हेलो दोस्तों आज हम पढ़ेंगे की पारिस्थितिक अनुक्रमण की परिभाषा क्या है ? Ecological Succession In Hindi, पारिस्थितिक अनुक्रमण के प्रकार (Type of Ecological Succession), प्राथमिक और द्वितीयक अनुक्रमण में अंतर, पादपों में पारिस्थितिक अनुक्रमण (Ecological Succession in Plants), अनुक्रमण की अवस्थाएं (Indexing Stages) तो आइये सुरु करते है की Ecological Succession In Hindi क्या है ?
पारिस्थितिक अनुक्रमण (Ecological Succession In Hindi)
वातावरण में परिवर्तन के कारण पहले से मौजूद जीवो के स्थान पर नए जीव आ जाते हैं (यानि नया जिव जनम लेता है ) व नया समुदाय स्थापित हो जाता है , इसे Ecological Succession कहते हैं |
Succession एक दीर्घकालीन क्रिया है जिसके अंतिम चरण में एक स्थाई या चरम समुदाय स्थापित होता है |
समुदाय का संपूर्ण क्रम जो दिए हुए क्षेत्र में परिवर्तित होता है उसे क्रमक कहते हैं | तथा परिवर्तनशील समुदायों को क्रमकी चरण या क्रमकी समुदाय कहते हैं |
पारिस्थितिक अनुक्रमण के प्रकार
( Type of Ecological Succession)
पारिस्थितिक अनुक्रमण निम्न दो प्रकार का होता है
1. प्राथमिक अनुक्रमण (Primary Sequencing)
2. द्वितीयक अनुक्रमण (Secondary sequencing)
1. प्राथमिक अनुक्रमण (Primary Sequencing)
प्राथमिक अनुक्रमण ऐसे क्षेत्र में स्थापित होता है जहां पहले कोई जीव समुदाय नहीं था जो जीवनरहित होते हैं यह अनुक्रमण किसी भी क्षेत्र में शुरू हो सकता है जैसे ज्वालामुखी के फटने के बाद उसका लावा ठंडा होने पर , नग्न चट्टानों पर , या नए बने तालाब पर नया पादप समुदाय आदि क्षेत्रों में प्राथमिक अनुक्रमण प्रारंभ होता है।
इसलिये सर्वप्रथम इन चट्टानों पर लाइकेन,मॉस,बैक्टीरिया या सूक्ष्मजीव आदि के द्वारा जीवन प्रारंभ होता है इसे प्राकृतिक अनुक्रमण कहते हैं इसी अनुक्रमण में हजारों लाखो वर्ष लग सकते हैं |
2. द्वितीयक अनुक्रमण (Secondary Sequencing)
Secondary Sequencing उन क्षेत्रों या स्थान में शुरू होता है जहां जिन क्षेत्रों में पहले जैविक समुदाय का विकास हो चुका था लेकिन बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय आपदाओं आशिंक रूप से नष्ट हो गए और उन क्षेत्रों में पुनः जैविक समुदाय का विकास हो तो उसे हम Secondary Sequencing कहते है
प्राथमिक और द्वितीयक अनुक्रमण में अंतर
प्राथमिक अनुक्रमण | द्वितीयक अनुक्रमण |
प्राथमिक अनुक्रमण दीर्घकालिक होता है | द्वितीयक अनुक्रमण में प्रथम की अपेक्षाकृत कम समय लगता है। |
प्राथमिक अनुक्रमण जीवनरहित क्षेत्रो से प्रारम्भ होता है | द्वितीयक में पहले जीवन के विनाश के बाद प्रारंभ होता है। |
प्राथमिक में प्रारंभ में humus अनुपस्थित होता है क्योंकि वहां मृदा नही होती | द्वितीयक में humus उपस्थित होता है क्योंकि ये पहले के जैविक समुदाय के अवशेष एवं अपघटन से प्रारंभ होता है। |
प्राथमिक अनुक्रमण में प्रारंभ में वातावरण प्रतिकूल होता है | द्वितीयक में प्रारंभ से वातावरण अनुकूल होता है। |
पादपों में पारिस्थितिक अनुक्रमण
(Ecological Succession in Plants)
आवास की प्रकृति के आधार पर पादप अनुक्रमण निम्नलिखित प्रकार के होते हैं
(A) जलारंधी अथवा जल क्रमक
(B) शुष्कतारंधी अथवा मरू क्रमक
(A) जलारंधी अथवा जल क्रमक
इस अनुक्रमण की शुरूआत जल में होता है अतः जल आरंभी अनुक्रमण कहलाता है जैसे- तालाब,झील ,छिछले जलीय भागों में संपन्न होने वाले अनुक्रमण।
(B) शुष्कतारंधी अथवा मरू क्रमक
जल की कमी वाले स्थानों पर होने वाले अनुक्रमण को शुष्कतारंधी अनुक्रमण कहते हैं | उदाहरण – लाइकेन नग्न चट्टानों पर प्राथमिक अनुक्रमण करती है और विभिन्न प्रकार के अमलो का स्त्राव कर चट्टानों का अपरदन कर उन्हें मिट्टी में बदल देती है , मृदा की इस पतली भारत में छोटे पौधे जैसे ब्रायोफाइट्स उग जाते हैं , समय के साथ इनका स्थान बड़े पौधे ग्रहण करते हैं और अंत में एक स्थिर चरम अवस्था पर एक 1 समुदाय स्थाई हो जाता है |
अनुक्रमण की अवस्थाएं (Indexing Stages)
1.न्यूडेशन (Nudation) – प्रारंभ में वनस्पतिरहित क्षेत्र की अवस्था होती है।
2. प्रवासन (Migration) – इसमें बाह्य जातियों का आगमन होता है।
3. आस्थापन (Establishment) – बीजों एवं फ़लो का अंकुरण होता है
4. प्रतिस्पर्धा (Competition) – पेड़ पौधों में विकास के लिये प्रतिस्पर्धा होती है
5. प्रतिक्रिया (Reaction) -जैव एवं अजैव तत्वों के बीच प्रतिक्रिया होने से जैविक समुदाय तेजी से विकसित होने लगता है।
6.स्थिरीकरण (Stabilization) – इसमें चरम समुदाय का विकास होता है।
इन्हे भी पढ़े
- अंतर्द्रव्यी जालिका क्या है ? What is Endoplasmic Reticulum in Hindi
- स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या है What Is State Specific Id In Hindi
- CV Full Form in Hindi Resume और CV मे क्या फर्क होता है
- UPI Full Form in Hindi UPI क्या है और कैसे काम करता है
- CTC Full Form in Hindi CTC और सैलरी के बीच अंतर CTC क्या है
अगर आपने Ecological Succession In Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको Ecological Succession In Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
1 thought on “पारिस्थितिक अनुक्रमण की परिभाषा क्या है ? | Ecological Succession In Hindi”