हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग examenglishhindi.com में दोस्तोंआज के आर्टिकल में हम जानेगे की E-Shram Card Benefits in Hindi | ई श्रम कार्ड के फायदे | ई श्रम कार्ड के फायदे, E-Shram Card क्या है, कौन EShram Card नहीं बनवा सकता है ?, ई श्रम योजना क्या है ? ई श्रम पात्रता एवं मापदंड, ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए दोस्तों सुरु करते है –
हमारे देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन योजनाओं को चलाने का उद्देश्य इन जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का होता है।
किसी योजना में लोगों को आर्थिक रूप से उनके बैंक खाते में मदद दी जाती है, तो किसी में उन्हें रोजगार और किसी योजना में उन्हें बीमा कवर जैसी अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
वहीं, इसी कड़ी में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत के असंगठित गरीब मजदूर परिवारों के लिए ई-श्रम योजना 2022 का शुभारंभ किया गया।
इसमें लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके जरिए उन्हें मदद दी जाएगी। लेकिन लोगों को इस कार्ड के फायदों के बारे में शायद नहीं पता।
ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस ई-श्रम कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं, जो आपको ये कार्ड बनाने के बाद मिल सकते हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में
ई-श्रम कार्ड क्या है ? (What is E-Shram Card)
हमारे देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन योजनाओं को चलाने का उद्देश्य इन जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का होता है। E-Shram Card एक ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा , वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटाबेस रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी ।
E-Shram Card के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा । असंगठित क्षेत्र के कामगारों का मतलब यह होता है की काम करने के लिए सैलरी नहीं मिलती जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते है |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
सरकार का नाम | भारत सरकार |
पोर्टल का नाम | ई-श्रम पोर्टल |
लाभार्थी | भारतीय श्रमिक |
भत्ता राशि | 1000 रुपया |
वर्ष | 2022 |
लेवल | राष्ट्रीय स्तर |
श्रेणी | Sarkari Yojana |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
स्थान | भारत |
ऑफिशियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-
- छोटे और सीमांत किसान
- एकृषि मजदूर
- चमड़े के कर्मचारी
- बुनकरों
- बढ़ाई
- नमक कार्यकर्ता
- शेरक्रॉपर्स
- मछुआरे
- पशुपालन में लगे लोग
- बीड़ी रोलिंग
- लेवलिंग और पैकिंग
- भवन और निर्माण श्रमिक
- ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
- आरा मिल में काम करने वाले
ई-श्रम कार्ड के लाभ (E-Shram Card Benefits in Hindi)
ई-श्रम कार्ड की महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार है –
- सरकार द्वारा प्रतिमाह श्रमिकों के बैंक खाते (Bank Account) में 1000 रुपया भेजेगा।
- government की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं (Important Welfare Schemes) का लाभ मिलेगा।
- गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा दिया जायेगा |
- मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि (Funds) प्रदान किया जावेगा।
- बच्चे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा।
- केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का सीधा लाभ मिलेगा।
- ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
- सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा।
- भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है।
- स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता मिलेगा।
E-Shram Card का रजिस्ट्रेशन और कितना लगेगा पैसा?
E-Shram Card का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उनकी उम्र 16 से 59 कि हो तभी रजिस्ट्रेशन करा सकते है | रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप खुद eshram.gov.in के जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर करा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से नि:शुल्क है। कामगारों को पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
कॉमन सर्विस सेंटर से E-Shram Card बनवाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Common Service Center पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप E-Shram Card बनवाना चाहते हैं ।
Common Service Center संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका Aadhar Card Number पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका Address इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
Documents के रूप में आप से कुछ Documents की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र (Business Certificate), आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (Education Certificate) (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक Documents है)
Common Service Center Operator ( CSC VLE) के द्वारा आप का Registered E Shram Portal पर Online के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको E-Shram Card उसी वक्त Download करके दे दी जाएगी ।
Operator के द्वारा आपको E-Shram Card a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
यदि आप E-Shram Card Color में Aadhar Card की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Common Service Center Operator को अलग से भुगतान करना होगा ।
किन दस्तावेजों (documents) की पड़ेगी जरूरत
E-Shram Card का रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जो इस प्रकार है –
1. अनिवार्य दस्तावेज
- वर्कर्स को नाम
- पेशा
- पता
- ओटीपी
- फिंगरप्रिंट
- आंख की पुतली
- आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ईकेवाईसी
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर
यदि किसी कामगार के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
2. ऐच्छिक दस्तावेज
- शिक्षा का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- कौशल प्रमाण पत्र
ई-श्रम कार्ड पात्रता एवं मापदंड (E-Shram Card Eligibility Criteria)
ई-श्रम कार्ड के लिए बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-
- आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
- आवेदनकर्ता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।
- आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें (How To Check E-Shram Card Money)
अगर आप ई-श्रम कार्ड के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो ई-श्रम कार्ड की पहली किस्त आपके बैंक खाता में शासन द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया है।
ई-श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के निम्ननलिखित तरीके दिए गए है –
- Passbook की Entry करा कर।
- Google Pay, Paytm, Wallet के जरिए भी आप अपने Balance की जांच कर सकते हैं।।
- Bank के Toll Free Number से आप अपने Account की जानकारी ले सकते हैं।।
- अपने Bank Account से Link Mobile Number की Message जांच कर सकते हैं।
- जिस Bank में आपका Account है, वहां जाकर Check कर सकते हैं।
कौन नहीं ले सकता ई-श्रम कार्ड (Who Cannot Take E-Shram Card)
ई-श्रम कार्ड केवल असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। लेकिन जिनके पास EPFO या ESIC के मेंबर, E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।
कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार (home-based worker), सेल्फ इंप्लॉइड कामगार (self-employed worker) या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ESIC या EPFO का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है और जिनके पास ये सब है वो सदस्य ई-श्रम कार्ड का लाभ नहीं उठा सकते है |
E-Shram Card में कितने पैसे आ रहे हैं?
UP के CM योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रमिकों को मदद प्रदान करते हुए पैसा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी श्रमिकों को 4 माह तक 500 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। अभी श्रमिकों के बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की दो किस्त भेजी जानी है, जिसमें पहली किस्त भेज दी गई है।
E-Shram Card की शुरुआत कब से हुई?
E-Shram Card Benefits in Hindi ई-श्रम पोर्टल पर अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस बनाया जा रहा है, जिससे government को उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने में मदद मिलेगी। ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को हुई थी।
E-Shram Card लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
UP श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करें। इसके बाद श्रमिकों की सूची के विकल्प को चुने। उसके बाद शहरी क्षेत्र के नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्र के विकास खंड को चुने और सभी जानकारी भरें। आपकी जानकारी सही होने पर UP श्रमिक कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।
E-Shram Card की पहली किस्त कब आएगी?
E-Shram Card Benefits in Hindi जैसा कि हम पहले से ही ई श्रम कार्ड योजना से अवगत हैं कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा अगस्त 2021 को शुरू की गई थी। इस योजना में लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा प्रदान किया जाएगा और आंशिक रूप से विकलांग लोगों को भी घटना के बाद 1 लाख रुपये मिलेंगे।
E-Shram Card से पेंशन कैसे बनाएं?
”लाभार्थी”पंजीकृत निर्माण श्रमिक 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के 03 माह पूर्व अपने स्थायी निवास के जनपद में अपना आवेदन/पेंशन प्रार्थना-पत्र स्थानीय श्रम कार्यालय/तहसील/विकास खण्ड में प्रस्तुत कर सकेगा परन्तु यदि उसके उपरान्त भी आवेदन करता है तो विलम्ब से छूट देने का अधिकार स्वीकृतिकर्ता समिति को होगा।
E-Shram Card कैसे चेक करें उत्तर प्रदेश?
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करें। इसके बाद मेनू में पंजीयन की स्थिति के विकल्प को चुने। फिर पंजीयन संख्या और मोबाइल नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अगर आपका लेबर कार्ड बना होगा तो आप स्टेटस चेक कर सकते हो।
इन्हे भी पढ़े
- Jharkhand Petrol Subsidy Apply Online 2022 झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना
- स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या है What Is State Specific Id In Hindi
- Bank Statement Application In Hindi बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन
- जानें भारत का पहला सौर राजमार्ग कहां बनेगा और इसके क्या फायदे होंगे
- GPU क्या है GPU और CPU में अंतर GPU vs CPU in Hindi
E-Shram Card Benefits in Hindi :- अगर आपने E-Shram Card Benefits in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको E-Shram Card Benefits in Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे E-Shram Card Benefits in Hindi
E-Shram Card in Hindi FAQ
ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें?
Google में www.eshram.gov.inटाइप करें।
“ई-श्रम पर पंजीकरण करें” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको एक नए पेज register.eshram.gov.in पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
श्रम सुविधा पोर्टल का क्या लाभ है?
यह पोर्टल विभिन्न श्रम कानूनों के एक स्थान पर श्रम निरीक्षण और उसके प्रवर्तन की समेकित जानकारी की रिपोर्टिंग में आसानी की सुविधा प्रदान करता है। यह रिपोर्टिंग की सुविधा, श्रम निरीक्षण में पारदर्शिता और प्रमुख प्रदर्शन सूचकांकों के आधार पर श्रम निरीक्षण की निगरानी में वृद्धि करेगा
क्या ESHRAM कार्ड की कुछ वैधता है?
नहीं, यह जीवन भर के लिए मान्य है, एक बार जब आप कार्ड बना लेते हैं, तो आपको भविष्य में फिर से कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं होगी।
यदि कर्मचारी आयकर का भुगतान नहीं कर रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है, तो क्या वह यूएएन कार्ड के लिए योग्य है?
हां, यदि आप केवल आयकर दाता नहीं हैं तो आपने अपना रिटर्न दाखिल किया है तो भी आप इस योजना के तहत लाभार्थी हो सकते हैं।
E-Shram Card कैसे चेक करें Jharkhand?
झारखण्ड लेबर कार्ड आप shramadhan.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके मात्र 2 मिनट में चेक कर सकते है.