SSC Full Form in Hindi,कर्मचारी चयन आयोग के लिए खड़ा है। यह एक Indian organization है जो भारत सरकार के various ministries और विभागों में various posts के लिए departments की भर्ती करता है।
यह subordinate offices के लिए भी भर्ती करता है। आयोग का members एक होता है और President की सहायता के लिए two members और एक secretary-cum-examination नियंत्रक होते हैं। इसका headquarter New Delhi, India में है।
Staff सेवा Commission विभिन्न सेवाओं और पदों की भर्ती के लिए competitive examinations आयोजित करता है। Group B to Group C में 20 से अधिक types की jobs भिन्न होती हैं।
SSC exam के लिए application करने के लिए Eligibility Criteria किसी recognized university से किसी भी stream में graduation है। Sub-Inspector और Narcotics विभाग जैसे कुछ पदों के लिए Physical fitness और measurements भी आवश्यक है।
SSC Full Form in Hindi (एसएससी का फुल फॉर्म)
SSC Full Form in Hindi:- Staff Selection Commissionहोता है |
भारत Government के subordinate working करने वाला SSC जिसका हिंदी में फुल फॉर्म(SSC Full Form in Hindi) होता है कर्मचारी चयन आयोग। ऐसा board जो भारत सरकार के many offices व् ministries के पदों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करता है।
1977 में स्थापित SSC , जिसका वर्तमान में headquartered Delhi के अंदर है। इसके कार्यस्थलों की बात करे तो Kolkata, Chennai, Mumbai, Bangalore, Pragraj, Guwahati, New Delhi and Chandigarh and Raipur में इसके उपकेन्द्र बने हुए है।
SSC के कुछ प्रमुख कार्य (Some Major Functions of SSC)
Government के Ministries/Departments में Group “B” पदों के लिए भर्ती Held करना। भारत के और उनके subordinate offices और सरकार के ministries or departments में सभी non-technical Group “C” पदों के लिए। भारत के और उनके subordinate offices
इसके दायरे में पदों के लिए examinations और interviews आयोजित करना
Lower Division से Upper Division में Promotion से संबंधित departmental examination आयोजित करना
Hindi and in English में periodic typing test आयोजित करने के लिए
Central Government द्वारा इसे सौंपे गए अन्य कार्यों को करने के लिए। समय समय पर
SSC परीक्षा के लिए सबसे आम विषय
गणित | mathematics |
विज्ञान प्रौद्योगिकी | Science Technology |
सामाजिक विज्ञान | social science |
हिंदी | Hindi |
अंग्रेज़ी | English |
क्षेत्रीय भाषा | Regional Language |
- SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Major Examinations
- Combined Graduate Level Exam (CGL Exam)
- Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL Exam)
- Junior Engineer Exam (JE Exam)
- General Duty Exam for Constables (GD Exam)
- Central Police Organization Exam (CPO Exam)
- Multitasking Staff Exam (MTS Exam)
- Stenographer Exam
इनमें से कुछ SSC Examinations के लिए minimum educational योग्यता graduation (12th board) है। हालाँकि, इनमें से अधिकांश परीक्षाओं में graduation के लिए योग्यता की आवश्यकता होती है।
- SSC Examinations के इच्छुक उम्मीदवार SSC Examinations पैटर्न की विस्तार से जांच कर सकते हैं।
- कर्मचारी चयन आयोग का Headquarters – New Delhi
- क्षेत्रीय कार्यालय- Allahabad, Mumbai, Kolkata, Guwahati, Chennai, Bangalore
विभिन्न SSC CGL ग्रुप बी पद
- Assistant Audit Officer
- Assistant Accounts Officer
- Assistant Section Officer
- Assistant/ Superintendent
- Inspector of Income Tax
- Inspector (Central Excise)
- Inspector (Preventive Officer)
- Inspector (Examiner)
- Assistant Enforcement Officer
- Sub Inspector
- Inspector Posts
- Divisional Accountant
- Inspector
- Junior Statistical Officer
What is SSC GD?
Staff Selection Commission (SSC) Border Security Force (BSF),
Secretariat Security Force (SSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल (General Duty) के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल SSC General Duty (GD) परीक्षा आयोजित करता है। CISF), National Investigation Agency (NIA), Indo Tibetan Border Police (ITBP),
Sashastra Seema Bal (SSB), Central Reserve Police Force (CRPF) और Assam Rifles में Rifleman (General Duty)।
इन पदों के लिए भर्ती SSC और Home Affairs द्वारा परस्पर सहमति से समझौता ज्ञापन (MOU) के अनुसार की जाती है।
SSC GD 2021 के लिए भर्ती अधिसूचना मार्च 2021 तक जारी होने की उम्मीद है।
2018-19 के लिए SSC GD Vacancies 54,953 के करीब थीं। चूंकि SSC GD 2019-20 के लिए आधिकारिक अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है, 2018 की Vacancies विभिन्न एसएससी जीडी पदों और पुरुष और महिला के लिए संबंधित रिक्तियों पर एक विचार देगी।
SSC Exam के लिए Qualification
SSC Full Form in Hindi –Staff Selection Commission के लिए अगर आप तैयारी कर रहे हो तो आपको इसकी qualification की जानकारी होना भी बहुत जरुरी है। SSC Full Form in Hindi विभिन प्रकार के विभागों के लिए अलग अलग पदों के लिए applications करवाती है।
इसलिए हमें उस पद लिए भी different qualification की जरुरत होती है। SSC का चाहे कोई भी exam दो कम से कम आपको 12 कक्षा में pass होना necessary है। उसके बाद कुछ भर्तियों में graduation पास होना भी आवश्यक है।
बात करे अगर age की तो आप 18 वर्ष से 27 वर्ष तक इस विभाग की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है। कुछ SC, ST, और OBC के Candidate के लिए Age relaxation रखी गयी है। SSC Full Form in Hindi
SSC की तैयारी कैसे करे?
वैसे तो SSC की Exams को clear करना काफी difficult हैं लेकिन इससे भी difficult काफी सारी Exams भारत में होती हैं जैसे की IAS Exam आदि. अतः SSC उतनी भी difficult नहीं हैं.
अगर आप मन लगाकर और सही तरीके से तैयारी करे तो आप SSC की Exams को clear करके एक अच्छी government job प्राप्त कर सकते हो. SSC की तैयारी के लिए आप नीचे बताई गयी हमारी टिप्स को जरूर फॉलो करे
1. Syllabus के According तैयारी करे
SSC Exams की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसके लिए एक confirmed syllabus होता हैं. अतः आप SSC के द्वारा जिस विभाग के लिए Exams देने वाले ही उसका सही syllabus पता करे और उसके अनुसार ही पढ़ाई करे.
2. सही Study Material जमा करे
अधिकतर लोग Exams को इसकिये ही clear नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए सही information ही नहीं होती. अतः अपनी Exam की तैयारी के लिए सही Study Material जमा करे. इसके लिए आप Internet का सहारा ले सकते हैं. अगर आप चाहे तो Study Material Collect करने के लिए कोई Coaching भी Join कर सकते हैं.
3. सभी Subjects को Time दे
अधिकतर ऐसा होता हैं जब हम Hard Subjects को अधिक time देकर उनमे तो अधिक numbers ले आते हैं लेकिन Easy कही जाने वाली Subjects में ही पीछे रह जाते हैं. अतः सभी Subjects को सही समय दे. इसके लिए आप अपना एक Timetable बना ले.
4. पिछली परीक्षाओ के Papers देखे
अगर आप SSC का Exam देने वाले हो तो पिछली कुछ exams के पर जरूर देख ले. इससे आपको यह जानने में सहायता मिलेगी की आपका paper कैसा होगा और आप इसके लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं.
5. Notes तैयार करे
वैसे तो अधिकतर Students किसी Coaching को join करके Teachers के बनाये गए Notes को ही पढ़ते हैं. लेकिन आप अपनी Knowledge के अनुसार Notes बनाने की कोशिश भी जरूर करे. इससे आपके दिमाग में सभी Questions cleared होते हुए चले जाएंगे और जब Exam का समय करीब आएगा तब आपको बस आपके Notes पढ़ने होंगे.
इन्हे भी पढ़े
- MSME Full Form in Hindi Registration Eligibility Benifits
- IPS Full Form in Hindi IPS Exam 2021 Syllabus Eligibility
- ATM Full Form in Hindi एटीएम का फुल फॉर्म क्या है
- OTT Platform in Hindi ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या होता है
- MBA Full Form in Hindi Eligibility Cost Scholarships
SSC Full Form in Hindi:- अगर आपने SSC Full Form in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको SSC Full Form in Hindi, एवं SSC Full Form in Hindi के प्रकार अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Articalअच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे SSC Full Form in Hindi
SSC FAQ
एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?
सबसे पहले SSC Full Form के बारे में जानते है क्योंकि कई बार यह सवाल परीक्षा में पहुँचा जा चूका है। SSC का पूरा नाम है Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है। जिसकी स्थापना 4 November 1975 को हुई थी।
एसएससी क्या है कैसे करे?
SSC यानि “Staff Selection Commission” एक सिलेक्शन बोर्ड है। SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह बोर्ड केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। अभी फ़िलहाल SSC Ke Adhyaksh पद पर अशीम खुराना स्थित है।
एसएससी वैकेंसी का मतलब क्या होता है?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन काम करने वाला ऐसा बोर्ड हैं जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में के अधीन कार्यालयों में अनेको पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।
एसएससी में सैलरी कितनी होती है?
मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होगी और अधिकतम 2,50,000।
एसएससी में कितने पेपर होते हैं?
कर्मचारी चयन आयोग चार चरणों में CGL की परीक्षा कराती है। जिसमें पहले और दूसरे चरण की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रणाली से कंप्यूटर बेस्ड होती है। वहीं तीसरे चरण की परीक्षा पैन और पेपर पर लिखित होती है। चौथे चरण में छात्रों के डेटा एंट्री स्पीड का टेस्ट होता है।
एसएससी का एग्जाम कब है 2021?
यह परीक्षा 26 मार्च से 8 मई 2021 के बीच होनी थी। SSC Stenographer 2020 के एग्जाम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। SSC CHSL 2020 Tier I को 2 से 19 अप्रैल के बीच तक आयोजित की जाना थी जिसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। SSC CGL 2020 Tier I 29 मई से 7 जून तक निर्धारित है।
1 thought on “SSC Full Form in Hindi | SSC क्या है ? एसएससी फुल फॉर्म”