हैलो दोस्तोंआज का समय ऐसा हैं जहाँ पहले सारे काम ऐसा था जिनके लिए लोगों को बाहर जाना होता था, लेकिन अब वे काम उनके मोबाइल से हो जाता हैं. इसका सबसे बड़ा कारण हैं Internet. आज हर एक व्यक्ति Internet का उपयोग करता है.
फिर चाहे उन्हें television पर कुछ देखना ही क्यों न हो. अब कुछ लोग बिना ऐड के अपने मोबाइल फोन पर ही किसी भी समय यह देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इन television शो की जगह अब web series ने ले ली हैं.
जिसके चलते OTT प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया हैं. किन्तु अब इससे भी खास बात यह हैं कि कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड ने भी अब अपनी फ़िल्में इन्हीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज़ करने का निर्णय ले लिया हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ओटीटी हैं क्या, तो आइये इसके बारे में आपको विस्तार से इस article में बताते है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या होता है (OTT Platform in Hindi )
OTT Platform in Hindi Over Top Platform हैं, जोकि Internet के माध्यम से videos or other media से संबंधित कंटेंट को प्रदर्शित करता है. यह एक तरह के app होते हैं जिसमें ये television content एवं movies दिखाई जाती हैं.
इसके लिए ग्राहकों को इन OTT Platform in Hindi का subscribe लेना होता हैं. और फिर उसमें वे जिस कंटेंट को देखना चाहते हैं वह देख सकते हैं. OTT platform की लोकप्रियता सबसे पहले अमेरिका में बढ़ी थी, इसके बाद यह धीरे – धीरे सभी जगह फ़ैल गई हैं.
और आने वाले कुछ समय में इसका बहुत ज्यादा उपयोग होने लगेगा. इसका उपयोग मुख्य रूप से वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स, audio streaming, OTT devices, VoiceIP कॉल, एवं कम्युनिकेशन चैनल messaging आदि के लिए किया जाता है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म सर्विसेज के प्रकार (OTT Platform in Hindi Services Types)
ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विसेज 3 प्रकार की होती हैं जिसकी जानकारी निम्न प्रकार से हैं –
(I) Transactional Video on Demand (TVOD):-
OTT platform की इस TVOD service में यह सुविधा दी जाती हैं कि यदि ग्राहक अपने किसी पंसदीदा television show or movie को एक बार देखना चाहते हैं, तो इसके जरिये वे किराए पर ये देख सकते हैं, या इसे खरीदा भी जा सकता है. example के लिए Apple iTunes आदि.
(II) Subscription Video on Demand (SVOD):-
यदि ग्राहक video streaming content देखना पसंद करते हैं तो उन्हें इसके लिए subscription लेना होता है, और subscription के लिए उन्हें कुछ भुगतान करने की आवश्यकता होती हैं. बहुत से ऐसे platforms हैं जिसमें ग्राहक original content देख सकते हैं. example Netflix, Amazon Prime आदि.
(III) Advertising Video on Demand (AVOD):-
इस OTT service में विज्ञापन (Ads) मौजूद होते हैं. इसमें ग्राहक मुफ्त में content देख सकते हैं, लेकिन ये content देखने के साथ ही उन्हें बीच – बीच में (Ads भी देखने पड़ते हैं जो कोई भी video aids हो सकते हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म में दी जाने वाली सर्विसेज के फायदे (OTT Platform in Hindi Services Benefits)
जहाँ लोगों को TV connection एवं movies या कुछ भी favorite program देखने के लिए cable TV connection या DTH connection की आवश्यकता होती हैं वहां अब लोग केवल internet connectivity का उपयोग करके अपने पसंदीदा शो जब चाहे तब देख सकते हैं.
OTT Platform in Hindi पर लोग Web series, documentaries एवं जो भी कंटेंट वे देखते हैं वह सब original होते हैं. जोकि किसी प्लेटफॉर्म में नहीं होता है.
कुछ OTT Platform in Hindi ऐसे हैं जोकि खुद के content or series बनाकर इसमें डालते हैं, ये Amazon Prime Video and Netflix जैसे कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं.
इस technology के माध्यम से लोगों को काफी सुविधा हो गई है. क्योकि लोग जब चाहे तब अपने पसंद के अनुसार एवं जो भी OTT app का उपयोग करना चाहें वह कर सकते हैं.
आज के समय में लोग टीवी यानि television के स्थान पर smart TV, smart phone and tablet जैसे डिवाइस खरीद रहे हैं इसका मुख्य कारण OTT Platform in Hindi ही हैं, क्योकि लोग अब इन डिवाइस पर ओटीटी को कनेक्ट करके उसमें ये शोज देख लेते हैं.
ये OTT platform app को लोग आसानी से अपने मोबाइल फोन या टेबलेट पर playstore से download कर सकते हैं. और इसे अपनी SmartTV से कनेक्ट कर अपने पसंद के शोज एवं फ़िल्में देख सकते हैं.
OTT Platform in Hindi का सबसे अच्छा फायदा यह है कि लोगों को इसके लिए इन्तेजार नहीं करना पड़ता, उन्हें जिस समय जो कंटेंट देखना हो वह देख सकते हैं. यह इसकी सबसे खास बात है.
अब OTT Platform in Hindi में Bollywood films की 2020 में आने वाली कुछ फ़िल्में भी रिलीज़ होने वाली हैं, जिससे लोगों को अपने घर में ही अपने परिवार के साथ ये मूवीज देखने का मौका मिलेगा.
भारत में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म कौन हैं (Top OTT Platforms in India)
भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म निम्न प्रकार से हैं –
Hotstar:-
यह भारतीय बाजार में छाया हुआ वर्तमान में 400 मिलियन से भी अधिक मासिक आधार पर active users के साथ डिज्नी के स्वामित्व वाला OTT Platform in Hindi है. यह विशेष रूप से live sports programming और superhit shows like Game of Thrones जैसे सुपरहिट शोज को प्रदर्शित करने के लिए लोकप्रिय है. यह प्लेटफॉर्म जो कंटेंट प्रदर्शित करता है उसे बिना subscription सर्विस के भी देखा जा सकता है.
Netflix:-
video streaming की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी Netflix सन 2016 में भारत आई. इसके आने के 4 महीने के बाद ओरिजिनल भारतीय series Sacred Games इसमें रिलीज़ हुई. इसके बाद तो भारत में सस्ते इन्टरनेट प्लान, ओरिजिनल शो, रियलिटी टीवी सीरीज, फ़िल्में रिलीज़ की गई और फिर इसमें सब्सक्रिप्शन लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होती गई.
Amazon Prime Video:-
इस OTT company ने भारत के अधिक original भारतीय content के उत्पादन के लिए इसे क्षेत्रीय भाषा के साथ प्रदर्शित किया. जनवरी 2020 में अपनी यात्रा के दौरान Amazon के CEO Jeff Bezos ने भारत में Amazon Prime Video’s के निवेश को दोगुना करने की घोषणा की.
ऑल्टबालाजी (ALTBalaji):-
यह भारतीय कंपनी हैं जोकि एकता कपूर के बालाजी Telefilms की एक घरेलू video streaming service है, जोकि भारत में Tier 2 और Tier 3 शहरों को targets करती हैं. इस कंपनी को Mukesh Ambani’s की Reliance Industries Limited द्वारा समर्थित किया गया है.
Sonyliv:-
Disney द्वारा समर्थित Hotstar के नक्शेकदम पर चलते हुए सोनी ने सन 2013 में अपनी खुद की OTT service शुरू की, और streaming market में कदम रखा. यह फिर तेजी से बढ़ने लगा. पिछले साल इस app के 100 million downloads पार हो गये. Hotstar की तरह SonyLIV ने भी भारत में विकास प्राप्त करने के लिए कई वैश्विक football tournaments को live spots प्रदर्शित किये. इसके साथ ही इसने गेमिंग और कुछ मिनी – गेम भी चलाए है.
Zee5:-
ZEE5 OTT platform सन 2018 में लांच हुआ था. यह 100k घंटों के on-demand content और 80 से अधिक live TV channels का घर है. यह platform की मुख्य विशेषता यह हैं कि यह विभिन्न भाषाओँ को सपोर्ट करता है, और voice search, live TV के साथ ही और भी बहुत कुछ प्रदान करता है. ZEE5 इस साल के अंत तक ByteDance Tiktok लेने के लिए short form content app Hypershots भी लांच करने जा रहा है.
Voot:-
सन 2016 में launched किया गया Viacom 18’s Voot ने अपने TV channels के बंच के साथ 45 हजार से भी अधिक घंटों के content को खरीद लिया. जिसमें Colors TV, MTV, Nickelodeon, Viacom 18 Motion Pictures और MTV Indies शामिल है. यह भी विभिन्न भाषाओँ के कंटेंट प्रदान करता है.
MX Player:-
Times Internet द्वारा समर्थित MX Player ने फरवरी 2019 में 5 original web series के साथ original content का निर्माण किया. भारत के सबसे लोकप्रिय video streaming app के रूप में नामित होने के बाद MX Player ने हालही में अपने video streaming platform पर इन – in-app gaming feature ऐड किया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म की कीमतें क्या हैं (OTT Platform Prices)
Hotstar:-
यह भारत में 2 प्रकार के subscription models प्रदान करता है. जिसमें पहला Hotstar Premium के साथ unlimited ad-free access है जिसकी कीमत प्रतिवर्ष 999 रूपये एवं प्रतिमाह 299 रूपये हैं. और दूसरा है Hotstar VIP, जिसकी प्रतिवर्ष कीमत 365 रूपये हैं जोकि ad-free limited content प्रदान करता है.
Netflix:-
अपने लाभ के लिए भारतीय बाजार में Netflix ने पिछले साल 199 रूपये प्रतिमाह यूजर्स के लिए सबसे सस्ता smartphone-cable plan पेश किया. वर्तमान में इसकी सब्सक्रिप्शन सर्विस 4 डिवाइस के लिए 799 रूपये प्रतिमाह एवं 2 डिवाइस के लिए 649 रूपये प्रतिमाह हैं.
Amazon Prime Video:-
वर्तमान में इस OTT platform के सब्सक्रिप्शन की कीमत प्रतिमाह 129 रूपये और प्रतिवर्ष 999 रूपये हैं. जो लोग इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं वे Amazon Prime Music के साथ भी जुड़ जाते हैं.
ऑल्टबालाजी (ALTBalaji):-
वर्तमान में भारत में सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन में से एक है जिसकी premium service 3 महीने के लिए 100 रूपये और प्रतिवर्ष के लिए 300 रूपये है.
Sonyliv:-
वर्तमान में इस OTT platform का premium subscription 99 रूपये प्रतिमाह, 299 रूपये प्रति 6 माह और 499 रूपये प्रतिवर्ष है.
Zee5:-
इस ZEE5 OTT platform का premium subscription 99 रूपये प्रतिमाह एवं 999 रूपये प्रतिवर्ष है.
Voot:-
Big Boss, Comedy Central और बच्चों के content जैसे शो के साथ Voot प्रतिमाह 99 रूपये का एक premium service और एक free trial के साथ प्रतिवर्ष 499 रूपये का subscription प्रदान करता है.
MX Player:-
MX Player वर्तमान में users को अपने इस OTT platform में premium content को मुफ्त में stream करने देता है. और इसके साथ ही यूजर्स को अपने smartphones से multimedia content play करने की सुविधा भी देता है.
भारत का ओटीटी प्लेटफार्म में भविष्य (Future in OTT India)
Over-the-top media platforms विश्व स्तर पर हाल के सबसे ज्यादा trending platforms हैं और इसमें भारत भी पीछे नहीं है. भारत में इसे एक शब्द ‘अवसर’ के द्वारा वर्णित किया जा सकता है. सन 2019 के अंत तक 150 मिलियन भारतीय सक्रिय रूप से video OTT platform का उपयोग करते थे.
जिनमें से 50 % 2 tier cities के थे. और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए विशेषज्ञों का भी यही कहना है कि आने वाले समय में भारत में OTT platform का बाजार बहुत ही अधिक यानि दोगुना बढ सकता है. अतः भविष्य में भारत में अधिकतर लोग इसी का उपयोग कर इसे और भी अधिक ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.
इस तरह से आज OTT platform in Hindi भारत के साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में बहुत ही अधिक प्रसिद्ध हो गया है. इसमें अब बहुत ही फ़िल्में भी रिलीज़ होने लगी हैं. हालही में फिल्म गुलाबो सिताबो का trailer Netflix में released किया गया है.
इन्हे भी पढ़े
- MBA Full Form in Hindi Eligibility Cost Scholarships
- UPSC Full Form in Hindi History and Exam UPSC का फुल फॉर्म
- IAS Full Form in Hindi Meaning IAS का फुल फॉर्म क्या है
- RIP Full Form in Hindi and RIP Meaning RIP का फुल फॉर्म क्या है
- MBBS Full Form in Hindi क्या है What is the Full Form Of MBBS
- IUPAC Full Form in Hindi IUPAC का फुल फॉर्म क्या होता है
- Army Word Full Form And Its Meaning ARMY की फुल फॉर्म
अगर आपने OTT platform in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको OTT platform in Hindi, एवं OTT platform in Hindi के प्रकार अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Articalअच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
OTT FAQ
What is an OTT platform?
Hotstar, (Now Disney+Hotstar), Is The Most Subscribed–To OTT Platform In India, Owned By Star India As Of July 2020, With Around 300 Million Active Users And Over 350 Million Downloads.
Is YouTube an OTT?
Over-The-Top (OTT) Video Viewers: Individuals Who Watch The Video Via An App Or Website That Provides Streaming Video Content And Bypasses Traditional Distribution. Examples Include HBO Now, Hulu, Netflix, Amazon Video, YouTube/YouTube Red, And SlingTV.
What is OTT and how it works?
Over-The-Top (OTT) Refers To The Method Of Sending Content Over A High-Speed Internet Connection, Instead Of The Content Being Shared By Traditional Distributors Such As Broadcasters, Cable, And IPTV Operators. OTT Content Is, In Most Cases, Film Or TV Content That Is Watched On A Phone, Laptop, Tablet, Or Connected TV.
How do I watch Ott?
To Stream OTT, Customers Only Require A High-Speed Internet Connection And A Connected Device That Supports Apps Or Browsers. Mobile OTT Devices: Smartphones And Tablets Are Able To Download OTT Apps To Stream On The Go. Personal Computers: Consumers Can Access OTT Content From Desktop-Based Apps Or Web Browsers.
Why it is called Ott?
OTT Stands For “Over The Top” And Refers To Any Streaming Service That Delivers Content Over The Internet. The Service Is Delivered “Over The Top” Of Another Platform, Hence The Moniker.