एलोवेरा क्या है ? What is Aloe Vera

घृत कुमारी या एलोवेरा, जिसे क्वारगंदल या ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है एक औषधीय पौधे के रूप में विख्यात है इसकी उत्पत्ति संभवतः उत्तरी अफ्रीका में हुई है

एलोवेरा के उपयोगी भाग Useful Parts of Aloe Vera

पत्ते, जड़, फूल एलोवेरा का उपयोग किया जाने वाला भाग अलोवेरा की पत्तियां होती हैं, जो हमें कई बीमारियों से बचाने में हमारी रक्षा करती हैं।

एलोवेरा कहां पाया या उगाया जाता है?

भारत के सभी हिस्‍सों में एलेवेरा की खेती की जाती है। मुख्‍य तौर पर मुंबई, गुजरात और दक्षिण भारत में इसकी खेती की जाती है।

एलोवेरा की कीमत क्या है?

खेती के लिए लगाए जाने वाले एक पौधे की कीमत 3 से 4 रुपये तक होती है. यानी एक बीघे के खेत में एलोवेरा की खेती के लिए आपको करीब 40 हजार रुपये पौधे की खरीद पर खर्च होंगे

सुबह खाली पेट एलोवेरा खाने से क्या होता है?

एलोवेरा जूस को रोज सुबह खाली पेट पीने से सिर दर्द की हर तरह की समस्या से राहत मिलती है. कब्ज को कम करने में मदद करता है इससे शरीर और त्वचा स्वस्थ रहते हैं

डायबिटीज में एलोवेरा के सेवन से फायदा Uses Of Aloe Vera To Controlling Diabetes

250-500 मिलीग्राम गुडूची सत् में 5 ग्राम Aloe Vera का गूदा मिलाकर लेने से मधुमेह में लाभ होता है।

मूत्र रोग में एलोवेरा के औषधीय गुण से लाभ Uses Of Aloe Vera For Urinary Disease

इसके लिए 5-10 ग्राम एलोवेरा जेल में चीनी मिलाकर खाएं। इससे पेशाब में दर्द और जलन से आराम मिलता है

मासिक धर्म विकार में एलोवेरा के सेवन से लाभ

एलोवेरा के 10 ग्राम गूदे पर 500 मिलीग्राम पलाश का क्षार बुरककर दिन में दो बार सेवन करें। इससे मासिक धर्म की परेशानियां दूर होती हैं।

एलोवेरा के सेवन से कमर दर्द का इलाज

गेंहू का आटा, घी और एलोवेरा जेल लेकर आटा गूंथ लें। इससे रोटी बनाएं। रोटी का चूर्ण बनाकर लड्डू बना लें। रोज 1-2 लड्डू को खाने से कमर दर्द ठीक होता है।

एलोवेरा के नुकसान Side Effects of Aloe Vera

कमजोरी महसूस होना (Feeling Weak) ब्लड शुगर की समस्या (Blood Sugar Problem) त्वचा में संक्रमण की समस्या (Skin Infection Problem)