Border Road Organization होता है हिंदी में इसे सीमा सड़क संगठन के नाम से जाना जाता है BRO भारत सरकार का संगठन है | BRO यातायात को सरल और सहज बनाता है |
यह भारत के सीमान्त क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का निर्माण तथा प्रबंधन का कार्य करता है |
किसी भी राष्ट्र के निर्माण में देश की सड़कें मुख्य भूमिका का निर्वहन करती है |
भारत के Border से सटे दूर-दराज के क्षेत्र में सड़क की सुविधा प्रदान करने के लिए BRO का गठन 7 मई 1960 को किया गया
इसकी अध्यक्षता Secretary Of State For Defence के नेतृत्व में होता है
Indian Army की सामरिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बुनियादी ढांचे के विकास और रखरखाव करना |
यह अत्याधुनिक Technology के उपयोग करने में Leadership करने का कार्य करता है |