PDA Full Form in Hindi | पीडीए क्या होता है?, पीडीए की विशेषताएं

Hello Friends आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Examenglishhindi.Com में आज के इस Article में हम पढ़ेंगे की PDA Full Form in Hindi, PDA का Full Form क्या है, PDA क्या होता है, पीडीए क्या है, PDA का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, पीडीए की विशेषताएं (Features of PDA), ऐसे सभी सवालो के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे. तथा इनसे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए सुरु करते है

इस पोस्ट में क्या है ?

PDA Full Form in Hindi – पीडीए क्या होता है

PDA की फुल फॉर्म (PDA Full Form in Hindi) Personal Digital Assistant होती है. इसको हिंदी में व्यक्तिगत अंकीय सहायक कहते है.

ये COMPUTER से जुड़ा शब्द है। इसे आप Personal Digital Assistant के रूप में भी समझ सकते हैं।

PDA एक बिना Keyboard का Mobile Device होता है. इस Device का मुख्य Purpose Electronic Organizer या Day Planner के रूप में कार्य करना होता है जो Portable है और यह उपयोग करने में आसान होता है और यह आपके Computer System के साथ जानकारी साझा करने में सक्षम है.

PDA एक Mobile Device की भांति होता है पर इसमें Keyboard की कोई जगह नहीं होती है। इसमें कलम की तरह STYLUS दिया गया होता है जो आपको लिखने में मदद करती है।

PDA PC का Extension है Replacement नहीं. ये Called System Synchronization एक प्रक्रिया या सेवा के माध्यम से Computer System के साथ जानकारी साझा करने में सक्षम हैं.

इसमें Internet Facility का लाभ ले सकते हैं। किसी प्रकार का Notes पढ़ना हो या किसी Diagram से जानकारी लेना हो, ये कार्य इसमें सुगमता से हो सकता है।

दोनों Devices व्यक्तिगत Device में परिवर्तन या Updates की जांच करने के लिए एक-दूसरे तक पहुंचेंगे. Infra Red और Bluetooth Connections का उपयोग इन Device को हमेंशा Synchronized करने में सक्षम बनाता है.

इसमें एक Screen होती है जिसपर एक विशेष कलम से लिखा जा सकता है। Upload या Download जैसे किसी भी कार्य को आप इसपर आसानी से कर सकते है।

PDA Devices के साथ एक User Internet Browse कर सकता है, Audio Clips सुन सकता है, Video Clips देख सकता है, कार्यालय दस्तावेजों और कई अन्य सेवाओं को Edit और Modify कर सकता है.

इन Devices में एक Stylus और Input और Output उद्देश्यों के लिए एक Touch Sensitive Screen होती है. PDA के पास कुछ भी Note करने, Graphs पढ़ने, Internet से Connect करने, Upload करने और Download करने की क्षमता होती है

पीडीए की विशेषताएं (Features of PDA)

Touch Screen

इसमें उपयोग किए गए App के Shortcuts बनाने के लिए एक या दो Button हो सकते है. अन्यथा उपयोगकर्ता को Pen Stylus को छूकर या उपयोग करके Enter Text करना होगा.

Wireless Connectivity

PDA में Bluetooth और Wi-Fi Wireless भी होते है.

Operating System

यह Pre Installed Operating Systems Palm OS, WebOS है.

Memory Cards

इससे पहले PDA में Memory Slot नही होता था लेकिन अब कुछ PDA में Memory Card Slot और USB Flash Drive Slot हो सकता है.

Wired Connectivity

इससे पहले PDA Serial Port या अन्य उपकरणों के माध्यम से एक Personal Computer से Connect करने में सक्षम थे. अब USB Cable उन्हे Connect करने के लिए उपयोग किया जाता है.

Rugged PDAs

Rugged PDA में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं शामिल होती हैं जैसे Barcode Readers, Radio Frequency Identification Readers, Magnetic Stripe Card Readers या Smart Card Readers आदि.

Navigation

कुछ PDA में Built-in GPS हो सकता है और कुछ बाहरी रूप से GPS से Connected हो सकते है.

पीडीए के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts About PDA)

  • 1984 में पहला PDA Psion द्वारा World के समक्ष लाया गया।
  • NOKIA के द्वारा भी 1996 में PDA आया ।
  • समयोपरांत IBM ने Analog Cellular Phones के रूप में पहला PDA बनाया।
  • पहली बार PDA शब्द का प्रयोग 7 जनवरी 1992 को Apple Inc के CEO John Sakley द्वारा किया गया।
  • पर वर्ष 2000 तक आते आते ये PDA Smartphones में परिवर्तित हो गए।

बायोलॉजी में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Biology)

आइये अब PDA Full Form in Biology के बारे में जान लेते है। PDA Full Form in Biology – Potato Dextrose Agar होता है जिसे हिंदी में पोटैटो डेक्सट्रोज एगर कहते है |

यहाँ पर इसका सम्बन्ध कवक की खेती से है। आलू से आसव अधिकांश कवक के विकास के लिए एक पौष्टिक आधार प्रदान करता है। यह कवक और बैक्टीरिया को उगने के लिए सबसे व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला माध्यम है। इसे पीडीए के रूप में जाना जाता है।

फार्मेसी में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Pharmacy)

आइये अब PDA Full Form in Pharmacy, तथा इसके मतलब के बारे में जानते है। PDA Full Form in Pharmacy – Parenteral Drug Association होता है जिसे हिंदी में पैरेंटेरल ड्रग एसोसिएशन कहते है |

यह एक गैर-लाभकारी उद्योग व्यापर समूह या संस्था है। वर्तमान में इसके मुख्यालय बर्लिन, सिंगापुर, और जर्मनी में है।

यह फार्मास्युटिकल और बायोफर्मासिटिकल निर्माताओं के लिए एक गैर लाभकारी संस्था है। इसकी स्थापना सन 1946 में हुई थी।

यहाँ पर PDA Meaning in Parenteral Drug Association है जो की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नियामक जानकारी का अग्रणी वैश्विक प्रदाता है।

ऑटोमेटा और टीओसी में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Automata & TOC)

आइये अब PDA Full Form Automata & TOC के बारे में तथा PDA Meaning in Hindi के बारे में विस्तार के बारे में जान लेते है। PDA Full Form Automata & TOC – Pushdown Automaton होता है जिसे हिंदी में पुशडाउन ऑटोमेटा कहते है |

यह एक Finite Automata (सरल मशीन) है। यह stack Pushdown Automata को context-free language (भाषा) को पहचानने में सहायता करता है। जिसमे एक अतिरिक्त मैमोरी होती है जिसे stack कहते है।

पेंशन में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Pension)

PDA Full Form in Hindi आइये अब PDA Full Form in Pension (Pension & Banking) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है। PDA Full Form in Pension – Pension Disbursement Authority होता है जिसे हिंदी में पेंशन संवितरण प्राधिकरण कहते है |

जो पेंशन के नए सिरे से भुगतान के साथ-साथ पेंशन के केंद्रीय पेंशन प्रसंस्करण केंद्र (Central Pension Processing Centers) को पेंशन के मामलों में संशोधन के लिए अधिकृत करता है।

पेंशन लेखा कार्यालय (Pension Accounting Office) से प्राप्त पेंशन मामलों के आधार पर, केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय , Central Pension Accounting Office (CPAO) विशेष प्राधिकरण (SSA) जारी करता है।

यह एक पेंशन संवितरण प्राधिकरण है। जिसमे पेंशन धारियों के लिए क्रम से पूरी प्रक्रिया है।

रिलेशनशिप और सोशल मीडिया में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Relationship & Social Media)

PDA Full Form in Hindi आइये अब PDA Full Form in Relationship, Love, Heart Social Media आदि के लिए फुल फॉर्म को जानते है दोस्तों आपको बताना चाहूँगा यहाँ पर इन सभी में PDA Full Form in Relationship और Meaning एक ही है आइये इसके के बारे में भी थोडा सा जान लेते है। PDA Full Form in Relationship – Public Displays of Affection होता है जिसे हिंदी में स्नेह या प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन कहते है |

यहाँ पर इसका मतलब अपने स्नेह या प्यार का सार्वजानिक (सभी के सामने) प्रदर्शन करने से है। प्रत्येक समाज में अपने प्रेम या स्नेह के सार्वजानिक प्रदर्शन का अपना अलग ही तरीका होता है।

जैसे की उदाहरण के लिए मान लीजिये अमेरिका में शादी के बाद सार्वजानिक रूप से एक दुसरे को चुम्बन (Kiss) करना, हाथों में हाथ डालना, आदि के माध्यम से अपने स्नेह या प्रेम को सभी से सामने व्यक्त करना।

Social Media जैसे की facebook, Instagram आदि में भी सार्वजानिक तौर पर स्नेह या प्यार का प्रदर्शन किया जा सकता है जैसे की इस तरह की Images सभी के सामने शेयर करना आदि भी PDA full form in Social Media का ही उदाहरण है।

सभी के सामने अपने प्यार या स्नेह का प्रदर्शन बहुत से प्रकार से कर सकते है जैसे की एक दुसरे का हाथ पकड़ कर (holding hands), गले लगा कर (hugging), चुम्बन करके (kissing), आँखों के सम्पर्क का आदान प्रदान आदि।

दोस्तों बहुत से देशों में सार्वजनिक जगहों पर विभिन्न प्रकार से स्नेह, प्यार व्यक्त करना गैरकानूनी होता है।

मेडिकल में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Medical)

दोस्तों आइये अब मेडिकल की भाषा में PDA Full Form in Medical और इसका क्या मतलब होता है इसके बारे में भी जान लेते है। PDA Full Form in Medical – Patent Ductus Arteriosus होता है जिसे हिंदी में मरीज की धमनी वाहीनी कहते है |

डक्टस आर्टेरियोसस गर्भ में पल रहे बच्चे के संचार तंत्र का एक सामान्य हिस्सा होता है। जो की जन्म के तुरंत बाद बंद हो जाता है।

यह एक हृदय संबंधी समस्या है। जो की कुछ शिशुओं में जन्म लेने के तुरंत बाद होती है।

जैसा की दोस्तों हमने इस लेख में ऊपर जाना है की अंग्रेजी में एक ही short शब्द के बहुत से Full Forms होते है वैसे ही इस शब्द के भी बहुत सारे फुल forms है आज इस लेख में हम एक एक करके PDA शब्द के सभी महत्वपूर्ण फुल फॉर्म्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कंप्यूटर में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Computer)

PDA Full Form in Hindi आइये कंप्यूटर की भाषा में PDA Full Form in Computer क्या होता है इसके बारे में जानते है। PDA Full Form in Computer – Personal Digital Assistant होता है जिसे हिंदी में व्यक्तिगत डिजिटल सहायक कहते है |

दोस्तों आसान भाषा में कहें तो एक अच्छा personal digital assistant (PDA) कॉल, सन्देश, ईमेल, फैक्स, वेब ब्राउज़िंग आदि सभी कार्यों के आसानी से करने में सक्षम होता है।

इसके अंतर्गत वह डिवाइस आते है जो की हैण्डहेल्ड (हाथों में उपयोग में होने वाले) उपकरण होते है जैसे की स्मार्टफोन, टेबलेट, laptop आदि आ जाते है जो की कंप्यूटिंग, टेलीफोन और नेटवर्किंग सुविधाओं के उपयोग करने में आसानी से मदद करते है तथा डिजिटल सहायता प्रदान करते है।

अगर वर्तमान में देखा जाये तो आज की जनरेशन के स्मार्टफोन्स इस सभी कार्यों को बहुत ही आसानी से कर सकते है। आज के समय में व्यक्तिगत डिजिटल असिस्टेंट डिवाइस का प्रयोग व्यवसायिक, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में बहुत ज्यादा होने लगा है आज के समय में स्मार्टफोन हे सभी के लिए डिजिटल असिस्टेंट का कार्य कर रहे है।

बैंकिंग में पीडीए का फुल फॉर्म (PDA Full Form in Banking)

PDA Full Form in Hindi आइये अब बैंकिंग के क्षेत्र में PDA Full Form in Banking क्या होता है इसके बारे में जानते है। PDA Full Form in Banking – Personal Deposit Account होता है जिसे हिंदी में व्यक्तिगत जमा खाता कहते है |

यहाँ पर पीडीए का मतलब बैंकिंग में व्यक्तिगत जमा खाता से है।

यह एक प्रकार का बैंक खाता होता है, जिसका उद्देश्य उस खाते के उपयोगकर्ता को क्रेडिट संबंधी सुविधा प्रदान करना तथा उस खाते में से सीधे निकासी को प्रभावित करना है।

इन्हे भी पढ़े

PDA Full Form in Hindi :- अगर आपने PDA Full Form in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको PDA Full Form in Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे PDA Full Form in Hindi

PDA Full Form in Hindi FAQ

रिलेशनशिप में पीडीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

पीडीए स्नेह के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए एक संक्षिप्त नाम है, जब एक जोड़ा सार्वजनिक रूप से बाहर निकलता है।

पीडीए व्यक्ति क्या है?

पैथोलॉजिकल डिमांड अवॉइडेंस (पीडीए) एक ऐसा प्रोफाइल है जो उन लोगों का वर्णन करता है जिनकी मुख्य विशेषता रोजमर्रा की मांगों और अपेक्षाओं से अत्यधिक हद तक बचना है।

भारत में पीडीए क्या है?

स्नेह का सार्वजनिक प्रदर्शन उर्फ पीडीए भारत में अस्वीकार्य माना जाता है। पब्लिक में किस करना और गले लगाना वर्जित है। हालांकि, समान-सेक्स शारीरिक संपर्क की अनुमति है।

क्या भारत में पीडीए अवैध है?

जैसा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 294 में सारणीबद्ध है, पीडीए (पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) को सार्वजनिक रूप से किए गए अश्लील कृत्य के लिए दंडित किया जा सकता है।

पीडीए पीडीएफ क्या है?

पीडीए (पैथोलॉजिकल डिमांड अवॉइडेंस) को व्यापक रूप से ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर एक प्रोफाइल के रूप में समझा जाता है, जिसमें रोजमर्रा की मांगों से बचाव और इस परिहार के हिस्से के रूप में ‘सामाजिक’ रणनीतियों का उपयोग शामिल है।

1 thought on “PDA Full Form in Hindi | पीडीए क्या होता है?, पीडीए की विशेषताएं”

Leave a Reply