भारतीय वायु सेना ने सुखोई लड़ाकू विमान से हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

भारतीय वायु सेना ने सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है |

एयर इंडिया ऐसेट होल्डिंग के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप मेंकौन नियुक्त किए गए हैं ?

एयर इंडिया ऐसेट होल्डिंग के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में विक्रम देवदत्त को नियुक्त किया गया है |

प्रश्न. कहां शिक्षा गीत “इरादा कर लिया है हमने” हाल ही में रिलीज हुआ है ?

उत्तर – दिल्ली में शिक्षा गीत “इरादा कर लिया है हमने” रिलीज हुआ है |

हाल ही में पीएम मोदी ने WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास कहां किया ?

पीएम मोदी ने WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास जामनगर में किया है |

प्रश्न. 83वी सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप हाल ही में कहां शुरू हुई है ?

उत्तर – 83वी सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप मेघालय में शुरू हुई है |

प्रश्न. किस ने हाल ही में 48वा ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता है ?

उत्तर – डी गूकेस ने 48वा ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता है |

प्रश्न. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप हाल ही में कहां शुरू हुई है ?

उत्तर – सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप मंगोलिया में शुरू हुई है |

भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण हाल ही में कहां किया गया है ?

भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण गांधीनगर में किया गया है |

किस भारतीय अमेरिकी को हाल ही में कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है ?

शांति सेठी भारतीय अमेरिकी को कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है |

दीनदयाल विश्वा का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है वह किस खेल से संबंधित खिलाड़ी थे ?

दीनदयाल विश्वा का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है वह टेबल टेनिस खेल से संबंधित खिलाड़ी थे |