Metals and Non-Metals Kya hai | Difference, Properties, Uses

दोस्‍ताेे इस पेज पर आपको धातुु तथा अधातुओ Metals and Non-Metals Kya hai के बारे मे बताया गया लगभग पूरी जानकारी है तथा उनके बीच अन्‍तर उनके भौतिक और रासायनिक गुण धातु के नाम और अधातुओं के नाम आदि से अवगत कराने का प्रयास किया गया है ।

आप सब यहाँ Metals and Non-Metals Kya hai का Branches और सभी Definition के बारें में पढ़ सकते हैं।आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से | Metals and Non-Metals Kya hai का Branches और के सभी भाग के बारे में संपूर्ण जानकारी Hindi में आपको प्रदान करेंगे।

इस पोस्ट में हम Metals and Non-Metals Kya hai है | को समझाने के लिए Metals and Non-Metals Kya hai की परिभाषा के माध्यम से और Branches और जो कि Hindi में हैं इनकी सहायता से आपको समझाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

धातु किसे कहते है (Metal Kise Kahte Hai)

धातु आवर्त सारणी मे बायी तरफ दिये गये है ।

Metals and Non-Metals Kya hai धातु एक ऐसे कठोर पदार्थ है जो विद्युत के अच्छे चालक होते हैं एवं बहुत प्रकार के गुण रखते हैं जैसे भंगुरता, तन्यता, कठोरता, आघातवर्धनीयता इत्यादि|

धातु प्राय: उन तत्‍वो को कहा जाता है जो सामान्‍य रासायनिक अभिक्रियाओ के दौरान अपने परमाणुओं मे से एक या एक से अधिक इलैक्‍टान त्‍यागकर धनायन बनने की प्रव्रत्ति रखते है ,धातु कहलाते है।

धातुओ केा धन विद्यु‍ती तत्‍व भी कहा जाता है । जैसे लोहा तॉबा सोना चादी आदि ।

वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन त्यागकर धनायन देते हैं तथा जिनमें कठोरता, तन्यता, और आघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता है धातु कहलाते हैं जैसे कि सोडियम (Na), सिल्वर (Ag), गोल्ड (Au), आदि अधिकतर धातुएं विद्युत की सुचालक होती है

वे तत्‍व जो रासायनिक अभिक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनायन बनाने की प्रवृति रखते हैं उन्हें धातु कहते हैं धातुओं को धन विद्युतीय तत्वों के नाम से भी जाना जाता है. धातु में विद्युत सुचालकता का गुण होता है तथा इनका घनत्व अधिक होता है

91 धातु के नाम

लिथियमबेरिलियमसोडियममैग्नीशियम
बेरियमceriumPraseodymiumPromethium
CesiumLanthanumNeodymiumSamarium
गैलियमIndiumTinकैडमियम
जिंकजीरकोनियमनाइओबियमसिल्वर
तांबाYettriumमॉलिब्डेनमपैलेडियम
कोबाल्टनिकिलTechnetiumRhodium
आयरनमीडियमस्ट्रोंटीअमRuthenium
एलुमिनियमपोटेशियमटाइटेनियमवैनेडियम
कैल्शियमस्टेडियमक्रोमियममैग्नीज
MendeleviumNobeliumLawrenciumRutherfordium
BerkeliumCaliforniumEinsteiniumFermium
neptuniumप्लूटोनियमAmericiumCurium
FranciumरेडियमThoriumयूरेनियम
PoloniumRheniumActiniumProtactinium
LutetiumTungstenगोल्डBismuth
YetterbiumTantalumप्लेटिनमलेड
ThuliumHafniumइरीडियमThallium
HolomiumErbiumosmiumमरकरी
EuropiumGadoliniumTerbiumDysprosium
DubniumHassiumRoentgeniumFlerovium
SeaborgiumMeitneriumCoperniciumMoscovium
BohriumDarmstadiumNihoniumlivermrium

अधातु किसे कहते है (Non-Metal Kise Kahte Hai)

अधातु उन्‍हे कहा जाता है जो रासायनिक अभिक्रियाओ के दौरान एक या एक से अधिक इलेक्‍टान ग्रहण करके ऋणायन बनाने की प्रवत्ति रखते है । अधातुओ को ऋण विद्युतीय तत्‍व भी कहा जाता है।
जैसे आयेाडीन ब्रोमीन कार्बन सल्‍फर आदि ।

Metals and Non-Metals Kya hai वे तत्व जो धातुओं के समान व्यवहार प्रदर्शित नहीं करते अधातु कहलाते हैं अर्थात जिनमें धनायन को त्यागकर ऋणआयन उत्पन्न करने का गुण होता है और जिनमें कठोरता, तन्यता, और आघातवर्धनीयता का गुण नहीं पाया जाता अधातु कहलाते हैं जैसे कार्बन (c), सल्फर (s) आदि

अधतुओं के नाम

हाइड्रोजनफ्लोरीनआर्गनXenon
हीलियमनियॉनसेलेनियमAstatine
कार्बनफास्फोरसब्रोमाइनRadon
नाइट्रोजनसल्फरKryptonTennessine
ऑक्सीजनक्लोरीनआयोडीनoganesson

धातु और अधातु मे अन्‍तर (Difference Between Metal and Non-Metal)

स.क्र.धातुअधातु
1.धातुओ के आक्‍साइड क्षारीय होते हैअधातुओ के आक्‍साइड अम्‍लीय होते है।
2.धातुएं प्रक्रति मे प्राय: ठोस अवस्‍था मे मिलती है पारे को छोडकरअधातुएं ठोस ,द्रव और गैस तीनो अवस्‍थाओ मे पायी जाती है।
3.सभी धातुएं अपारदर्शी होती हैअधातुएं पारदर्शी ,अपारदर्शी,तथा पारभाषी भी होती है।
4.धातुएं उष्मा और विद्युत की सुचालक होती है।अधातुएं उष्‍मा और विद्युत की कुचालक होती है। अपवाद ग्रेफाइट
5.धातुएं अघातवर्धनीय तथा तन्‍य होती हैअधातुएं भंगुर होती है
6.धातुओ के क्‍वथनांक और गलनांक उच्‍च होते है।अधातुओ के गलनांक और क्‍वथनांक निम्‍न होते है।
7.धातुएं आपस मे मिलकर मिश्रधातु बनायी जाती है तथा यह पारे के साथ मिलकर अमलगम बनाती हैअधातुएं आापस मे मिलकर मिश्रधातु नही बनाती।
8.धातुओ मे एक विशेष चमक होती है।अधातुओ मे विशेष चमक नही होती अपवाद हीरा ग्रेफाइट

धातुओ तथा अधातुओ के रासायनिक गुण

धातु के रासायनिक गुण

  • Metals and Non-Metals Kya hai धातुएं इलेक्टान त्‍यागकर धन आयन बनाती है तथा रासायनिक अभिक्रिया के दौरान अपचायक के रूप मे कार्य करती है।
  • धातुओ के आक्‍साइड क्षारीय होते है तथा यह अम्‍लो के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन गैस मुक्‍त करती है
  • धातुएं क्‍लोरीन के साथ क्रिया करके विद्युत संयोजी बंध का निर्माण करती है
  • शुद्ध धातु की सतह चमकीली होती है इस गुणधर्म को धात्विक चमक कहा जाता है
  • धातु में कठोरता का गुण पाया जाता है
  • धातु में आघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता है धातुओं को हथौड़े से पीट-पीटकर पतली चादर के रूप में परिवर्तन करने का गुण आघातवर्धनीयता कहलाता है
  • धातु में तन्यता का गुण पाया जाता है धातुओं को पिघलाकर तार के रूप में खींचने का गुण तन्यता कहलाता है
  • धातुओं में सामान्यता ऊष्मा के सुचालकता का गुण पाया जाता है

अधातुये के रासायनिक गुण

  • अधातुएं इलेक्‍ट्रान ग्रहण करके ऋणायन बनाती है । तथा रासायनिक अभिक्रिया के दौरान आक्‍सीकारक की तरह कार्य करते है
  • अधातुओ के आक्‍साइड अम्‍लीय होते है तथा यह अम्‍लो के साथ क्रिया नही करते है।
  • अधातुएं क्‍लोरीन के साथ क्रिया करके सहसंयोजक बंध का निर्माण करती है।

धातुओ तथा अधातुओ के उपयोग

  • धातुएं मजबूत अघातवर्धनीय तथा तन्‍य होती है जिससे इनसे बर्तन औजार बडी बडी संरचनाये आदि बनाने मे प्रयोग मे लाया जाता है
  • धातुओ के क्‍लोराइड जैसे सोडियम क्‍लोराइड जिसे साधारण नमक कहा जाता है उसका प्रयोग हम दैनिक जीवन मे नमक के रूप मे प्रयोग मे लाते है यह मॉस मछली के परिरक्षण करने मे प्रयोग मे लाया जाता है।
  • नीला थोथा जिसका रासायनिक नाम कॉपर सल्‍फेट होता है उसका प्रयोग विद्युत बैटरियो तथा विद्युत लेपन मे किया जाता है।
  • सिल्‍वर ब्रोमाइड का प्रयोग फोटोग्राफी मे किया जाता है
  • Metals and Non-Metals Kya hai सोडियम कार्बोनेट का प्रयोग जल को म्रदु करने मे किया जाता है
  • लूनर कास्टिक का प्रयोग मतदान के दौरान प्रयोग मे लाई जाने वाली अमिट स्‍याही बनाने मे किया जाता है।
  • अधातुओ मे आक्‍सीजन जिसका प्रयोग श्वसन क्रिया मे किया जाता है
  • नाइट्रोजन का प्रयोग प्रशीतन के कार्य मे किया जाता है तथा इसका प्रयोग यूरीया बनाने मे भी किया जाता है।
  • हाइ्रइ्रोजन का प्रयोग राकेट ईधन के रूप मे प्रयोग मे लाया जाता है यह वनस्‍पति घी के उत्‍पादन मे भी प्रयोग किया जाता है
  • दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं धातु का उपयोग इमारते बनाने वाहन बनाने हवाई जहाज बनाने तथा पात्र बनाने आदि में किया जाता है. हमारे आस पास जितनी भी कृत्रिम वस्तुएं उपलब्ध है वह सभी धातु की बनी हुई है
  • वनस्पति घी बनाने में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता है तथा खाद पदार्थों के संरक्षण में नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं हाइड्रोजन तथा नाइट्रोजन दोनों ही अधातु है

मुख्य बातें

  • सबसे हल्‍की धातु लिथियम होती है
  • सबसे भारी धातु ओसमियम होती है
  • विद्युत की सबसे अधिक चालकता चॉदी की होती है
  • अधातुओ के ऑक्‍साइड अम्‍लीय तथा धातुओ के आक्‍साइड क्षारीय होते है।
  • सभी धातुएं उष्‍मा और विद्युत की सुचालक होती है।
  • एल्‍यूमिलियम, जिंक तथा टिन के ऑक्‍साइड उभयधर्मी होते है ।
  • धातुओ मे पारा मिलाकर अमलगम बनाया जाता है।
  • लोहा निकिल तथा कोबाल्‍ट काो छोेडकर अन्‍य धातुओ मे चुंब‍कीय गुण नही पाये जाते है।

मिश्र धातु किसे कहते है

  • दो या दो से अधिक धातुओं को मिलाने से प्राप्त समांगी मिश्रण को मिश्र धातु या मिश्रधातु कहते है
  • Metals and Non-Metals Kya hai एक धातु व एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्र धातु या मिश्रधातु कहते हैं जैसे स्टेनलेस स्टील , पीतल , कांसा , गन मेटल , जर्मन सिल्वर आदि मिश्रधातु कहते है
  • दोस्तों मिश्र धातु के गुणधर्म मूल धातुओं के गुण धर्मों से भिन्न भिन्न होते हैं तथा शुद्ध धातु की अपेक्षा मिश्र धातु की विद्युत चालकता कम होती है

1. धातु को इंग्लिश में क्या कहते है?

धातु MEANING IN ENGLISH – EXACT MATCHES.

2. संस्कृत में धातु कितने होते हैं?

दूसरे शब्दों में- संस्कृत का लगभग हर शब्द धातुओं के रूप में अलग किया जा सकता है। कृ, भू, मन्, स्था, अन्, गम्, ज्ञा, युज्, जन्, दृश् आदि कुछ प्रमुख धातुएँ हैं। संस्कृत में लगभग 3356 धातुएं हैं।

3. वर्तमान में हम कितने तत्वों को जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि आज तक कितने तत्वों का पता चल चुका है? आज तक हमें 118 तत्वों की जानकारी है। इन सभी तत्वों के गुण भिन्न-भिन्न हैं। इनमें से 94 तत्व प्राकृतिक रूप में पाये जाते हैं।

4. नोबेल धातु कितने हैं?

नोबेल धातु है– Ag, Au, Pt, Ir, Hg, Pd, Rh, Ru, Os.

5. ऐसी कौन सी धातु है जो कमरे के ताप पर द्रव होती है?

चाकू से काटा जा सकता है। मर्करी (पारा) केवल ऐसा धातु है जो कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाया जाता है।

6. तरल रूप में पाए जाने वाली धातु कौन सी है?

पारा एकमात्र ऐसी धातु है जो सामान्य तापमान और दबाव पर तरल रूप में पाई जाती है। पारा एकमात्र ऐसी धातु है जो सामान्य तापमान और दबाव पर तरल रूप में पाई जाती है।

7. सक्रियता श्रेणी को कितने भागों में बांटा गया है?

सक्रियता श्रेणी वह सूची है जिसमें धातुओं की क्रियाशीलता को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। जिसे सक्रियता श्रेणी कहते हैं।

8. गैर धातु क्या है?

गैर-धातु ऐसे तत्व होते हैं जो ताप और बिजली का संचालन नहीं करते हैं, चमकदार नहीं होते हैं. वे ना तो ट्यूब या तार में बदल सकते है और ना ही लचीले होते हैं. उदाहरण के लिए: कार्बन, सल्फर, फास्फोरस, सिलिकॉन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन आदि

9. उपधातु कौन कौन से हैं?

वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं उन्हें उपधातु (Metalloid) कहते हैं। बोरान, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एण्टीमनी और टेल्युरियम – ये छः प्रायः उपधातु कहे जाते हैं।

इन्हे भी पढ़े

 

Metals and Non-Metals Kya hai धातु और गैर-धातु क्या है | :- आशा करता हूं कि हमारे द्वारा डाली गई यह पोस्ट जो कि धातु और गैर-धातु क्या है (Metals and Non-Metals Kya hai) को स्पष्ट रुप से बताने के लिए डाली गई है, आपको पढ़ने के बाद अच्छी लगी होगी।

Metals and Non-Metals Kya hai जिससे आप को समझने में आसानी हो और आपको धातु और गैर-धातु क्या है को समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उस समस्या को हमसे पूछ सकते है

दोस्‍ताेे आपको हमारा ये article कैसा लगा please अपना कीमती feedback जरूर दे तथा अपने दोस्‍ताेे के साथ share करैैंं। धन्‍यवाद।

Leave a Reply