Hello Friends आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Examenglishhindi.Com में आज के इस Article में हम पढ़ेंगे की चेहरे से अनचाहे बालों को कैसे हटाए | Facial Hair Removal Tips in Hindi अनचाहे बालों को कैसे हटाए जो हाथ, पैर, कमर या चेहरे पर होते है जिससे उसकी खूबसूरती पर फर्क पड़ता है| हर लड़की के लिए खूबसूरती मायने रखती है, जिसके कारण हमारा confidence काम हो जाता है यह स्वास्थ पर प्रभाव नहीं डालते है
बच्चों की स्किन हम देखते है तो यही सोचते है कि काश हमें जीवन भर ऐसी ही स्किन मिले| सुंदर , सॉफ्ट, मलाई के सामान चिकनी स्किन को हर कोई छुना चाहता है और उसकी और आकर्षित होता है|
बाजार में आजकल इन अनचाहे बाल को हटाने के लिए बहुत सी दवाइयां और क्रीम उपलब्ध है, जिससे हम समझ सकते है कि ज्यादातर लोग अनचाहे बाल से परेशान है और इन क्रीम का उपयोग करते है| जिसके लिए वो थ्रेडिंग, ब्लीच, क्रीम या अन्य उपाय का सहारा लेती है।
हाथ और पैरों के हेयर रिमूव करने के लिए हमेशा पार्लर जाना आसान नहीं होता। इसमें पैसों के अलावा टाइम भी ज्यादा खर्च होता है। ऐसे में आप घरेलू उपायों से भी हाथ और पैरों के बाल हटा सकते हैं।
आयुर्वेदिक ग्रंथों में अनचाहे बालों को हटाने के लिए कई असरदार उपाय बताए गए हैं। आप इन उपाय का प्रयोग कर चेहरे पर से बाल हटा सकती हैं। आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन-कौन से हैं।
अनचाहे बाल हटाने का तरीका जानने से पहले जानिए कि ये किस कारण से होते हैं। तो चलिए शुरू करते है – Facial Hair Removal Tips in Hindi
महिलाओ के चेहरे पर घने बाल होने के कारण (Causes of Thick Facial Hair in Women in Hindi)
चेहरे पर बाल होने के मुख्यतः अनुवांशिक और हार्मोनल असंतुलन ही कारण होते हैं, लेकिन इसके अलावा ये भी अन्य कारण हो सकते हैं-
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome)
इसमें महिला के Ovaries में Male Hormones का ज्यादा उत्पादन होने लगता है। साथ ही इस समस्या में महिला के Ovaries में कुछ Cysts बनने लगती हैं। PCOS का एक लक्षण चेहरे पर अनचाहे बाल आना भी है। यह इनके सबसे आम कारणों में से एक है।
एड्रेनल ग्लैंड का कैंसर (Adrenal Gland Cancer)
ये Two Triangular Glands होते हैं, जो Kidney के ऊपर मौजूद होते हैं। इनमें Cancer या Tumor होने के कारण महिलाओं में चेहरे पर अधिक बाल आने की समस्या हो सकती है।
अंडाशय का कैंसर (Ovarian Cancer)
अंडाशय में Cancer या Tumor की समस्या होने पर भी महिलाओं को चेहरे पर घने और अनचाहे बाल की समस्या हो सकती है।
कुशिंग सिंड्रोम (Cushing’s Syndrome)
इस समस्या में शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। यह समस्या इस हार्मोन से युक्त दवाइयों का अधिक सेवन करने से हो सकती है। ये दवाइयां अस्थमा, त्वचा की सूजन, कैंसर, आंत्र रोग, जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी बीमारियों का उपचार करने के लिए उपयोग की जाती हैं। महिलाओं में कुशिंग सिंड्रोम का एक लक्षण चेहरे पर अधिक बाल आना भी है।
कुछ दवाइयां (Certain Medicines)
कुछ प्रकार की दवाइयों का सेवन भी महिलाओं के चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल आने का कारण बन सकती हैं। इन दवाइयों में ग्लुकोकॉर्टिकोइड (Glucocorticoids), साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine), मिनोक्सिडिल (Minoxidil) व फिनायटोइन (Phenytoin) आदि शामिल हैं।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से चेहरे पर बाल हो सकते हैं-
- इसका उपयोग बालों को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
- मिनॉक्सिडिल (Minoxidil)
- यह टेस्टोस्टोरोन (Testosterone) का कृत्रिम रूपांतर है।
- एनाबॉलिक स्टेरॉइड (Anabolic Steroids)
- टेस्टोस्टोरोन की कमी होने पर इसका इस्तेमाल होता है।
- टेस्टोस्टेरोन (Testosterone)
- यह एक इम्यूनोसप्रीसेंट (Immunosuppressant) दवा है, जो अक्सर अंग प्रत्यारोपण से पहले प्रयोग किया जाता है।
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosprine)
आनुवांशिक (Genetic)
यह समस्या अनुवांशिक कारणों से जुड़ी हो सकती है। परिवार के सदस्य यानी माँ, बहन अनचाहे बालों (anchahe baal) की समस्या से ग्रस्त होने के कारण भी यह बीमारी अगली वाली पीढ़ी को भी हो सकती है।
हार्मोनल असंतुलन
महिलाओं में मेल हार्मोन का अधिक मात्रा में होना चेहरे पर अधिक बाल (अतिरोमता) का कारण बनता है। पीसीओ (PCO) हार्मोनल असंतुलन का सबसे बड़ा कारण है।
- अध्ययन करने के दौरान ध्यान बढ़ाने वाली दवा।
- लम्बाई बढ़ाने वाली दवा।
- नींद भगाने वाली दवा।
- नींद लाने वाली दवा।
- रोम छिद्रों की संवेदनशीलता
हर्सुटिज्म (Hirusutism) का दूसरा कारण बालों के रोम छिद्रों की एण्ड्रोजन (Androgen) के प्रति संवेदनशीलता बढ़ना है।
अधिवृक्क ग्रन्थि विकार (Adrenal Gland)
ये ग्रन्थियां गुर्दे के उपर स्थित रहती हैं। इनका मुख्य कार्य तनाव की स्थिति में हार्मोन निकालना है। ये ग्रन्थियाँ शरीर में सोडियम के नियंत्रण के लिए एल्डोस्टीरॉन (Aldosterone) नाम का हार्मोन उत्पन्न करते हैं, और एपिनेफ्राइन (Epinephrine) नाम के हार्मोन को बनाते हैं,
ये अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland) विकार के लक्षण हैंः-
- उच्च रक्तचाप
- सिर दर्द
- हड्डी और मांसपेशियों की कमजोरी
- उच्च या निम्न ब्लड शुगर लेवल
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Facial Hair Problem in Hindi)
निचे आपको अनचाहे बाल हटाने के घरेलु नुस्खे Facial Hair Removal Tips और उपाय बताये गए है|
पपीता से चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति (Papaya Home Remedies for Remove Facial Hair in Hindi)
Facial Hair Removal Tips पपीता में पैपैन एंजाइम (Papain enzymes) होता है, जो बालों को बढ़ने से रोकता है। इसका उपयोग करने से आपके बालों का बढ़ना कम हो जाता है, और वे जल्दी दिखाई नहीं पड़ते। पपीता संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके उपयोग से आप हमेशा के लिए इस समस्या से निजात (anchahe baal hatana) पा सकते हैं।
आज पपीता से अनचाहे बाल हटाने के 2 तरीके बताउंगी| जिसका उपयोग कर आप हमेशा के लिए इस समस्या से निजात पा सकते है|
पहला तरीका –
इसके लिए आपको चाहिए 1-2 tbsp पपीता और हल्दी पाउडर ½ tsp| सबसे पहले पपीता को छील कर मिक्स्क्सी में पीस लें| अब इस पेस्ट हल्दी मिलाएं| इस पेस्ट को 15 min के लिए फेस और गर्दन में अच्छे से लगायें| अब पानी से धो लें| इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार करें|
दूसरा तरीका –
1 tbsp पेस्ट , ¼ tsp हल्दी पाउडर, ¼ tsp बेसन, 4 tbsp एलो वेरा gel, 2 tbsp सरसों तेल| सभी चीजों को अच्छे से मिला लें| अब इस पेस्ट को अपने शरीर में जहाँ बाल है वहां पर लगायें| पेस्ट को हमेशा बालों की ग्रोथ जैसी है उसके उल्टे डायरेक्शन में लगायें| अब 15-20 के लिए इसे सूखने छोड़ दें| अब एक साफ़ कपड़ा ले और जिस तरीके से पेस्ट लगाया था उसी डायरेक्शन में कपडे से पेस्ट साफ़ करे|
अब ओलिव आयल या कोई moisturizer से स्किन की मसाज करें| इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3 बार करें और कम से कम 3 महीने तक लगातार करें|
चेहरे के अनचाहे बाल हटाएं एलोवेरा और सरसों तेल से (Aloe Vera and Mustard Oil: Home Remedies for Facial Hair Removal in Hindi)
Facial Hair Removal Tips 1 टी-स्पून पेस्ट, 1/4 टी-स्पून बेसन, 4 टी-स्पून एलोवेरा जेल और 2 टी-स्पून सरसों तेल लें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को अपने शरीर में जहा-जहां बाल हैं, वहां लगायें। पेस्ट को बालों की ग्रोथ से उल्टी ओर लगायें।
15-20 मिनट के लिए सूखने दें। पेस्ट निकलने के बाद पानी से धो लें। अब ओलिव ऑयल मॉइस्चराइजर (Olive oil Moisturizer) से त्वचा की मसाज करें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3 बार करें। इसे कम से कम 3 महीने तक लगातार करें।
अनचाहे बाल को हटाने के लिए हल्दी का उपयोग (Turmeric: Home Remedy for Facial Hair in Hindi)
Facial Hair Removal Tips भारत में हल्दी का उपयोग खूबसूरती निखारने के लिए सदियों से होते आ रहा है| हल्दी एक anticeptic की तरह उपयोग होती है| किसी कटे घाव में भी हम हल्दी लगाते है| हल्दी में बालों को बढ़ने से रोकने की भी क्षमता होती है| यह अनचाहे बाल हटाने के घरेलु नुस्खे और उपाय का बहुत आसान तरीका है|
हल्दी 1-2 टी-स्पून लें और पानी या दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। पेस्ट इतना गीला रखें कि वह आपके फेस पर आसानी से लग जाये। लगाने के बाद 15-20 मिनट तक सूखने दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है।
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेसन और ओट्स का प्रयोग (Besan and Oats: Home Remedies for Facial Hair Problem in Hindi)
ज्यादा बालों को हटाने के लिए बेसन और ओट्स को दूध के साथ मिलाकर लगाएं। यह चेहरे के अनचाहे को हटाने में मदद करता है।
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाएं मकई से (Corn: Home Remedy for Hair on Face Problem in Hindi)
Facial Hair Removal Tips 1/2 कप मक्के का आटा, 1/2 कप दूध, 1 टी-स्पून हल्दी पाउडर, 1 टी-स्पून मलाई लें। सभी सामग्रियों को मिलाकर एक मुलायम पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को शरीर में जहाँ-जहाँ बाल हैं, वहाँ लगायें, और 1/2 घण्टे के लिए छोड़ दें। हल्के हाथों से मसाज करें। अगर पेस्ट सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें।
चेहरे से अनचाहे बाल हटाएं नींबू और शक्कर से (Lemon and Sugar: Home Remedies for Facial Hair Problem in Hindi)
2 टी-स्पून शक्कर, 2 टी-स्पून नीम्बू का रस, 5-6 चम्मच पानी लें। सभी को अच्छे से मिला लें। शक्कर को घुलने ना दें। इसे त्वचा पर लगायें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। त्वचा की मसाज करते हुए पेस्ट साफ करें 2-3 हफ्ते करते रहें।
अनचाहे बाल को हटाने के लिए अश्वगन्धा का उपयोग (Ashwagandha: Home Remedy for Hair on Face Problem in Hindi)
Facial Hair Removal Tips यह आयुर्वेदिक औषधि है। इसको लेने मात्र से तनाव और थकान खत्म होता है। यह हार्मोन के असंतुलन को भी संतुलित करता है। आपको 5 ग्राम अश्वगन्धा चूर्ण को दूध के साथ लेना चाहिए।
चेहरे से अनचाहे बालों को हटाए तुलसी (Tulsi: Home Remedy for Hair on Face Problem in Hindi)
यह शरीर के कोर्टिसोल के स्तर को स्थिर रखती है। अगर कोर्टिसोल का लेवल बढ़ जाता है तो हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं। इसकी कुछ पत्तियाँ चबाने मात्र से ही हार्मोनल के असंतुलन की समस्या ठीक हो जाती है।
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के दौरान आपका खान-पान (Your Diet in Facial Hair Problem)
चेहरे के बाल हटाने के उपाय में एक संतुलित जीवनशैली जीना अनिवार्य है। चेहरे पर बाल आने का मुख्य कारण हार्मोनल असंतुलन है, और हार्मोनल अंसतुलन का मुख्य कारण तनाव है। इन बातों का पालन करना चाहिएः-
- पानी का उपयोग करें
- मेवे का प्रयोग करें
- खाने में हरी साग-सब्जी का सेवन करें
अनचाहे बाल हटाने के दौरान आपकी जीवनशैली (Your Lifestyle in Facial Hair Problem)
चेहरे के बाल हटाने के लिए आपकी जीवनशैली ऐसी होनी चाहिएः-
रात में पूरी नींद लें
Facial Hair Removal Tips प्रत्येक व्यक्ति को रात की नींद पूरी लेनी चाहिए। इससे मानसिक तनाव दूर हो जाता है, और हार्मोन का असंतुलन ठीक हो जाता है। इसलिए रोजाना 8 घण्टे की नींद अवश्य लें।
रोजाना व्यायाम और मेडिटेशन करें
व्यायाम, मेडिटेशन शरीर और मस्तिष्क के विकार को हटाने में काफी मददगार साबित होते हैं। इससे ना सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि हार्मोनल संतुलन भी बना रहता है।
लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं?
प्यूबर्टी और मासिक धर्म से लेकर गर्भावस्था और रजोनिवृत्ति तक विभिन्न कारणों से हार्मोनल परिवर्तन हो सकते हैं। इन परिवर्तनों से आपके शरीर में कहीं भी बाल बढ़ सकते हैं, जिसमें आपके स्तन भी शामिल हैं।
लड़कियां बाल कैसे निकालते हैं?
- Hair Wax
- Applicator
- Threading
- Plucking
- Laser Technology
- Electrolysis Method
- Hair Removal Cream
- Hair Removing Soap
नीचे के बाल कैसे साफ करें घरेलू उपाय?
- एक साफ रेजर का प्रयोग करें
- शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें
- बालों को मुलायम बनाने के लिए शॉवर लें
- पहले लंबे बालों को हटाएं
- पर्याप्त समय लें
- इस क्षेत्र का रखें ध्यान
- लाइट, जेंटल स्ट्रोक्स से शेव करें
- अपने ब्लेड को धोते रहें
बाल कौन से दिन कटवाने चाहिए?
इसे असामयिक मृत्यु का कारक माना जाता है. बुधवार (Wednesday) का दिन नाखून और बाल कटवाने के लिए शुभ होता है. इससे धन धान्य बढ़ता है और खुशहाली बनी रहती है. गुरुवार- गुरुवार (Thursday) के दिन बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से से धन लक्ष्मी और संपत्ति का नुकसान होता है.
इन्हे भी पढ़े
- जैव विविधता किसे कहते है What is Biodiversity
- What is PPF Account योग्यता ब्याज़ दर फायदा
- सिविल इंजीनियरिंग कैसे करें और इसके फायदे What is Civil Engineering
- भाषा के कितने भेद होते हैं विशेषताएँ व महत्व Bhasha Kise Kehte Hai
- How to get Paytm BC Point Get Benefits 2022
- PDA Full Form in Hindi पीडीए क्या होता है पीडीए की विशेषताएं
- शैवाल क्या है What is Algae in Hindi Classification Examples
- ICSE Full Form in Hindi आईसीएसई क्या है और क्या कार्य करती है
- WIFI Full Form in Hindi वाई फाई का फुल फॉर्म क्या होता है
- Directions Name In Hindi And English दिशाओं के नाम हिंदी में
Facial Hair Removal Tips :- अगर आपने Facial Hair Removal Tips को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको Facial Hair Removal Tips अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे Facial Hair Removal Tips
Facial Hair Removal Tips FAQ
पहली बार चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं?
पहली बार चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवा सकते हैं।
क्या चेहरे के बाल हटाने से वो अगली बार ज्यादा आते हैं?
जी नहीं, यह सिर्फ एक मिथक है और सही तकनीक अपनाने से ऐसा नहीं होता। हां, अगर आप पुरुषों का रेजर अपना रहे हैं, तो ऐसा हो सकता है।
चेहरे के बालों को हटाने में कितना समय लगता है?
यह छोटी-सी प्रक्रिया होती है और 30 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है।
क्या मैं अपने चेहरे के बाल हटाने के लिए ट्रिमर का उपयोग कर सकती हैं?
जी हां, आजकल कंपनियां महिलाओं के लिए खास ट्रिमर बनाने लगी हैं, जिसका उपयोग शरीर के विभिन्न अंगों के बाल हटाने के लिए किया जा सकता है।
स्थाई रूप से एक दिन में चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का तरीका क्या है?
अभी तक ऐसे कोई तकनीक नहीं आई है, जिससे एक दिन में चेहरे के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।
2 thoughts on “चेहरे से अनचाहे बालों को कैसे हटाए | Facial Hair Removal Tips in Hindi”