ार करना पड़ता है और उसके बाद आपको आपके घर या फिर दिए हुए Address पर ATM Card पहुंचा दिया जाता है
ATM का प्रयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- ATM का प्रयोग करते समय हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन खास बातों का ध्यान रखते हुए ही हमें ATM का प्रयोग करना चाहिए यह खास बातें निम्नलिखित है:
- ATM में अंदर जाने से पहले यह सुनिश्चित करने की अंदर कोई और व्यक्ति तो नहीं है
- ATM के अंदर जाने से पहले अपना ATM Card पर से पहले ही बाहर निकाल ले ताकि अंदर जाकर आप जल्दी ही अपना काम निपटा सके
- जब आप ATM में अंदर हूं तो किसी और व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति ना दें
अगर आपके साथ कोई और अनजान व्यक्ति ATM के अंदर जाता है अपना ATM कार्ड गुप्त रखें - ATM Pin भरते समय यह ध्यान रखें कि आपके आसपास कोई और व्यक्ति तो नहीं खड़ा है अगर ऐसा है तो अपना ATM Pin भरते समय Keypad पर हाथ रख लें ताकि कोई दूसरा आपका Password ना देख पाए
- ATM से पैसे निकालने के बाद अपने पैसे को एक बार गिन लें ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि निकाली गई राशि सही है या नहीं अगर आपको इसमें कोई गड़बड़ दिखाई देती है तो तुरंत अपने बैंक शाखा से संपर्क करें
- ATM को उपयोग करने के बाद आप Keypad पर Cancel बटन जरूर दबाएं ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि आपका Account ATM पर ना खुला रह जाए
- अगर आप रात को ATM से पैसे निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी साथी को जरूर साथ लेकर चलें
- ATM के अंदर आप कोई भी शरारत करने की कोशिश ना करें क्योंकि वहां पर Camera हमेशा आप पर नजरें गड़ाए हुए हैं|
- ATM के अंदर किसी भी प्रकार से मुंह ढक कर ना जाए जैसे कि मुंह पर रुमाल बांधना हेलमेट लगा होना और ऐसे ही किसी प्रकार से मुंह ना ढके|
- ATM से बाहर आने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपनी निकाली हुई राशि रख ली है या नहीं, कहीं आपका ATM Card ATM में तो नहीं रह गया और आपका Account कहीं ATM में तो खुला नहीं है अगर ऐसा है तो आप किसी और के ATM के यूज करने से पहले Cancel बटन जरूर दबाएं|
- कुछ बातें जो आपको ATM के अंदर जाने से पहले सुनिश्चित कर लेनी चाहिए और अपनी सुरक्षा का ध्यान ATM के अंदर रखना चाहिए|
- अब तक हम ATM Full Form in Hindi और इससे जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। आईए अब जानते हैं कि ATM card की सुरक्षा किस प्रकार करें।
ATM कार्ड की सुरक्षा (ATM Card Security)
- हमें अपने ATM Card की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखना चाहिए और किस प्रकार से अपने ATM को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं यह निम्नलिखित है:
- ATM Card को हमेशा कवर में डालकर में डालकर रखें|
- ATM Card में जो काली पट्टी होती है उस पर ध्यान रखें कि कोई भी सक्रेच ना पड़े|
- अपने ATM Card को अपने पर्स में रख कर ध्यान रखें कि कहीं Card टूट ना जाए|
- Card के ऊपर दी गई संख्या और तारीख या किसी भी तरह की जानकारी किसी और से सांझा ना करें|
- ATM Card की चोरी होने या गुम हो जाने पर उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ब्लॉक कर दे|
- ATM मशीन पर ATM Card का प्रयोग करने के बाद यह ध्यान रखें कि आपका ATM Card किसी और व्यक्ति के साथ बदल ना जाए|
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ATM Full Form in Hindi जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को ATM Full Form in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में ATM Full Form in Hindi उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post ATM Full Form in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
इन्हे भी पढ़े
- MBA Full Form in Hindi | Eligibility Cost Scholarships
- UPSC Full Form in Hindi History and Exam UPSC का फुल फॉर्म
- IAS Full Form in Hindi Meaning IAS का फुल फॉर्म क्या है
- RIP Full Form in Hindi and RIP Meaning RIP का फुल फॉर्म क्या है
- MBBS Full Form in Hindi क्या है What is the Full Form Of MBBS
- IUPAC Full Form in Hindi IUPAC का फुल फॉर्म क्या होता है
- Army Word Full Form And Its Meaning ARMY की फुल फॉर्म
ATM Full Form in Hindi:- अगर आपने ATM Full Form in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको ATM Full Form in Hindi, एवं ATM Full Form in Hindi के प्रकार अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Articalअच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
What is the full form of ATM and PIN?
Full-Form Of ATM Is ‘Automated Teller Machine’. In ATMs, The Customer Is Identified By Inserting A Plastic ATM Card With A Magnetic Stripe That Contains A Unique Card Number And Some Security Information. Authentication Is Provided By The Customer Entering A Personal Identification Number (PIN).
What is ATM mean in text?
Abbreviation For At The Moment
Abbreviation For At The Moment: Used For Example On Social Media And In Text Messages: I’m Busy Atm.
When was the ATM invented?
September 1969
In The U.S., Dallas-Based Engineer Donald Wetzel Pioneered The Development And Deployment Of The ATM, With The First Being Installed At The Chemical Bank Branch In Rockville Center, New York, In September 1969. And ATM Popularity Continued To Grow Around The World
What is ATM in science?
The Standard Atmosphere (Symbol: Atm) Is A Unit Of Pressure Defined As 101325 Pa (1.01325 Bar). It Is Sometimes Used As A Reference Pressure Or Standard Pressure. It Is Approximately Equal To Earth’s Atmospheric Pressure At Sea Level.
What was the first ATM called?
Docuteller
The First ATMs
The Machine Was Initially Known As A Docuteller Because It Was Manufactured By The Firm Docutel And, Like Most Early ATMs, Its Use Was Limited Only To Customers Of The Bank.