क्या आप सभी लोगजानते हैं की PHD Full Form in Hindi क्या है? शायद आप लोगों ने भी सुना होगा की PHD एक high level course होता है. बहुत से लोग medical doctors नहीं होते हैं लेकिन उनके नाम के आगे doctor लिखा होता है, ये वही लोग होते हैं जिन्होंने PHD की degree हासिल कर रखी है.
आप यदि PHD करना चाहते हैं या फिर PHD बारे में जानना चाहते होंगे कि PHD क्या होता है, PHD Full Form in Hindi क्या होता है, PHD की तैयारी कैंसे करें.
PHD एक बहुत ही respectable degree है जिसको कर लेने के बाद आपके पास बहुत सारे career options मौजूद होते हैं. यदि आप किसी university में professor का पद पाना चाहते हैं तो आपका PHD होना आवश्यक होता है.
हालांकि PHD करना आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको पहले से prepare करना होता है और इसके लिए hard work और deep study की जरूरत होती है.
यदि आप किसी particular subject में detailed information चाहते हैं तो उस विषय में PHD करना आपके लिए सबसे अच्छा option है. तो फिर बिना देरी किये चलिए जानते हैं की PHD Full Form in Hindi.
PHD Full Form in Hindi (पीएचडी का फुल फॉर्म)
PHD Full Form in Hindi – Doctor of Philosophy होता है जिसे Doctorate of Philosophy के नाम से भी जाना जाता है। PHD पूर्ण करने के उपरांत उस व्यक्ति विशेष के नाम के पहले “Dr.” लिखा जाने लगता है, जो इस degree की अहमियत तथा गरिमा को दर्शाता है। इस degree को प्राप्त करने के बाद व्यक्ति उस विषय मे expert बन जाता है, जिसमे उसने PHD की है।
PHD एक higher degree course है. PHD कर लेने के बाद नाम के आगे doctor लग जाता है जो कि बहुत गर्व की बात है. PHD course के master’s degree का होना आवश्यक रहता है.
मान लो कि आपने PHD कर लिया तो आपको उस विषय का ज्ञाता माना जायेगा आपने जिस विषय से PHD किया है. अधिकांश देशों में PHD को highest degree माना जाता है. वर्तमान में किसी भी university में professor या researcher के पद के लिये PHD डिग्री होना अनिवार्य है.
यह एक doctoral degree है. PHD degree gets को संबंधित subject का पूरा knowledge हो जाता है और वो उस subject में mature हो जाता है. PHD कर लेने के बाद चाहें तो researcher या फिर analyst भी बन सकते हैं.
PHD के लिए क्या योग्यता चाहिए
- PHD करने के लिए Graduation और Master Degree होना आवश्यक है अर्थात PHD करने के लिए Graduation के post graduate करना भी अनिवार्य है. graduate में कम से कम 55% या 60% Marks होना आवश्यक है.हालांकि Entrance Exam के लिए ये Percentage कुछ College में अलग अलग होती है.
PHD करने के लिए आपके पास Masters Degree यानि Post Graduate Degree होनी चाहिए जिस विषय से आप PHD करना चाहते है.
- PHD जिस subject से आप करना चाहते है उस subject से Masters Degree भी आपके पास होनी चाहिए.
- PHD करने के लिए आपके पास Post Graduation और Masters Degree में कम से कम 55% से 60% Marks होने चाहिए.
- PHD करने के लिए आपके पास Net Entrance Exam में कम से कम 55% Marks होने चाहिए.
- किसी Prestigious College से PHD करने के लिए आपको All India Level Examination जैसे NET (National Eligibility Test Entrance Exam) को पास करना होगा.
PHD में admission कैसे ले इसकी प्रक्रिया क्या है ?
Post graduation के बाद NET की exam clear होते ही PHD में admission लिया जा सकता है। NET की exam साल में 2 बार होती है, June and December के month में।
इसके अलावा भी PHD में admission के लिए अन्य exam होते है जो निम्न है :
- JRF
- DBI
- NCBS
- ICMR JRF
- JNJ PHD
उक्त सभी entrance exam को clear करके भी PHD में admission प्राप्त किया जा सकता है। चूँकि PHD अलग-अलग subject से की जाती है, तो अन्य subjects के लिये भी अन्य exam होते है। जैसे engineering में PHD करने के लिये GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) exam दे सकते है।
PHD कैसे करें?
1. 12वी कक्षा उत्तीर्ण करें (Pass 12th class)
आपको 12वी कक्षा में वही subject choose होगा जिससे संबंधित subject से आप PhD करना चाहते हैं और ये ध्यान रहे कि उस subject में आपकी रुचि भी हो क्योंकि PhD करने के लिए काफी लंबे समय तक आपको उस subject का अध्ययन करना होगा.
अच्छे तरीके से 12वी की पढ़ाई करें और आपकी कोशिश यही होना चाहिए कि आपको 12वी कक्षा minimum 70 percent marks के साथ passकरना है.
2. स्नातक उत्तीर्ण करें (Pass Graduation)
12वी कक्षा Pass कर लेने के बाद आपको Graduation में भी सम्बंधित subject ही चुनना होगा. Graduation आप 60% marks के साथ pass करने की कोशिश करें.
Graduation आपको मन लगाकर करना है क्योंकि यदि आप पहले से अच्छी तैयारी करके चलते हैं तो आपका आधार strong होगा और आपको आगे चलकर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
3. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करें (Pass Post Graduate)
Graduate करने के बाद आपको master’s degree अर्थात postgraduate pass करना है. इसमें minimum 55% अंक लाने होंगे क्योंकि PhD के लिए योग्यता 55% रहती है.
postgraduate में आपको अच्छे से अध्ययन करना होगा क्योंकि आप PhD के लिए qualifications पर खरे नहीं उतरते तो आप deprived रह जाएंगे.
4. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करें (Qualify UGC NET Exam)
postgraduate करने के बाद आपको UGC NET exam के लिए apply करना होगा और pass करना होगा. आपके यदि postgraduate में न्यूनतम 55% अंक हैं तो हीं आप UGC NET exam के लिये apply कर सकते हैं.
UGC एक राष्ट्रीय entrance exam है जिसे वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है और PhD entrance exam के लिए इसे pass करना mandatory है. UGC NET exam pass करने के बाद ही आप PhD प्रवेश exam में भाग ले सकते हैं. यदि आप PhD के लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं तो आप इस exam को एक ही बार में pass कर लेंगे.
5. Ph.D. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें (Pass the Ph.D. Entrance Exam)
PhD entrance exam सभी universities अपने own level से own rules के साथ आयोजित करते हैं. आपको जिस university से PhD करना है आप वहां जाकर इसकी जानकारी लेकर applied कर सकते हैं.
आपने जहां applied किया है उस university के According आपको pass होने के लिए marks प्राप्त करने होंगे. यदि आप अच्छे marks से PhD entrance exam में pass हो जाते हैं तो आपको उस university में PhD करने के लिए admission मिल जाएगा.
PHD Degree Course Subjects
PHD Degree Course बहुत से Subjects में किया जा सकता है और हर Subject का अपना एक different course. होता है. PHD में admission लेने के लिये बहुत से Colleges अपना एक Entrance Exam भी Conduct करवाते है
और बहुत से Colleges में Candidate के Master Degree के Percentage के आधार पर भी admission हो जाता है. नीचे दिये गए Subjects में से आप किसी में भी Subject से PHD की Degree प्राप्त की जा सकती है.
Finance | Statistics |
Physics | Chemistry |
Accounting | Economics |
Mathematics | Engineering |
Biochemistry | Biotechnology |
Health Care Management | Organizational Behavior |
PHD करने के बाद रोजगार के क्षेत्र
आज के इस समय में हर क्षेत्र में new jobs पैदा हो रहें है जैसे की every sector हो या public sector में आपको PHD धारक मिलेंगे. आज आपको Banking, Finance, Medical, Language, Literature जैसे सभी क्षेत्रों में आपको PHD धारक मिलेगें
- Law Firms
- Consultancy
- Publishing Houses
- Research Institutes
- Philosophical Journals
- Educational Institutes
- Human Services Industry
- Newspapers and Magazines
PHD करने के फायदे
PHD करने के बहुत से फायदे होते है जैसे कि –
- PHD उच्च यानि Highest Degree Course है.
- PHD करने के बाद आपने नाम के आगे डॉ Dr लग जाता है.
- PHD करने के बाद आप अपनी Field मे Expert कहलायेंगे.
- PHD करने के बाद आप Research या Analysis कर सकते है.
- PHD करने वाले को हम Creator of Information भी कहते है.
- PHD करने के बाद किसी भी Position के लिए Job मे Apply कर सकते है.
- PHD करने के बाद आप किसी भी College मे एक Professor बन सकते है.
भारत में phd के लिऐ Best University कौन से है ?
Phd करने के लिए high college या university की आवश्यकता होती है, जो आपको वो सभी facilities provide करा सके, जो आपके लिए आवश्यक है।
प्रायः देखा जाता है, कि हमारे यहां के लोग phd करने के लिये विदेश जाना ज्यादा पसंद करते है, जो कि अधिक expensive होता है। भारत मे भी ऐसे college तथा universities उपलब्ध है, जो इस course को करवाती है। उनमे से कुछ प्रमुख institutes निम्न है :
- Amity University Noida
- Banaras Hindu University
- Jawaharlal Nehru University
- Jamia Millia Islamia University New Delhi
- Christ University Bangalore
- University of Calcutta
PHD की फीस
PHD Degree Course की Fees सभी College के हिसाब से अलग अलग होती है. आप जिस College से PHD करने के बारे में सोच रहे हो आप उस College में जाकर या Net पर उस College की Fees Check कर सकते है. PHD Course की Fees लगभग 1.5 लख से 3 लाख तक होती है
इन्हे भी पढ़े
- MSME Full Form in Hindi Registration Eligibility Benifits
- IPS Full Form in Hindi IPS Exam 2021 Syllabus Eligibility
- ATM Full Form in Hindi एटीएम का फुल फॉर्म क्या है
- OTT Platform in Hindi ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या होता है
- MBA Full Form in Hindi Eligibility Cost Scholarships
PHD Full Form in Hindi :- अगर आपने PHD Full Form in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको PHD Full Form in Hindi , एवं PHD Full Form in Hindi के प्रकार अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Articalअच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे PHD Full Form in Hindi
Ph.D. FAQ
Why is it called Ph.D.?
Most College Professors Have A Ph.D. The Name Of The Degree Comes From The Latin Phrase Philosophiae Doctor, And The “Philosophy” Part Of The Name Comes From The Greek Word Philosophia, “Love Of Wisdom.”
Can MBBS write Dr?
MBBS, MD & MS Degree Holders Are Does Not Have Eligibility To Write ‘Doctor’. Ayush University Has Clarified Under RTI Act That MBBS, MD & MS Degree Holders Are Not Eligible To Prefix The Word ‘Dr.
How many years is a Ph.D.?
On Average, A Ph. D. May Take Up To Eight Years To Complete. A Doctorate Degree Typically Takes Four To Six Years To Complete—However, This Timing Depends On The Program Design, The Subject Area You’re Studying, And The Institution Offering The Program.
Which degree is best for a doctor?
The Most Popular Or Preferred Postgraduate Medical Degree Is Doctor Of Medicine (MD) And Master Of Surgery (MS). There Are A Total Of 10,821 Master Of Surgery (MS), 19,953 Doctor Of Medicine (MD), And 1,979 PG Diploma Seats In Postgraduate Medical Courses In India.
Who had the first Ph.D.?
Yale Gave The First Ph.D. In The USA In 1861. The Dates Of The First Research-Based PhDs At Some Of The League Of European Research Universities (LERU) Are Given In Table 1 Below.