जैसे की हम सब जानते है की मोबाइल सिम पुरानी हो जाती है, तो उसमें नेटवर्क की बहुत सारी प्रॉब्लम आने लगती है। ऐसे में हम नई सिम लेकर पुरानी सिम को फेंक देता है।
और पुरानी सिम से सोना को बदलने के कई सारे कारन होते है. लेकिन जरा सोचिए की आपको कुछ लोगो से पता चला कि सिम में सोना छुपा होता है, तो क्या उस समय भी आप अपने सिम को फेक देंगे।
मेरे ख्याल से बिलकुल नहीं जी हां, ये बात सुनने में भले ही अजीब लगा हो , लेकिन कुछ दिनों से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा या दिखाया जा रहा है
कि ख़राब सिम से सोना निकाल सकते हैं। और अब आपको वह वीडियो दिखाने जा रहे हैं। कई सारे लोग पुरानी या ख़राब सिम से सोना निकाल रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे।
हम लोग जो मोबाइल use करते है उस में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड को सोने से कोटेड किया जाता है। और इस पर ज्वैलरी एक्सपर्ट Jitendra Soni जी का कहना है कि गोल्ड पर आसानी से स्क्रैच नहीं आते।
जैसे की यूजर्स सिम से सोना को मोबाइल से कई बार लगाते और निकालते है। लेकिन गोल्ड कोटेड होने से इस पर स्क्रैच नहीं आते और ये सही काम करती है। और साथ ही, गोल्ड की कंडेक्टिविटी सबसे ज्यादा होती है।
और चांदी की कंडेक्टिविटी भी ज्यादा होती है, लेकिन इसका ऑक्सीकरण होता है। इसकी के चलते महंगा होने के बावजूद गोल्ड का इस्तेमाल सिम में किया जाता है।
सिम से सोना निकालने की Process में यूज होने वाला मटेरियल
- मोबाइल सिम (60 ग्राम)
- गैस बर्नर और फ्राईपैन
- पेंट ब्रश और छोटा खलबट्टा
- वीकर और लिड (कांच का जार)
- हैड ग्लब्स
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- नाइट्रिक एसिड
- स्टेनोअस क्लोराइड
- अमोनियम थायोसाइनेट
- सोडियम मेटाबाईसल्फाइट
- बोरेक्स पाउडर
सिम से सोना निकालने की Process
सिम से सोना बनाने के लिए user को ज्यादा से ज्यादा SIM चाहिए होंगी। ध्यान रखें SIM जितनी ज्यादा होंगी, सोना उतना ज्यादा निकलेगा। Reject and destroy SIM online भी खरीदी जा सकती हैं। सबसे पहले हाथों में gloves पहनकर सभी SIM (60 ग्राम) को एक frypan में डालकर तेज आंच पर गर्म करें।
इन्हें तब तक गर्म करना है जब तक SIM में लगी plastic पूरी तरह जलकर राख न बन जाए। यूजर SIM में ऊपर से भी आग लगा सकता है। जब SIM पूरी तरह से जल जाएं, तब गैस को बंद करके material को ठंडा कर लें।
नोट : SIM से सोना कैसे बनाया जाता है इसका वीडियो last slide पर है। SIM से सोना निकालने के other steps आगे की slide पर पढ़ें
Mobile Phone से सिम से सोना निकालना कोई नई बात नहीं है और बहुत सारी companies कई सालों से ऐसा कर रही हैं। लेकिन इस काम में अभी जो भी प्रक्रिया अपनाई जाती है, वह कारगर नहीं हो पा रहीं है। लेकिन साथ ही इस प्रक्रिया में कई ऐसे Chemicals इस्तेमाल किए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
वैज्ञानिकों ने खोजा mobile से सोना निकालने का कारगर और सुरक्षित तरीका कोई पूछे कि सोना किन-किन चीजों में इस्तेमाल होता है तो सबसे पहले गहनों और सिक्कों वगैरह का ख्याल आता है। मगर यह कीमती धातु बड़े पैमाने पर mobile फोन बनाने में भी इस्तेमाल होती है। एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया के कुल सोने का 7 पर्सेंट हिस्सा electrical waste में है, जिसमें mobile phones, televisions and computers शामिल हैं।
mobile phones से सोना निकालना कोई नई बात नहीं है और companies कई सालों से ऐसा कर रही हैं। मगर इस काम में अभी जो प्रक्रिया अपनाई जाती है, वह कारगर नहीं है। साथ ही इस प्रक्रिया में कई ऐसे chemicals इस्तेमाल किए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। मगर अब एक सिंपल से chemicals वाली ऐसी तकनीक डिजाइन की गई है, जिससे बड़े पैमाने पर सोना निकालने का तरीका विकसित किया जा सकता है।
सोने को मोबाइल फोन के circuit boards बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। नई प्रक्रिया के तहत फोन वगैरह के circuit boards को हल्के ऐसिड में रखा जाता है, ताकि मेटल वाले सभी हिस्से पिघल जाएं। इसके बाद एक chemical compound वालाoily liquid containing डाला जाता है, जो सिर्फ सोने को अलग करता है।
‘Mail Online से बात करते हुए इस स्टडी का नेतृत्व करने वाले Professor Jason Love ने कहा, ‘अभी सोना निकालने में सायनाइड या पारे जैसी चीजें इस्तेमाल की जाती हैं, जो जहरीली होती हैं। फिर सोना निकालने के बाद जो वेस्ट बचता है, उसमें लेड (सीसा) जैसे जहरीले मेटल होते हैं। मगर नई प्रक्रिया न सिर्फ ज्यादा कारगर है, बल्कि सुरक्षित भी है।’
University of Edinburgh के Researchers को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया से कबाड़ से सोना निकालने की प्रक्रिया सुधर सकती है और खानों से सोना निकालने से पर्यावरण को होने वाला नुकसान भी कम किया जा सकता है। यह भी उम्मीद है कि इससे हर साल electronics में इस्तेमाल होने वाला करीब 300 टन सोना बचाया जा सकता है।
मोबाइल जिंदगी का बना अहम हिस्सा
देश में mobile phone users करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ ही वर्षों में यह लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। feature phone से शुरू हुआ mobile phone का सफर अब smartphone तक पहुंच चुका है। एक smartphone से व्यक्ति तमाम काम कर सकता है।
कई लोग अपने पुराने फोन के खराब हो जाने पर उन्हें फेंक देते हैं, लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे कि इन mobile phone में सोना छिपा होता है। इन feature phone में सोना का इस्तेमाल करने के पीछे कई वजह हैं। कंपनियां इनका इस्तेमाल इसलिए करती हैं क्योंकि gold conductivity के मामले में अन्य चीजों के मुकाबले सबसे बेहतर होता है।
इन्हे भी पढ़े
- BBA Full Form in Hindi Course Admission Eligibility Fees
- NCB Full Form in Hindi Courses Job एनसीबी का फुल फॉर्म
- NEFT Full Form in Hindi एनईएफटी फुल फॉर्म NEFT क्या है
- PHD Full Form in Hindi Meaning पीएचडी का फुल फॉर्म
- SSC Full Form in Hindi SSC क्या है एसएससी फुल फॉर्म
सिम से सोना निकालना :- अगर आपने सिम से सोना निकालना Artical को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको सिम से सोना निकालना , एवं सिम से सोना निकालने के process कोअच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Articalअच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे सिम से सोना निकालना
क्या मोबाइल में सोना रहता है?
मोबाइल फोन में सोना छिपा होता है, इसको लेकर अमेरिका में एक सर्वे भी हो चुका है। सर्वे की मानें तो एक मोबाइल फोन में तकरीबन 0.034 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 0.35 ग्राम चांदी का भी इस्तेमाल मोबाइल फोन बनाने में होता है।
मोबाइल में सोना कैसे निकाले?
सबसे पहले हाथों में ग्लब्स पहनकर सभी सिम (60 ग्राम) को एक फ्राईपैन में डालकर तेज आंच पर गर्म करें। इन्हें तब तक गर्म करना है जब तक सिम में लगी प्लास्टिक पूरी तरह जलकर राख न बन जाए। यूजर सिम में ऊपर से भी आग लगा सकता है।
मोबाइल फोन के इन पार्ट में होता है सोना
मोबाइल फोन के जिन पार्ट्स में गोल्ड छिपा होता है उसमें मदरबोर्ड, स्पीकर, चिप, की पैड आदि शामिल है।
सर्वे में भी हो चुका है खुलासा
मोबाइल फोन में सोना छिपा होता है, इसको लेकर अमेरिका में एक सर्वे भी हो चुका है। सर्वे की मानें तो एक मोबाइल फोन में तकरीबन 0.034 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 0.35 ग्राम चांदी का भी इस्तेमाल मोबाइल फोन बनाने में होता है।
इन धातुओं का भी होता है इस्तेमाल
मोबाइल फोन बनाने में कई धातुओं का इस्तेमाल होता है। सिल्वर, कॉपर, गोल्ड आदि मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाली धातुओं में प्रमुख हैं।