हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग examenglishhindi.com में तो दोस्तों आज हम पढ़ेंगे की शैवाल क्या है? | What is Algae in Hindi, शैवाल के प्रमुख लक्षण (Characteristics of Algae), शैवालों का आवास (Habitat of Algae), शैवालों में प्रजनन (Reproduction in Algae), 1. कायिक प्रजनन (Vegetative Reproduction) 2. अलैंगिक प्रजनन (Asexual Reproduction) 3. लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction), लाभदायक शैवाल (Useful Algae), हानिकारक शैवाल (Harmful Algae), शैवाल का वर्गीकरण (Classification of algae) इत्यादि के बारे में तो चलिए शुरु करते है What is Algae in Hindi –
शैवाल क्या है? (What is Algae in Hindi)
शैवाल पादप जगत का मुख्य रूप से जलीय पौधे हैं, शैवालों के अध्ययन को फाइकोलॉजी कहतें हैं। ज्यादातर शैवालसमुद्र में उगते हैं जिनको समुद्री वीड कहते हैं. शैवाल अपने भोजन का निर्माण संश्लेषण क्रिया द्वारा करता है।
शैवाल की बहुत सी जातियाँ होती है अलग अलग जगहों पर पाए जाती है | स्वच्छ पानी में उगने वाली शैवाल नदी, झील, तालाब, पोखर व पानी से भरे हुए गड्ढे आदि में उगते है | इस प्रकार के शैवालों को स्वच्छ जलीय शैवाल कहते हैं. इसके अतिरिक्त कुछ शैवाल गीली मिट्टी, पुरानी दीवारों, वृक्षों की छाल, चट्टानों तथा लकड़ी के लट्ठों पर भी उगते है |
बर्फ पर पाये जाने वाले शैवालों को क्रिप्टोफाइट्स तथा चट्टानों पर पाये जाने वाले शैवाल को लिथोफाइट्स कहते हैं। कुछ शैवालों में गति करने के लिए फ्लेजिला पाये जाते हैं।
शैवाल के प्रमुख लक्षण (Characteristics of Algae)
शैवालों में पाये जाने वाले कुछ प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं।
- शैवाल पादप जगत का मुख्य रूप से जलीय पौधे हैं, जलीय (समुद्गी तथा अलवण जलीय दोनों ही) होते हैं।
- कुछ शैवाल नमीयुक्त स्थानों पर भी पाए जाते हैं ।
- इनमें प्रजनन अलैंगिक एवं लैंगिक दोनों ही विधियों द्वारा होता है ।
- शैवालों में भोज्य पदार्थों का संचय मण्ड (Starch) के रूप में रहता है।
- इनका जननांग प्राय: एककोशिकीय होता है और निषेचन के बाद कोई भ्रूण नहीं बनाते ।
शैवालों का आवास (Habitat of Algae)
शैवालों का आवास स्थान अलग अलग जगहों पर पाए जाती है | स्वच्छ पानी में उगने वाली शैवाल नदी, झील, तालाब, पोखर व पानी से भरे हुए गड्ढे आदि में उगते है | इस प्रकार के शैवालों को स्वच्छ जलीय शैवाल कहते हैं.
इसके अतिरिक्त कुछ शैवाल गीली मिट्टी, पुरानी दीवारों, वृक्षों की छाल, चट्टानों तथा लकड़ी के लट्ठों पर भी उगते है | ऐसे बहुत से जिव जंतु, मनुष्य, पेड़ों के तनों, चट्टानों, कछुए की पीठ, घोंघे के ऊपर और जन्तुओं की आंतों इत्यादि जगहों पर शैवालों का आवास स्थान होता है |
शैवालों में प्रजनन (Reproduction in Algae)
शैवालों में निम्नलिखित तीन प्रकार की प्रजनन क्रिया होती है
1. कायिक प्रजनन (Vegetative Reproduction)
2. अलैंगिक प्रजनन (Asexual Reproduction)
3. लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction)
1. कायिक प्रजनन (Vegetative Reproduction)
शैवालों में कायिक प्रजनन की क्रिया अनुकूल परिस्थितियों में तन्तुओं के विखंडन से होता है.
2. अलैंगिक प्रजनन (Asexual Reproduction)
शैवालों में अलैंगिक प्रजनन की क्रिया चलबीजाणु द्वारा, अचलबीजाणु द्वारा, हिप्नोस्पोर द्वारा, आटोस्पोर द्वारा तथा इंडोस्पोर द्वारा होता है।
3. लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction)
लैंगिक जनन युग्मकों के सहयोग से होता है युग्मक, युग्मक-धानियाँ या गैमीटेन्जिया (Gametangia) में विकसित होते हैं.
लाभदायक शैवाल (Useful Algae)
शैवाल निम्नलिखित कारणों से मनुष्यों के लिए उपयोगी साबित होते हैं।
भोजन के रूप में
जापान के निवासी | अल्वा नामक भूरे शैवालों | उपयोग सलाद के रूप में करते हैं। अल्वा को “समुद्री सलाद” भी कहा जाता है। |
चीन के निवासी | नोस्टोक नामक शैवालों | भोजन के रूप में प्रयुक्त करते हैं। |
स्कॉटलैंड के निवासी | रीडोमेरिया पल्मेटा नामक शैवालों | प्रयोग तम्बाकू की भाँति किया जाता है। |
जापान के निवासी | पोरीफाइरा नामक शैवालों | भोजन के रूप में करते हैं। |
भारतीय उपमहाद्वीप | अम्बलीकस नामक शैवालों | उपयोग खाने के रूप में होता है। |
शैवाल और भी विभिन्न रूप में मनुष्य के लिए लाभदायक होते है जैसे :-
- व्यवसाय में
- कृषि के क्षेत्र में
- औषधि के रूप में
- अनुसंधान कार्यों में
- मवेशियों के चारा के रूप में
- भूमि के निर्माण में
हानिकारक शैवाल (Harmful Algae)
- शैवालों से होनेवाली प्रमुख हानियाँ निम्नलिखित हैं
- ज्यादातर शैवाल जलाशयों में पाया जाता जो जो जल को दूषित करता है |
- शैवाल के कारन जलाशयों का जल पीने योग्य नहीं रहता है।
- कुछ शैवाल एक प्रकार का विष का परित्याग करते हैं, जिससे जलाशयों की मछलियो पर बहुत बुरा प्रभाब परता है और मछलियाँ मर जाती हैं ।
- फेल्यूरॉस नामक शैवाल चाय के पौधों पर लाल किट्ट रोग नामक पादप रोग उत्पन्न करती है, जिससे चाय उद्योग को गम्भीर हानि होती है।
- वर्षा ऋतु के दौरान शैवालों के कारण भूमि हरे रंग की दिखने लगती है और यहाँ फिसलाव हो जाता है।
शैवाल का वर्गीकरण (Classification of algae)
आधुनिक वर्गीकरण के अनुसार शैवाल को सात फाइलमों (Phyla) में विभक्त किया गया है.
- फाइलम 1- साइनोफाइटा (Cyanophyta)
- फाइलम 2- यूग्लिनोफाइटा (Euglenophyta)
- फाइलम 3- क्लोरोफाइटा (Chlorophyta)
- फाइलम 4- क्रिसोफाइटा (Chrysophyta)
उदाहरण–क्लोरोक्रोमोनास (Chlorochromonas), बोट्रीडियम (Botrydium) आदि. - फाइलम 5- फियोफाइटा (Phaeophyta)
उदाहरण– फ्यूकस (Fucus), लेमिनेरिया (Laminaria), माइक्रोसिस्टिस (Microcystis), सारगैसम (Sargassam) - फाइलम 6- रोडोफाइटा (Rhodophyta)
उदाहरण-पोलीसाइफोनिया (Polysiphonia), कॉन्ड्रस (Chondrus), निमालियन (Nemation) आदि. - फाइलम 7–पिरोफाइटा (Pyrrophyta)
उदाहरण- डाइनोफ्लजलैट्स (Dinoflagellates) व क्रिप्टोमोनाड (Cryptomonad).
इन्हे भी पढ़े
- वायवीय श्वसन और अवायवीय श्वसन में अंतर What is Respiration
- प्रकाश संश्लेषण किसे कहते हैं Photosynthesis In Hindi
- पौधों में श्वसन कैसे होता है Respiration in Plants in Hindi
- पादप हार्मोन क्या है एवं प्रकार Plant Hormones in Hindi
- पौधों में होने वाले रोग लक्षण एवं उनकी रोकथाम Plant Diseases in Hindi
अगर आपने What is Algae in Hindi को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको What is Algae in Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे What is Algae in Hindi धन्यवाद।
What is Algae in Hindi FAQ
शैवाल के अध्ययन क्या कहलाता है?
शैवाल के अध्ययन को फाइकोलॉजी के रूप में जाना जाता है।
शैवाल में प्रजनन कैसे होता है?
जब किसी शैवाल (Algae) का शरीर खण्डों में टूटता है तो उस टूटे हुए खंड से नए शैवाल (Algae) बन जाते हैं ऐसे जनन को वर्धी जनन या कायिक जनन (Vegetative Reproduction) कहते हैं। शैवाल (Algae) अलैंगिक जनन मुख्य रूप से Zoospore के द्वारा होता है। Zoospore अनुकूल वातावरण में बनता है।
शैवाल की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?
शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है? शैवालों की कोशिका भित्ति द्विस्तरीय होती है ,आंतरिक स्तर सैलूलोज का बना होता है और बाह्य स्तर मुख्य रूप से प्रोटो पेक्टिन का बना होता है जो जल में अघुलन शील होता है।
समुद्री शैवाल में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
सलफ़्यूरिक अम्ल (Sulphuric Acid) ।
लाल शैवाल में संचित भोज्य पदार्थ क्या होता है?
शैवाल में संचित भोज्य पदार्थ मुख्य रूप से स्टार्च होता है।
शैवाल के वर्गीकरण के आधार क्या है?
शैवालों का वर्गीकरण मुख्यतया उनमें उपस्थित वर्णक, फ्लेजिला, संगृहीत खाद्य पदार्थ और कोशिका भित्ति की रासायनिक संरचना के आधार पर किया जाता है।
लाल शैवाल में कौन सा वर्ड पाया जाता है?
सही उत्तर जल निकाय है। लाल शैवाल ज्वार पूल और प्रवाल भित्तियों में पाए जाते हैं।
1 thought on “शैवाल क्या है? | What is Algae in Hindi, Classification, Examples”