Bank Statement Application In Hindi | बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग examenglishhindi.com पर आज के इस article Bank Statement Application In Hindi मे हम आपको बताएँगे की bank account का statement निकलवाने के लिए बैंक को application कैसे लिखे। बात करेंगे की हम लोगो को अपने खाते का statement की आवश्यकता क्यों पड़ती है।

और हम कितने तरीकों से अपने बैंक अकाउंट का statement निकलवा सकते है। Bank Statement Application In Hindi किस तरह से बैंक को लिखे ताकि आपको जल्द ही आपके bank account की सभी जानकारी समय पर मिल जाये।

इसकी आवश्यकता में Loan, Income Tax Return, Credit card लेने और कभी कभी अपने Address के verification के लिए भी bank statement की आवश्यकता होती है।

Bank Statement Application In Hindi

सबसे पहले हम बचत Account Bank Statement ( Saving Account Bank Statement ) प्राप्त करने के लिए बैंक को एक application कैसे लिखा जाता है। और इसके बाद करंट अकाउंट ( Current Account Bank Statement ) यानि चालू खाते का बैंक Statement प्राप्त करने के लिए बैंक को Application – पत्र कैसे लिखा जाता है।

Bank Statement कैसे निकाले ?

किसी भी Bank Account का Statement दो तरीको से निकला जा सकता है |

1. Online Bank Statement
2. Offline Bank Statement

Online Bank Statement कैसे निकाले?

  • सर्वप्रथम अपने Net Banking के यूजर iD और पासवर्ड से Login करे |
  • Bank Account Detail पर जाये या Bank Statement वाले Option पर Click करे |
  • Date तक के Bank Statement की आवयशकता है उस Date को चुने |
  • Bank Statement दिखाए जाने के बाद Print वाले Option पर Click कर के Print out निकल ले |

Offline Bank Statement कैसे निकाले?

  • सर्वपर्थम आप अपने Bank की साखा में जाए |
  • हमारे द्वारा लिखे गए Bank Statementके लिए Application को लिखकर अपने साखा प्रबंधक महोदय के पास जमा करे |
  • Application जमा करने के बाद एक दो दिन के बाद अपने Bank का Statement प्राप्त कर ले साखा प्रबंधक महोदयआग्रह करे की आपका Bank Statementतत्काल प्रदान करने की किरपा करे |

Saving Account Bank Statements Application in Hindi

सेवा मे,

               श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

              स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अगर आपका बैंक अलग है तो बैंक का नाम लिखे )
              समस्तीपुर, बिहार ( अपने शहर का नाम, जिला व राज्य का नाम लिखे )
              विषय – बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु ।

महोदयजी,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रजनीश कुमार है ( रजनीश कुमार की जगह अपना नाम लिखे ) और मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बचत खाता संख्या 123456789 है ( अपनी खाता संख्या लिखे ) मुझे अपने इनकम टैक्स का भुगतान करना है। इस कारण मुझे अपने बैंक खाते के स्टेटमेंट की जरूरत है।

अत: आपसे निवेदन है की आप अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक मेरे बचत खाते के विवरण का प्रिन्ट निकालकर मुझे प्रदान करने की कृपा करे, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी                          

नाम – रजनीश कुमार              
खाता संख्या – 123456789    
दिनांक –                                  
हस्ताक्षर –                                
मोबाईल नंबर –                        

Current Account Bank Statements Application in Hindi

सेवा मे,

           श्रीमान शाखा प्रबंधक
           स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
           समस्तीपुर (बिहार)
          विषय – चालू खाता का बैंक विवरण प्राप्त करने हेतु ।

महोदयजी,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रजनीश कुमार है ( रजनीश कुमार की जगह पर अपना नाम लिखे ) और मैं आपका बैंक का पिछले 7 साल से खाताधारी हूँ, मेरा आपके बैंक मे चालू खाता है। मुझे लोन लेने के लिए पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे मेरे खाते के पिछले 6 महीनों के लेनदेन का विवरण प्रदान करने की कृपा करे, जिसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी                                                                                        

नाम – रजनीश कुमार (अपना नाम लिखे)                                              
अकाउंट नंबर – 000000000 (खाता संख्या लिखे)                            
दिनांक – (आवेदन पत्र लिखने के दिन की दिनांक लिखे )                      
मोबाईल नंबर – 123456789 (खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखे ) 

Bank Statement कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है

किसी भी प्रकार के खाते का bank statement हम दो तरीकों से प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका है net banking, अगर net banking का इस्तेमाल करना जानते है तो आप आसानी से कुछ ही समय मे online घर पर ही अपबे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है।

दूसरा तरीका है offline तरीके से बैंक खाते का स्टेटमेंट या अकाउंट का विवरण प्राप्त करने का आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा और एक बैंक statement के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक मेनेजर या बैंक कर्मचारी को देनी है। इसके बाद आप आसानी से बैंक से बैंक statement का प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।

Bank Statement क्या होता है

Bank Statement में आप के खाते के समस्त व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है. साधारण शब्दों में कहें तो आपके बैंक खाते के cash, cheque, demand draft, online, ATM, interest और अन्य व्यवहारों का लेखा-जोखा होता है।

जिसको हम अपनी सुविधानुसार बैंक से प्राप्त कर सकते हैं इसे offline और online दोनों माध्यम से हम प्राप्त कर सकते है।

Bank Statement के लिए एप्लीकेशन लिखे समय ध्यान देने योग्य बातें

  • application लिखते समय आपको किस समय से किस समय तक का Statement चाहिए इसका साफ तौर पर दिनांक लिखकर बताना चाहिए।
  • अपनी account number, name, mobile number, address इत्यादि भी प्रार्थना पत्र में लिखना बहुत आवश्यक है।
  • आपको statement print के माध्यम से चाहिए या फिर e-mail द्वारा इसका उल्लेख करना भी जरूरी होता है।

इन्हे भी पढ़े

 

Bank Statement Application In Hindi :- अगर आपने Bank Statement Application In Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको Bank Statement Application In Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Articalअच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे|

Bank Statement Application In Hindi FAQ

हिंदी में बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखे?

महाशय , सविनय निवेदन है कि मैं मोहम्मद ऐनैन हसन (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा पिछला नंबर गुम होजाने के कारन मै नया नंबर पंजीकरण करवाना चाहता हूँ| जिससे मै अपने खाता से सम्बंधित सभी लेन-देन की जानकारी घर बैठे जान सकू।

कैसे खाता बंद करने के आवेदन लिखने के लिए?

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन | Khata Band Karne Ke Liye Application. विषय :- खाता बंद कराने हेतु प्रार्थना पत्र। किसी आवश्यक कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि खाता बंद करने की कृपा करें जिसके लिए आपका सदा आभारी रहूंगा।

स्टेटमेंट का हिंदी क्या होता है?

एक संक्षिप्त बयान या रूपरेखा या सार।

एसबीआई का स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

मिस्ड कॉल: आप एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करके अपने मिनी स्टेटमेंट को तुरंत देख सकते हैं। रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल दें, आपको अपने मिनी स्टेटमेंट के साथ एक SMS प्राप्त होगा।

कैसे बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए?

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मुझे अपने खाते से सनलग्न मोबाइल नंबर को बदलना है क्योंकि वह मोबाइल नंबर मेरे एक रिस्तेदार के पास रहता है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से सनलग्न मोबाइल नंबर को बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

Leave a Reply