Parts of speech in Hindi | शब्दभेद क्या है

  • आप सब यहाँ Parts of Speech in Hindi के सभी Definition के बारें में पढ़ सकते हैं।आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से अंग्रेजी के Parts of speech के सभी भाग के बारे में संपूर्ण जानकारी Hindi में आपको प्रदान करेंगे।

 

  • इस पोस्ट में हम Parts of speech को समझाने के लिए Parts of speech की परिभाषा के माध्यम से और Parts of speech के Examples जो कि hindi में हैं इनकी सहायता से आपको समझाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

 

  • इसके पश्चात अगर आपको Parts of speechएवम इनके सभी प्रकार को आपके समक्ष रखेंगे जिससे हम आपको स्वयं को अवलोकन करने का एक अवसर प्रदान किया है।

 

  • आशा करता हूं कि यह सब करने के पश्चात आपको यह Parts of speech in hindi में बहुत ही अच्छे से समझ आ जाएगा।

 

  • यही आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सब Parts of speech in Hindi को इंग्लिश में अच्छे से अनुवाद कर लेंगे और सही तरीके से समझ भी पाएंगे।

इस पोस्ट में क्या है ?

Parts of speech (शब्दभेद)

शब्द-भेद (Part of Speech) की बहुत सारी परिभाषाएं हैं अलग – अलग लोगों ने तरह-तरह की Definitions दी हैं । मैं यहाँ पर आपलोगों के लिए कुछ की परिभाषाएं दे रहा हूँ,

Parts of speech definition: A part of speech is just the name given to a word based on the job that it does in a sentence.

Parts of speech की परिभाषा:

(i) अंग्रेजी में जितने भी शब्द है उन सभी को वाक्यों में उनके प्रयोग के आधार पर 8 भागो में बांटा गया जिसे Parts of speech या शब्दभेद कहाँ जाता है|

(ii) Words के उपयोग के प्रकार और sentence के भाव से तय होता है कि वाक्य किस श्रेणी का है! Words के real उपयोग को समझने के लिये विशेषज्ञों ने उन्हें 8 main वर्गों में बाँटा हैं। इन वर्गों को English भाषा में Part of Speech और हिंदी भाषा में शब्द – भेद कहते हैं।

(iii) किसी भी Sentence को लिखने व बोलने के लिए words के group का प्रयोग किया जाता है। Sentence में प्रयोग इन सभी शब्दों को कोई न कोई नाम जरूर दिया जाता है, जैसे – Noun (संज्ञा), Pronoun (सर्वनाम), Verb (क्रिया), Adjective (विशेषण), etc, Words के सही पuse को समझने के लिए ही इन्हें 8 Groups में बाँटा गया है जिन्हें “शब्द भेद” Part of Speech कहते हैं।

(iv) किसी भी Sentence में इस्तेमाल किये गए words को किसी न किसी विशेष कार्य के लिये, use किया जाता है. इन words को English language में Form, Structure और uses के आधार पर 8 भागो में विभाजित किया गया है. इनको ही शब्द के भेद कहा जाता है.

(v) English language में बहुत सारे शब्द है । ये words वाक्य में अलग – अलग कार्य करते है ।शब्दों को वाक्य में उनके कार्य के अनुसार आठ भागों या समूहों में बाँटा गया है, इन groups को Part of Speech कहा जाता है ।

आपलोगो ने ऊपर की कुछ Definitions पढ़ा, अब हम आगे पढ़ेंगे, शब्द- भेद के प्रकार (Type of Part of Speech) के बारे में की, ये कितने प्रकार के होते हैं(How many types of Part of Speech)

जिस तरह से एक स्कूल में काम के आधार पर teacher को बांटा जाता है जैसे physics teacher, hindi teacher, math teacher, ताकि स्कूल अच्छी तरह से चल सके और बच्चे सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझ सके ठीक उसी तरह से शब्द को भी 8 भागो में बांटा गया है ताकि हमलोग शुद्ध-शुद्ध English बोल सके और लिख सके|

 

Types of Part of Speech in Hindi and English ( शब्द भेद के प्रकार )

Parts of speech 8 प्रकार के होते है जो निम्न्लिखित है जो इस प्रकार से है-

1. Noun (संज्ञा)
2. Pronoun (सर्वनाम)
3. Adjective (विशेषण)
4. Verb (क्रिया)
5. Adverb (क्रियाविशेषण)
6. Preposition (सम्बंधसूचक अव्यय)
7. Conjunction (समुच्यबोधक)
8. Interjection (विस्म्यादिभोदक)

अब हम सारे parts of speech के बारे में संक्षिप्त में जानेगे|

 

Noun (संज्ञा) किसे कहते हैं

Noun की बहुत सारी परिभाषाएं हैं तरह-तरह लोगों ने संज्ञा की परिभाषाअलग-अलग की दी हैं । मैं यहाँ पर आपलोगों के लिए कुछ संज्ञा की परिभाषाएं दे रहा हूँ

Definition of  Noun :-

  • किसी व्यक्ति, वस्तु, जीव, स्थान या विचार को संभोदित करने वाले शब्द को संज्ञा (Noun) कहते हैं। जो शब्द कर्ता ( Subject) को दर्शाते हैं, वे संज्ञा कहलाते हैं।

 

  • Noun किसी व्यक्ति, जगह, जानवर, वस्तु या विचार (Idea), अनुभव, etc. के नाम को कहा जाता है

 

  • दुनिया में जितनी भी चीजें हैं,जिन्हें हम देख या छू सकते हैं उसे Nouns कहा जाता है।किंतु संसार में कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें हम देखया छू तो नहीं सकते किंतु उनका अनुभव करते हैं, उन्हें भी Noun कहा जाता है।

 

  • “किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जानवर, विचार एवं भाव को Noun(संज्ञा) कहते है”

Definition of Noun:-

A noun denotes the name of a person, animal, place, thing, state, feeling or an idea. in simple words, Noun is a naming word.

को Noun(संज्ञा) कहते है साथ हीं उन्हें भी जिसे हमलोग देख या छु नहीं सकते सिर्फ महसूस कर सकते है जैसे इमानदारी, बेईमानी, अच्छाई बुद्धिमानी इत्यादि| यह सब के सब संज्ञा है|

दूसरी सबसे ज्यादा प्रचलित संज्ञा की परिभाषा है की Noun is a Naming Word. यानी कि संज्ञा एक नामकरण शब्द है|

Example of Noun

love, music, air, noise, light, beauty, death, honesty Mahatma Gandhi-महात्मा गांधी, India-भारत, Boy-लड़का, Tree-पेड़, Student-विद्यार्थी, Crowd-भीड़, Honesty-ईमानदारी, Beauty-सौंदर्य, Etc

Shyamजो एक व्यक्ति का नाम है
Biharजो एक जगह का नाम है
Cowजो एक जानवर का नाम है

और भी बहूत कुछ जैसे आपका नाम मोहन, मेरा नाम रोहित, आपके कुत्ते का नाम कुल्लू, बॉलीवुड अभिनेता का नाम राजकुमार राव सब के सब संज्ञा के उदाहरण है|

Old English Grammar में Nouns के पाच भेद बताए गए हैं-

Types of Noun(संज्ञा के प्रकार)

Five Types of Noun(संज्ञा के पाँच प्रकार)

1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

आधुनिक English Grammar में Noun के निम्नलिखित तीन भेद बताए गए।

Three Types of Noun(संज्ञा के तीन प्रकार)
1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
2. Countable Noun (गणनीय संज्ञा)
3. Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा)

Pronoun (सवर्नाम) किसे कहते हैं

Definition of Pronoun

Pronoun (सर्वनाम) is the second part of speech (शब्द-भेद). It improves the impact of the sentence being delivered often the noun delivered is replaced by a word of another part of Speech.

Sentence को अधिक प्रभावशील बनाने के लिए संज्ञा की जगह पर किसी दूसरा शब्द – भेद के शब्द का उपयोग किया जाता है।

संज्ञा (Noun) के बदले आए हुए Word को सर्वनाम (Pronoun) कहते है।

Examples of Pronoun

are – I, we, they, you, he, mine, yourself, her. Let us take an example and see the difference. Take a look below to sentences:

1. Rahul is absent because Rahul is ill.राहुल अनुपस्थित है क्योंकि राहुल बीमार है।
2. Rahul is absent because he is ill.राहुल अनुपस्थित है क्योंकि वह बीमार है।

पहले Sentence मे बार-बार राहुल उपयोग हो रहा है, दूसरे वाक्य मे राहुल की जगह पर वह उपयोग हो रहा है।

Types of Pronoun(सर्वनाम के प्रकार)

There are Ten types of Pronoun in Part of Speech:
Part of Speech मे सर्वनाम के दस प्रकार हैं

1. Personal Pronoun. (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
2. Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)
3. Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )
4. Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम )
5. Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम )
6. Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
7. Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
8. Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )
9. Reciprocal Pronoun(पारस्परिक सर्वनाम)
10. Intensive Pronoun or Emphatic Pronoun (दृढ़तावाचक सर्वनाम)

 

Adjectives (विशेषण) किसे कहते हैं

Definition of Adjectives

Adjectives are the words that describe nouns or Pronouns. There are very few differences between the English adjective and Hindi adjectives. One of the major differences compared to Hindi Adjectives is that English adjectives do not modify themselves for the noun.

Adjective (विशेषण) वे Word हैं जो Noun या Pronoun का वर्णन करते हैं। अंग्रेजी विशेषण और हिंदी विशेषण के बीच बहुत कम अंतर हैं। हिंदी विशेषणों की तुलना में एक बड़ा अंतर यह है कि अंग्रेजी विशेषण स्वयं को Noun के लिए संशोधित नहीं करते हैं।

किसी भी Noun अथवा उसके Words की विशेषता बतलाता है उसे विशेषण कहते है।

जो शब्द किसी Noun या Pronoun का वर्णन करते हैं, उन्हें Adjective कहते हैं।

Adjective एक ऐसा word है जो noun द्वारा दर्शाए गये person, animal, place या Thing का विवरण करता है, उसकी ओर इशारा करता है या उसकी संख्या बताता है

Examples of Adjectives

Big बङा
Small छोटा
Tall लंबा
Beautiful सुंदर
Building is very bigमकान बहुत बड़ा है।
Rohan is very tallरोहन बहुत लंबा है।
Dress is very beautifulड्रेस बहुत सुंदर है।

ऊपर दिए गए वाक्यों में Big (बङा), Tall (लंबा ), Beautiful (सुंदर) कर्त्ता के विषेशता को बताते हैं ।

Types of Adjective(विशेषण के प्रकार)

There are Eight types of Adjectives in Part of Speech.
Part of Speech में आठ प्रकार के विशेषण हैं

1. Adjective of Quality (गुण का विशेषण)
2. The Adjective of Quantity (मात्रा का विशेषण)
3. Adjective of Number (संख्या का विशेषण)
4. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण)
5. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
6. Possessive Adjective (संबंधवाचक विशेषण)
7. Distributive Adjective (वितरण विशेषण)
8. Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)

verb (क्रिया) किसे कहते हैं

सबसे पहले हमलोग क्रिया की परिभाषा (definition of verb) के बारे में पढ़ेंगे, की क्रिया किसे कहते हैं या क्रिया से हम क्या समझते हैं?

क्रिया की परिभाषा:-

Verb (क्रिया) वो है जिसके माध्यम से Subject के कार्य या अवस्था (स्थिति) की जानकारी मिलती है।

Verb(क्रिया) is the one, which describes(वर्णन करना) the action(कार्रवाई) or the state of the subject.

Verb वह शब्द है जो यह बताता है की कर्ता (व्यक्ति, वस्तु या जानवर) क्या कर रहा है

A verb is a word that tells us about what the person, animal or thing is doing.।

Examples of Verb

write, speak, read, fight, learn, come, go, seem, feel, etc.

Types of Verb (क्रिया के प्रकार)

There are Two types of Verbs
अंग्रेजी व्याकरण में, क्रिया के दो प्रकार हैं

1. Principal Verb (मुख्य क्रिया)
2. Auxiliary Verb( सहायक क्रिया )

Adverb (क्रिया विशेषण) किसे कहते हैं

Definition of Adverb:-

क्रिया विशेषण (Adverb) वो Word या शब्दों का समूह (उपवाक्य) होते हैं जो Verb की या फिर Adjective की या फिर किसी दूसरे क्रिया विशेषण की विशेषता बताते हैं या फिर उनके बारे में कुछ अतिरिक्त सूचना देते हैं। दूसरे Words में हम कह सकते हैं कि Adverb किसी क्रिया को / किसी विशेषण को या किसी दूसरे क्रिया विशेषण का वर्णन करता है।

Adverbs(क्रिया विशेषण) are the words or a clause (a group of words) that show the quality(गुणवत्ता) of verb/adjective/another adverb or provide(मुहैया करना) some additional(अतिरिक्त) information(जानकारी) about them. In other words, An Adverb(क्रिया विशेषण) describes a verb, an adjective or another adverb.

Examples of Adverb

1. Reeta Sang sweetly.
2. The pen is very good.
3. He ran too quickly.

इन वाक्यों में sweetly, very तथा too Adverbs हैं । प्रथम वाक्य में sweetly Sang ( verb ) की विशेषता बताता है; दूसरे वाक्य में very good (adjective) की विशेषता बताता है, तीसरे वाक्य में too quickly ( adverb ) की विशेषता बताता है ।

Types of Adverb (क्रिया विशेषण के प्रकार)

There are main Seven types of Adverb in Part of Speech
Part of Speech में मुख्य सात प्रकार के Adverb हैं:

1. Adverb of Time (कालवाचक क्रियाविशेषण )
2. Advert of Place (स्थानवाचक क्रियाविशेषण )
3. Adverbs of Manner (रितिवाचक क्रियाविशेषण )
4. Adverbs of Degree (परिमाणबोधक क्रियाविशेषण )
5. Adverb of Affirmation And Negation (स्वीकारात्मक एवं नकारात्मक क्रियाविशेषण )
6. Adverbs of Frequency (बारंबारतासूचक क्रियाविशेषण )
7. Interrogative Adverb (प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण )

Preposition (पूर्वसर्ग) किसे कहते हैं

Definition of Preposition:-

पूर्वसर्ग (Preposition) वो word या words का समूह है जो किसी Noun या Pronoun और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है। आमतौर पर इसे किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले स्थित किया जाता है। एक बात और, जिस संज्ञा या सर्वनाम के साथ Preposition का प्रयोग किया जाता है, वह संज्ञा या सर्वनाम इसका Object कहलाता है।

“Preposition is a word or group of words that is generally placed before a noun or a pronoun to express its relation with other part of the sentence. The nouns or pronouns used with the preposition are called its object.”

Preposition वह शब्द है जो किसी Noun या Pronoun के पहले आकर उस Noun या Pronoun का संबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी अन्य शब्द या शब्दों से कराता है ।

एक पूर्वसर्ग(preposition) एक संज्ञा या सर्वनाम से पहले रखा गया शब्द(word) है जो यह दर्शाता है कि किसी व्यक्ति या तत्व(element) के माध्यम से उस संबंध में जो कुछ और के संबंध में है।

Examples of Preposition

on, in, at, by, from, since, during, for, till, until, ago, before, after, etc..

इन वाक्यों को देखें-

1. There is a cat on the table.
2. I am writing with a pen.
3. He is going to him.

 

List of Prepositions in English and Hindi

English Grammar में बहुत सारे Prepositions हैं जिनका Use अलग अलग जगहों पे किया जाता हैं यहाँ पर मैंने कुछ Prepositions की दी हैं जिसे आप ध्यान से पढ़े-

List of some Prepositions in English and Hindi(अंग्रेजी और हिंदी में कुछ पूर्वसर्ग की सूची)

About- के बारे में Above- ऊपर Across- पार
After- के बादAgainst- के विरोधAlong- साथ में
Amid- के बीच Among- के बीच में Anti- विरोधी
Around- चारों ओरAs- जैसा At- पर
Before- से पहले Behind- पीछे Below- नीचे
Below- नीचेBeneath- नीचे Besides- बगल में
Besides- के अतिरिक्तBetween- के बीच Beyond- परे
Beyond- परे But- लेकिनBy- द्वारा
Concerning- के विषय में Considering- पर विचारDespite- के बावजूद
Down- नीचे During- दौरानExcept- सिवाय
Excepting- छोड़कर Excluding- को छोड़करFollowing- निम्नलिखित
For- के लिए From- सेIn- में
In front- सामने Inside- अंदरInto- में
Like- जैसा Near- निकटOf- की
Off- बंद Of- की On- पर
Onto- पर Opposite- विपरीत Outside- बाहर
Over- पर Past- अतीत Per- प्रति
Regarding- के बारे में Since- के बाद से Than- से
Through- के माध्यम से Too- तक Toward- की ओर
Towards- की ओर Under- नीचेUnderneath- नीचे
Unlike- भिन्न Until- जब तक Up- ऊपर
Upon- परVersus- बनाम Via- के माध्यम से
With- साथ Within- अंदर Without- बिना

Here, you read some prepositions name in Hindi and English. But, these are not all prepositions. We will read about them in next time. यहां, आपने हिंदी और अंग्रेजी में कुछ पूर्वसर्ग(Some Prepositions in Hindi and English) का नाम पढ़ा। लेकिन, ये सभी पूर्वसर्ग(prepositions) नहीं हैं। हम अगली बार में उनके बारे में पढ़ेंगे।

Types of Preposition (पूर्वसर्ग के प्रकार)

There are Five types of preposition in Part of Speech
Part of Speech में पाँच प्रकार के पूर्वसर्ग हैं:

1. Simple prepositions ( साधारण पूर्वसर्ग )
2. Double prepositions (दोहरा पूर्वसर्ग )
3. Compound prepositions (यौगिक पूर्वसर्ग )
4. Participle prepositions ( कृदंत पूर्वसर्ग )
5. Phrase prepositions ( मुहावरा पूर्वसर्ग )

Conjunctions (संयोजन) किसे कहते हैं

Definition of Conjunctions :-

“Conjunctions ऐसे Words होते हैं जो दो words या sentences को जोड़ देते हैं।” इस तरह sentence भी छोटा हो जाता है और अर्थ भी नहीं बदलता। अगर मैं कहूँ Madan अच्छा है और फिर कहूँ Rohan भी अच्छा है। जब दोनों अच्छे हैं तो क्यों न ये कहूँ कि Madan और Rohan अच्छे हैं। ऐसा कहने पर Sentence छोटा हो जाता है और meaning भी नहीं बदलता। “और” एक conjunction है।

“Conjunction is the word or groups of words that connects two words or sentences or used to coordinate words in the same clause. It shortens the sentences with-out a change in meaning or sense. If I say “Madan is good” and then I say “Rohan is also good”. I made two sentences. Let me make it one by just saying “Madan and Rohan are good”. Using ‘and’, I shortened the sentence. Hence, ‘and’ is a conjunction.

Words, वाक्यांशों (clauses) या Sentences को जोड़नेवाला शब्द Conjunction ( संयोजक ) कहलाता है, Conjunction को Linking Word भी कहा जाता है l

Modern English Grammar में Conjunction को Connective word भी कहा जाता है l

Conjunction वह word है जो दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ता है.

Example of Conjunctions

1. I have a book an a pen.
2. Reeta sings and dances.
3. Amar is tall but thin.
4. Is he speaking loudly or gently?
5. He worked hard but he failed.

इन Sentences में आए शब्द and but, or Conjunctions हैं ।

Types of Conjunction ( संयोजन के प्रकार )

There are Three types of Conjunctions
शब्द भेद में तीन प्रकार के संयोजन हैं:

1. Coordinating conjunctions (समन्वय संयोजन)
2. Correlative conjunctions (सहसंबंधी संयोजन)
3. Subordinating conjunctions (अधीनस्थ संयोजन)

 

Interjection (विस्मयादिबोधक)

Definition of Interjection :-

Interjections are small words which express sudden and/or strong feeling. Exclamation sign (!) is entered after Interjection words. विस्मयादिबोधक(Interjection) शब्द अचानक(suddenly) और मजबूत emotions को व्यक्त करते हैं । विस्मयादिबोधक(Interjection) चिन्ह”! ” विस्मयादिबोधक(Interjection) word के बाद लगाया जाता है ।

Interjection वह Word है, जिससे आकस्मिक प्रसन्नता, दुख, आश्चर्य या मन का कोई अन्य भाव व्यक्त होता है । The interjection(विस्मयादिबोधक) is a word which expresses(व्यक्त) some sudden(अचानक) feeling or emotion(भाव). Examples of Interjection: Alas, Oh, Ah, Hurrah, Hello, Bravo, Hush, etc.

Example of Interjection

1. Alas! The cat is dead.
2. Oh! I have burnt my fingers.
3. Ah! Have they gone?
4. Hurrah! We have won the match.
5. Hello! What are you doing here?

 

Types of Interjection- (विस्मयादिबोधक के प्रकार)

अभिवादन, हर्ष, आश्चर्य, दुःख, अनुमोदन, ध्यान, और बुलाहट जैसे वाक्य में व्यवधान व्यक्त करने के तरीके के आधार पर Interjection को निम्नलिखित प्रकारों में विभाजित किया जाता है।

Some types of Interjection- (विस्मयादिबोधक के प्रकार)

1. (अभिवादन के लिए Interjections) Interjection for Greeting
2. (ख़ुशी के लिए Interjections) Interjection for Joy
3. (अनुमोदन के लिए Interjections) Interjection for Approval
4. (ध्यान के लिए Interjections) Interjections for Attention
5. (आश्चर्य के लिए Interjections) Interjections for Surprise
6. (दु: ख के लिए Interjections) Interjections for Sorrow
7. (समझने / गलतफहमी के लिए Interjections) Interjections for Understanding/Misunderstanding

Parts of speech in Hindi | :- आशा करता हूं कि हमारे द्वारा डाली गई यह पोस्ट जो कि Parts of speech in Hindi को स्पष्ट रुप से बताने के लिए डाली गई है, आपको पढ़ने के बाद अच्छी लगी होगी।

हम आपकी सरलता के लिए Parts of speech in Hindi को Parts of speech in (Hindi/English) का भी प्रयोग किये है जिससे आपको समझने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

जिससे आप को समझने में आसानी हो और आपको Parts of speech in Hindi को समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उस समस्या को हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Reply