प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे करें | Pregnancy Test Kaise Kare

Hello Friends आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Examenglishhindi.Com में आज के इस Article में हम पढ़ेंगे की प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे यूज़ करें | Pregnancy Test Kaise Kare, होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट क्या है? (What is a Homemade Pregnancy Test), घर पर नमक से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, जानें तरीका (Do Pregnancy Test With Salt at Home, Know How), नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें?, नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? (When Should I do a Pregnancy Test With Salt), प्रेगनेंसी टेस्ट किट से कैसे चेक करते हैं? (How to Check With Pregnancy Test Kit)

रिजल्ट पढ़ने का सही तरीका क्या है (What is The Right Way to Read the Result), कब करें प्रेग्नेंसी टेस्ट? (When to Do Pregnancy Test), प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान यदि पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की होने के कारण (During the Pregnancy Test, if the First Line is Dark And The Second Line is Light), प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन आने का मतलब (Meaning of Light Line in Pregnancy Test), तो चलिए शुरू करते है –Pregnancy Test Kaise Kare

इस पोस्ट में क्या है ?

होममेड प्रेग्नेंसी टेस्ट क्या है? (What is a Homemade Pregnancy Test)

होम Pregnancy Test गर्भावस्था की जांच करने का एक Non-Medical तरीका है जिसका उपयोग Pregnancy Kit उपलब्ध न होने पर किया जाता है। घर पर Pregnancy Test करने के लिए महिलाएं Sugar, Bleach और Salt के साथ ही अन्य चीजों का इस्तेमाल करती हैं। ये सभी Test एक सिद्धांत पर काम करते हैं और urine में HCG Hormone के स्तर का पता लगाते हैं।

घर पर नमक से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, जानें तरीका (Do Pregnancy Test With Salt at Home, Know How)

Salt Pregnancy Test Kaise Kare : ऐसा जरूरी नहीं है कि market में मिलने वाली Pregnancy Test Kit से ही आपको पता चल पाएगा कि आप Pregnancy हैं या नहीं। घर पर भी आप नमक की मदद से Pregnancy Test कर सकती हैं।

​नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करें?

  • Salt से Pregnancy Test Kaise Kare एक Container में सुबह की पहली Urine का Sample लें।
  • इसमें तीन चौथाई चम्मच Salt मिलाएं।
  • एक या दो मिनट तक इंतजार करें और Salt का Urine के साथ Reaction देखें।
  • Pregnancy होने पर Urine में मौजूद HCG Hormone Salt के साथ Reaction करके झाग बन जाता है।
  • Pregnancy नहीं होने पर Salt Urine के साथ कोई Reaction नहीं करता है।
  • ​क्या Salt से Pregnancy Test करने पर बेहतर परिणाम मिलता है?

​नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? (When Should I do a Pregnancy Test With Salt)

Pregnancy Test Kaise Kare तब करना चाहिए जब इससे अधिक प्रभावी परिणाम मिल सके। आमतौर पर Ovulation के पांचवें दिन Salt से Pregnancy Test करना चाहिए। इसके लिए पहले से ही अपना Track Your Ovulation करने की जरूरत पड़ती है।

प्रेगनेंसी टेस्ट किट से कैसे चेक करते हैं? (How to Check With Pregnancy Test Kit)

Test Kit के अंदर जो Test Strip होती है उसे सावधानी से पकड़ें और किसी साफ सुथरी जगह पर रखें। Test Kit के अंदर मौजूद Drops की मदद से urine की 2-3 बूंद को Test Strip के Side में बने हिस्से में डालें। – 3-5 मिनट तक इंतजार करें और फिर Result. देखें।

रिजल्ट पढ़ने का सही तरीका क्या है (What is The Right Way to Read the Result)

1 Pink Line – अगर Test Kit में सिर्फ 1 Pink Line दिख रही है इसका मतलब है कि Test Negative है और आप Pregnant नहीं हैं।

2 Pink Line – अगर Test Kit में 2 Pink Line दिख रही है यानी आप Test Positive है और Pregnant हैं। अगर Line का Color हल्का Pink है तब भी आप खुद को Pregnant मान सकती हैं।

कोई लाइन नहीं- अगर Test Kitमें किसी भी तरह की कोई Line ही न बने तो इसका मतलब है कि आपका Test Kit सही तरीके से नहीं हुआ है और आपको दोबारा test करने की जरूरत है। इसलिए 24 घंटे के अंदर दोबारा Test करें।

कब करें प्रेग्नेंसी टेस्ट? (When to Do Pregnancy Test)

असल में महिला के Urine में मौजूद एक Hormone HCG की मौजूदगी से पता चलता है कि महिला Pregnant है या नहीं। यह Hormone तभी शरीर में पैदा होता है जब Fertilized Egg गर्भाशय की दीवार से खुद को जोड़ लेता है।

ऐसे में Periods मिस होने के 3-4 दिन के बाद आप Pregnancy Test कर सकती हैं। हालांकि अगर आप बहुत जल्दी Test करेंगी तो आपको गलत नजीते मिलने की आशंका बढ़ जाएगी।

लिहाजा Gynecologists की मानें तो Periods मिस होने के एक हफ्ते बाद Pregnancy Test कर सकते हैं। इस समय तक महिला के शरीर में HCG की इतनी मात्रा होती है कि उसे urine के जरिए किए जाने वाले टेस्‍ट से जांचा जा सकता है।

प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान यदि पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की होने के कारण (During the Pregnancy Test, if the First Line is Dark And The Second Line is Light)

यदि आप घर पर प्रेगनेंसी किट का प्रयोग कर रही हैं और प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आ जाये तो कहीं न कहीं मन में यह दुविधा जरूर आने लगती है कि क्या आप प्रेगनेंट हुई हैं या नहीं। ऐसा होने पर 2 से 3 दिन के अन्तर पर आपको टेस्ट को फिर से दोहराना चाहिए।

प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन आने का मतलब (Meaning of Light Line in Pregnancy Test)

  • टेस्ट के दौरान यदि एक लाइन हल्की आ रही हो तो इसका मतलब आपकी प्रेगनेंसी के चांस 50-50% हो सकते हैं।
  • शरीर में जरुरी मात्रा में HCG का नहीं बन पाना।
  • गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों में प्रेगनेंसी टेस्ट का उपयोग करना।
  • टेस्ट किट के जरूरत से ज्यादा सवेदनशील होने पर भी इस प्रकार की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है।
  • गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों और पीरियड मिस होने के पहले या तुरंत बाद टेस्ट नहीं करना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े

Pregnancy Test Kaise Kare :- अगर आपने Pregnancy Test Kaise Kare को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको Pregnancy Test Kaise Kare अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे Pregnancy Test Kaise Kare

Pregnancy Test Kaise Kare FAQ

गर्भ ठहरने के कितने दिन बाद उल्टी होती है?

आप असहज महसूस करना शुरू कर सकती हैं और गर्भाधान के 4-6 सप्ताह बाद उल्टी जैसा महसूस कर सकती हैं।

क्या प्रेगनेंसी किट गलत हो सकती है?

कई बार प्रेगनेंसी किट भी गलत परिणाम दे सकते हैं। जैसे कि आप गर्भवती हों लेकिन आपके मूत्र में एचसीजी हार्मोन की मात्रा उतनी ना हो कि जांच में उसकी मौजूदगी का पता चल सके। एचसीजी की मात्रा कम होने पर गर्भवती होने के बावजूद भी रिजल्ट नेगेटिव आ सकते हैं। ऐसे में क्लिनिक पर जाकर गर्भावस्था की जांच करवाएं।

परेगा न्यूज़ किट कितने दिन बाद उसे करे?

साफ तौर पर प्रेग्नेंसी का पता तब ही लगाया जा सकता है जब महिला के खून में HCG हॉर्मोन का स्राव होने लगे। ज्यादातर महिलाओं में इस प्रोसेस को पूरा होने में 6 से 7 दिन लग जाते हैं। वहीं एक्सपर्ट यह भी सलाह देते हैं कि अगर आपके पीरियड अबतक रेग्युलर रहे हैं, तो साइकल मिस होने के ठीक अगले दिन भी आप टेस्ट करवा सकते हैं।

प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है पर पीरियड एक दो या तीन महीने से नहीं हो रहा क्या करना चाहिए?

कई बार लोग काफी जल्दी प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं, ऐसे में यह निगेटिव होता है। अगर टेस्ट जल्दी किया जाता है तो hCG हार्मोन काफी कम होता है इसलिए टेस्ट निगेटिव हो जाता है। कम से कम पीरियड मिस होने के बाद दो हफ्ते का इंतजार करना चाहिए। इसके बाद दोबारा टेस्ट करना चाहिए।

3 thoughts on “प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे करें | Pregnancy Test Kaise Kare”

Leave a Reply