How to Download Corona Vaccine Certificate from Cowin PortalCOVID-19 Vaccination Certificate को Aarogya Setu ऐप या फिर CoWIN वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते है। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म को सरकार द्वारा Update किया जाता है।
How to Download COVID-19 Vaccine Certificate Online? COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे करें ऑनलाइन डाउनलोड?
ये रहा सही और पूरी जानकारी
जैसे की आप सब जानते है की कोरोना वायरस टीकाकरण पूरा होने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी कीया जाता है। जिसे आप आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu app) से और कोविड पोर्टल (www.cowin.gov.in) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
COVID-19 Vaccination Certificate उन लोगो को दिया जाता है, जिसने वैक्सिनेशन की पहली डोज़ प्राप्त कर ली है। और इस Certificate को आप लोग अपने Mobile Phone या Laptop से Download कर सकते है. Certificate COVID-19 के खिलाफ वैक्सिनेशन प्राप्त कर लेने के प्रमाण के रूप में काम आता है।
भारत में वैक्सिनेशन की दूसरी फेज़ चलाया जा रही है, और 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, भारत में फिलहाल वैक्सिनेशन की कमी की समस्या भी देखी जा रही है,
लेकिन जिन लोग ने Vaccine की पहली डोज़ प्राप्त कर ली है, वह online के माध्यम से Vaccination Certificate के रूप में Certificate को डाउनलोड कर सकता है। इस सर्टिफिकेशन को Aarogya Setu ऐप या फिर CoWIN वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
इन दोनों ही प्लेटफॉर्म को सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
How to download COVID-19 Corona Vaccine Certificate
आप लोग जानते होंगे की COVID-19 vaccine certificate केवल वही लोग Download कर सकते है, जिन्होंने वैक्सिनेशन की पहली डोज़ ली हो। भारत में COVID-19 के लिए दो प्रकार की वैक्सीन लगाई जा रही है,
एक भारत बायोटेक जोकि भारत के द्वारा बनाई गई है Covaxin और दूसरी एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई Covishield। आइए जानते हैं कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट।
आप में से कई लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए गए होंगे तो टिका लगाने से पहले Regestration करना होता है और उस में आपका Mobile Number माँगा जाता है ताकि उस Mobile Number के जरिये आप आपने COVID-19 vaccine certificate Download कर सके।
और जब आपका Regestration प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप को टिका लगाया जाता है और टिका लगाने के बाद आपके Mobile Number पर एक SMS जाता है और उसी SMS में certificate Download करने का लिंक मिलता है।
- certificate Download करने के लिए आप सबसे पहले आपने Mobile में SMS को चेक करे
- फिर उस SMS में आपको एक link मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- और आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट पर जाने के बाद अपना 10 अंको वाला मोबाइल नंबर एंटर करें ध्यान रहे की जो Number आपने Regestration के टाइम दिया था वही नंबर देना है और फोन पर OTP प्राप्त करें।
- एक बार login करने के बाद आपको सभी रजिस्टर मेंबर्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिन्होंने मोबाइल के जरिए registered कराया है। जिन लोगों ने दोनों डोज़ ले लिए हैं, वह green colored के प्लास्टर किए गए बैनर ‘Vaccinated’ में दिखेंगे।
- अब आपको दायीं ओर स्थित ‘Certificate’ बटन पर click करना है। इस पर click करके certificate का pdf नई टैब या विंडो में ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप download बटन पर click करके इस pdf को अपने mobile phone या फिर desktop पर सेव कर सकते हैं।
-इसके अलावा आप Aarogya Set पर भी जाकर ‘Certificate’ को download कर सकते हैं, इसके लिए आपको CoWIN टैब पर जाकर Vaccination Certificate पर click करना होगा।
इसके बाद आपको Reference ID इंटर करनी होगी, जो लिस्ट में registered मेंबर्स के नाम के ठीक आगे CoWIN पोर्टल पर पाई जा सकती है। अब ‘Get Certificate’ पर click करके ‘Download PDF’ बटन प्रेस करके आप ये Certificate प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- धमनी और शिरा में अंतर Difference Between Arterie And Vein
- ALU Full Form in Hindi ALU फुल फॉर्म की सम्पूर्ण जानकारी
- Bacteria in Hindi बैक्टीरिया क्या है, प्रकार, खोज, संरचना
- LPG Full Form in Hindi एलपीजी का फुल फॉर्म
- लेंस किसे कहते है प्रकार, क्षमता दोष Lens kise kahte hai
दोस्तों उम्मीद करता हु की हमारा यह पोस्ट जो की How to Download Corona Vaccine Certificate from Cowin की सम्पर्ण जानकारी हिंदी में बताए गए है
जो आपको बहुत अच्छे से समझ में आइ होगी तो हमारा यह पोस्ट दोस्तों में फेसबुक पर शेयर करे और ऐसी तरह के नए नए जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पढ़े और इनसे जुड़े हुए सवाल को हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते है
दोस्तों आपको यह आर्टिकल How to Download Corona Vaccine Certificate from Cowin पसन्द आया होगा।आप इसे शेयर करके अपने दोस्तों को भी पढ़ाये।