GPU क्या है? GPU और CPU में अंतर | GPU vs CPU in Hindi

हैल्लो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग examenglishhindi.com में जिसमे आज हम पढ़ेंगे की GPU क्या है? GPU और CPU में अंतर | GPU vs CPU in Hindi क्या है | आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसका नाम Computer होता है जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते है | Computer बहुत सारे Parts से मिलकर बना होता है |

जिस Computer Screen को हम देखते है वो Monitor कहलाता है, इसमें Keyboard होता है जिसका इस्तेमाल हम Computer Screen पर कुछ भी लिखने में करते है | और इसमें Computer के screen पर किसी भी icon select करने के लिए Mouse का Use करते है | CPU जिसे computer का दिमाग कहा जाता है। Motherboard जो Computer का सबसे जरुरी हिस्सा है जिसमे और भी महत्वपूर्ण parts लगाये जाते हैं|

तो चलिए दोस्तों आज का टॉपिक GPU vs CPU in Hindi क्या है | सुरु करते है-

GPU क्या है ?

GPU का Full Form “Graphics Processing Unit”. होता है |

GPU अभी के समय सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। इसलिए इसकी आवश्यकता अभी सबसे ज्यादा है| Computer Graphics असल में image processing को जल्दी-जल्दी फेरबदल करता है |

GPU का पहला नाम Graphics Processor Unit था जो कि 1970 में रखा गया था। Sony ने इस नाम को बदलकर 1994 में Graphics Processing Unit रख दिया जो कि आज तक है।

GPU एक Specialized Electronic Circuit है जो कंप्यूटर या मोबाइल जैसे उपकरणों के Display Frame में मौजूद सभी तरह के फोटो को रंगीला दिखाएं।

CPU क्या है ?

CPU का Full Form “Central Processing Unit”. होता है |

यह प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है | CPU जिसे computer का दिमाग कहा जाता है। CPU इनपुट यूनिट तथा आउटपुट यूनिट को साथ लेकर एक Computer System का निर्माण करता है | यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रो चिप है | यह यूजर द्वारा दिया गया डाटा पढता है तथा गणना करता है | यह computer के सरे कार्यो को नियंत्रित करता है |

GPU और CPU में अंतर

GPUCPU
1. GPU का Full Form “Graphics Processing Unit”. होता है |1. CPU का Full Form “Central Processing Unit”. होता है |
2. GPU का पहला नाम Graphics Processor Unit था2. यह प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है |
3. GPU से सॉफ्टवेयर चलाएं।3. CPU से सॉफ्टवेयर को कलर करें।
4. मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में उपयोग करें।4. मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में उपयोग करें।
5. GPU की स्पीड से तेज होती है।5. जबकिCPU की speed कम होती है |
6. इसमें कमजोर कोर अधिक होते हैं।6. जबकि सीपीयू में मिनट पावरफुल कोर होते हैं।
7. GPU समानांतर निर्देश प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त है।7. जबकि सीपीयू समानांतर निर्देश प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त नहीं है।

इन्हे भी पढ़े

अगर आपने GPU vs CPU in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको GPU vs CPU in Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे GPU vs CPU in Hindi

GPU vs CPU in Hindi FAQ

GPU का Full Form क्या है ?

GPU का Full Form “Graphics Processing Unit”. होता है |

CPU का Full Form क्या है ?

CPU का Full Form “Central Processing Unit”. होता है |

GPU क्या है ?

GPU अभी के समय सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। इसलिए इसकी आवश्यकता अभी सबसे ज्यादा है| Computer Graphics असल में Image Processing को जल्दी-जल्दी फेरबदल करता है |

CPU क्या है ?

यह प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है | CPU जिसे Computer का दिमाग कहा जाता है। CPU इनपुट यूनिट तथा आउटपुट यूनिट को साथ लेकर एक Computer System का निर्माण करता है | यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रो चिप है | यह यूजर द्वारा दिया गया डाटा पढता है तथा गणना करता है | यह Computer के सरे कार्यो को नियंत्रित करता है |

1 thought on “GPU क्या है? GPU और CPU में अंतर | GPU vs CPU in Hindi”

Leave a Reply