SST Full Form in Hindi | एसएसटी फुल फॉर्म, SST क्या हैं?

Hello Friends आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Examenglishhindi.Com में आज के इस Article में हम पढ़ेंगे की एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Hindi), SST (Social Studies) क्या हैं ?, महासागर विज्ञान में एसएसटी फुल फॉर्म हिंदी, शिक्षा में एसएसटी का फुल फॉर्म (SST Full Form in Education), बिजनेस में एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Business), खेल में एसएसटी का फुल फॉर्म (SST Full Form in Sports)

एसएसटी फुल फॉर्म इन टाइम ज़ोन (SST Full Form in Time Zone), मेडिकल फील्ड में एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Medical Field), इंटरनेट फील्ड में एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Internet Field), एसएसटी का अन्य पूर्ण रूप (OTHER FULL FORM OF SST) तो चलिए शुरू करते है – SST Full Form in Hindi

इस पोस्ट में क्या है ?

एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Hindi)

SST Full Form in Hindi :- “Social Studies” होता हैं जिसे हम अपनी language में ‘सोशल स्टडीज’ के नाम से जानते हैं।

Social Studies को Hindi language में ” सामाजिक अध्ययन” के नाम से जाना जाता है अर्थात SST का हिंदी भाषा में मतलब ‘सामाजिक अध्ययन’ होता है।

वैसे तो SST के बहुत सारे Full Form होते हैं परंतु ज्यादातर इसके Full Form के लिए Social Studies का ही प्रयोग किया जाता हैं,

SST का एक अन्य Full Form “Sea Surface Temperature” होता हैं जिसे हिंदी भाषा में ‘समुद्र की सतह का तापमान’ के नाम से जाना जाता हैं।

SST (Social Studies) क्या हैं ?

जूनियर कक्षाओं (कक्षा 5 तक) पढ़ाया जानें वाला एक विषय (Subject) होता हैं। सामाजिक अध्ययन (Social Studies) में Geography, History, Political Science, Economics इत्यादि जैसे टॉपिक का समावेश होता हैं।

कक्षा 5 तक इन सभी Subject को एक ही Subject के अंतर्गत पढ़ाया जाता है जिन्हें ‘सामाजिक अध्ययन’ के नाम से जाना जाता हैं। 5वीं कक्षा के बाद इसे Geography, History, Economics, Political Science इत्यादि जैसे अलग-अलग विषयों में बाँट दिया जाता हैं।

महासागर विज्ञान में एसएसटी फुल फॉर्म हिंदी

समुद्र की सतह का तापमान (Sea surface temperature) समुद्र की सतह के करीब पानी का तापमान है।

समय क्षेत्र में एसएसटी फुल फॉर्म हिंदी

सिंगापुर मानक समय (Singapore Standard Time) सिंगापुर में उपयोग किया जाने वाला समय क्षेत्र है, जो UTC (UTC + 08: 00) से 8 घंटे आगे है।

SST Full Form Hindi in Automotive

Twin Clutch SST एक छह-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम का ब्रांड नाम है जो गेट्स द्वारा मित्सुबिशी मोटर्स के लिए विकसित किया गया है।

विश्वविद्यालयों और संस्थानों में एसएसटी फुल फॉर्म हिंदी

स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (School of Science and Technology) Singapore में एक secondary school है।

SST Full Form Hindi in Space Science

स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप (Spitzer Space Telescope) 2003 में लॉन्च किया गया एक infrared space observatory है।

SST Full Form Hindi in Protocols

शिवा स्मार्ट टनलिंग (Shiva Smart Tunneling) Shiva Corp द्वारा विकसित एक सरल UDP आधारित VPN tunneling protocol है।

शिक्षा में एसएसटी का फुल फॉर्म (SST Full Form in Education)

Education के क्षेत्र में SST के बहुत से Full Form होते हैं जो इस प्रकार से हैं-

Smart Stop Technology
Solid State Transmitter
Superior Sound Technology
Sum of Squares Total
Student Seeking Teacher
Student Success Teams
Student Support Team
Student Success Team
Social Studies Teaching Major
Student Solutions Twente

बिजनेस में एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Business)

Business के क्षेत्र में SST के जो Full Form होते हैं वह निम्न प्रकार से हैं-

Single Source Truth
Ship to Ship Transfer
State Street Trust Company
Secondary School Teacher
Short Stubby Thing
Space Saver Transom
Sales & Services Tax
Sales Service Tax
Stock Strength Tracking
Sears Smart Tool

खेल में एसएसटी का फुल फॉर्म (SST Full Form in Sports)

Sports के क्षेत्र में SST के जो Full Form होते हैं वो निम्न प्रकार से है-

Super Sport Trainer
Super Sports Touring
Super Sonic Team
Sports Specific Training
Sports Shift Transmission
Signature Series Titanium

एसएसटी फुल फॉर्म इन टाइम ज़ोन (SST Full Form in Time Zone)

Time Zone की field में SST के जो Full Form होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-

Singapore Standard Time
South Sumatra Time

मेडिकल फील्ड में एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Medical Field)

Medical की Field में SST के बहुत सारे Full Form होते हैं जो निम्न प्रकार से हैं-

Simple Shoulder Test
Sum of Squares for Treatment
Short Synacthen Test

इंटरनेट फील्ड में एसएसटी फुल फॉर्म (SST Full Form in Internet Field)

Internet के Field में SST के जो Full Form होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-

Standard Search Template
Site Sustainability Tracking

एसएसटी का अन्य पूर्ण रूप (OTHER FULL FORM OF SST)

SSTSea Surface Temperature
SSTSmart Stop Technology
SSTSocial Skills Training
SSTSolid State Technology
SSTStudent Study Team
SSTSocial Security Tax
SSTSurface Skin Temperature
SSTSchool of Science and Technology
SSTSponsored Search Term
SSTSwitch System Testing
SSTSchool Student Transaction
SSTSummer School Teacher
SSTStation Service Transformer
SSTSingle Spanning Tree
SSTScholarship Selection Test
SSTSecondary School Teacher

इन्हे भी पढ़े

SST Full Form in Hindi :- अगर आपने SST Full Form in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको SST Full Form in Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे SST Full Form in Hindi

SST Full Form in Hindi FAQ

एसएसटी (SST) का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

एसएसटी (SST) का फुल फॉर्म “Social Studies” होता हैं, हिंदी भाषा में इसे ‘सामाजिक अध्ययन’ के नाम से जाना जाता हैं।

एसएसटी क्या होता हैं?

Social Studies (SST) जूनियर कक्षाओं (कक्षा 5 तक) पढ़ाया जानें वाला एक विषय (Subject) होता हैं। Geography, History, Political Science, Economics, etc जैसे Topic का समावेश होता हैं।

SST Full Form Hindi in News

संडे स्टार-टाइम्स (Sunday Star-Times) New Zealand का एक अखबार (newspaper) है।

SST Full Form Hindi in Psychology

सामाजिक कौशल प्रशिक्षण (Social skills training) behavioral group therapy का एक रूप है जो अन्य लोगों के साथ बातचीत और संचार में सुधार करता है।

SST Full Form Hindi in Mathematics

सांख्यिकीय परिकल्पना परीक्षण डेटा का उपयोग करके निर्णय लेने की एक विधि है, जो विपणन विश्लेषकों द्वारा नियोजित है।

3 thoughts on “SST Full Form in Hindi | एसएसटी फुल फॉर्म, SST क्या हैं?”

Leave a Reply