Who is Railway Minister of India | भारत के रेल मंत्री कौन है | रेलमंत्रियों की सूची

Hello Friends आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Examenglishhindi.Com में आज के इस Article में हम पढ़ेंगे की वर्तमान भारत के रेल मंत्री कौन है?(Who is Railway Minister), रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister) अश्विनी वैष्णवभारत के वर्तमान रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister), वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बारे में जानकारीतथा इनसे जुड़ी हुए जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए शुरू करते है – रेल मंत्री कौन है (Who is Railway Minister)

वर्ष 2019 में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद और उससे पहले रेल मंत्री कौन थे (Who is Railway Minister) तथा भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे (Who is Railway Minister) ? इन सभी सवालों के जवाब के साथ-साथ अभी तक के सभी रेल मंत्रियों (Who is Railway Minister)के लिस्ट यहाँ शेयर की जा रही है l

भारत के वर्तमान रेल मंत्री कौन है(Who is Railway Minister)? रेल मंत्री से संबंधित यह सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है l सामान्य ज्ञान के लिए भी यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं l  क्या आप भारतीय Railways से संबंधित सामान्य ज्ञान को मजबूत करना चाहते हैं ? इसके अलावा प्रथम, महिला और मुस्लिम रेल मंत्री कौन थे (Who is Railway Minister), यह भी आप जान कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में क्या है ?

वर्तमान भारत के रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister)

(Who is Railway Minister) वर्तमान 2022 में श्री अश्विनी वैष्णव को भारत का रेल मंत्री (कैबिनेट) हैं। 7 जुलाई 2021 के शपथ ग्रहण समारोह में अश्विनी वैष्णव को कैबिनेट मिनिस्टर के तौर पर शपथ दिलाया गया था।

अश्विनी वैष्णव भारत के रेल मंत्री होने के साथ संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं.

8 जुलाई 2021 को भारतीय रेल एक नया रैली मंत्री मिला है जिसका नाम श्री अश्विनी वैष्णव है जो B.Tech, M.Tech, MBA एवं पूर्व IAS अधिकारी हैं.

वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बारे में जानकारी

  • (Who is Railway Minister) अश्विनी वैष्णव एक पूर्व IAS Officer हैं.
  • श्री वैष्णव ने Balasore और Cuttack जिलों में एक DM के रूप में कार्य किया।
  • उन्होंने 2003 तक Odisha में DM के तौर पर काम किया.
  • वे Jodhpur (Rajasthan) के निवासी हैं.
  • 28 जून 2019 से, वह Rajya Sabha (Odisha) के सदस्य हैं।
  • 2003 में पूर्व Prime Minister Atal Bihari Vajpayee ने कार्यालय में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

उन्होंने 1991 में MBM Engineering College (JNV) Jodhpur, Rajasthan से Electronics और Communication Engineering Degree प्राप्त किया है. साथ ही अपने Batch के Gold Medalist हैं.

PMO में अपने संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, जहां उन्होंने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सार्वजनिक-निजी-साझेदारी ढांचे को बनाने में योगदान दिया, वैष्णव को वाजपेयी के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.

रेल राज्य मंत्री कौन है 2022

वर्तमान समय भारत के कितने रेल राज्य मंत्री हैं एवं उनका नाम क्या है? आपको बता दें कि present government में एक Cabinet Minister एवं two Ministers of State हैं.

रेल राज्य मंत्री का नाम Darshana Jardosh और Danve Raosaheb Dadarao है.

मोदी जी के कार्यकाल के 4 रेल मंत्री

Modi government में अब तक तीन रेल मंत्री बना चुके हैं। Modi government ने सबसे पहले डी.वी. सदानंद गौड़ा रेल मंत्री बने थे।

उसके बाद सुरेश प्रभु को रेल मंत्री बनाया गया था। मोदी सरकार में सुरेश प्रभु के बाद श्री पीयूष गोयल को रेल मंत्री का कमान सौंपा गया था. अब भारत के नये (वर्तमान) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव है.

क्रमनामकार्यकाल
1डी.वी सदानंद गौड़ा26 मई 2014 से9 नवंबर 2014
2सुरेश प्रभु10 नवंबर 2014 से4 सितंबर 2017
3पीयूष गोयल4 सितंबर 2017 से7 जुलाई 2021
4अश्विनी वैष्णव8 जुलाई सेअब तक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान क्या है?

रेलवे ग्रुप ‘सी’

लेवल 1 की परीक्षा एक बार में कराने को तैयार है, बशर्तें committee ऐसी सिफ़ारिश करती है.

बुलेट ट्रेन में देरी की वजह

महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी, तत्पश्चात ठेकों को अंतिम रूप देने में देरी एवं कोरोना महामारी प्रतिकूल प्रभाव से मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल परियोजना के कार्यान्वनयन में विलंब हुआ है।

कोरोना महामारी के वजह बढ़ा ट्रेनों का किराया कम किया जाएगा यही नहीं ट्रेनों से विशेष टैग भी जल्द ही हटा लिए जाएंगे।

भारतीय रेलवे अब पुराने स्वरूप में लौटने की तैयारी कर रहा है. यही नहीं भारतीय रेलवे विभिन्न श्रेणियों के आयोजित परीक्षाओं को भी सुचारू रूप स चलाने का फैसला किया है.

Bharat Ke Rail Mantri Ka List (वर्तमान भारत के रेल मंत्री कौन है?)

क्या आप भारत के रेल मंत्री का सूची को सर्च कर रहे हैं ? प्रतियोगिता परीक्षा में रेल मंत्री के सूची से संबंधित प्रश्न होते हैं। अगर आप सूची को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कौन से रेल मंत्री का कब से कब तक कार्यकाल रहा था।

क्रमनामकार्यकाल
1आसफ अली2 सितम्बर 1946 से14 अगस्त 1947
2जॉन मथाई15 अगस्त 1947 से22 सितम्बर 1948
3एन गोपालस्वामी आयंगर22 सितम्बर 1948 से13 मई 1952
4लाल बहादुर शास्त्री13 मई 1952 से7 दिसबंर 1956
5जगजीवन राम7 दिसबंर 1956 से10 अप्रैल 1962
6स्वर्ण सिंह10 अप्रैल 1962 से21 सितम्बर 1963
7एसी दासप्पा21 सितम्बर 1963 से8 जून 1964
8एसके पाटिल9 जून 1964 से12 मार्च 1967
9सीएमपूनाचा13 मार्च 1967 से14 फरवरी 1969
10राम सुभग सिंह14 फरवरी 1969 से4 नवंबर 1969
11पी. गोविन्द मेनन4 नवंबर 1969 से18 फरवरी 1970
12गुलजारीलाल नंदा18 फरवरी 1970 से17 मार्च 1971
13के. हनमुन्थैया18 मार्च 1971 से22 जुलाई 1972
14टी. ए पई23 जुलाई 1972 से4 फरवरी 1973
15ललित नारायण मिश्रा5 फरवरी 1973 से2 जनवरी 1975
16कमलापति त्रिपाठी11 फरवरी 1975 से23 मार्च 1977
17मधु दंडवते26 मार्च 1977 से28 जुलाई 1979
18टी. ए. पई30 जुलाई 1979 से13 जनवरी 1980
19कमलापति त्रिपाठी14 जनवरी 1980 से12 नवंबर 1980
20केदार पांडे12 नवंबर 1980 से14 जनवरी 1982
21प्रकाश चंद्र सेठी15 जनवरी 1982 से2 सितम्बर 1982
22गनी खाँ चौधरी2 सितम्बर 1982 से31 दिसबंर 1984
23बंसी लाल31 दिसबंर 1984 से4 जून 1986
24मोहसिना किदवई24 जून 1986 से21 अक्टूबर 1986
25माधवराव सिंधिया22 अक्टूबर 1986 से1 दिसबंर 1989
26जॉर्ज फर्नांडिस5 दिसबंर 1989 से10 नवंबर 1990
27जनेश्वर मिश्र21 नवंबर 1990 से21 जून 1991
28सीके जाफर शरीफ21 जून 1991 से16 अक्टूबर 1995
29राम विलास पासवान1 जून 1996 से19 मार्च 1998
30नीतीश कुमार19 मार्च 1998 से5 अगस्त 1999
31राम नाइक6 अगस्त 1999 से12 अक्टूबर 1999
32ममता बनर्जी13 अक्टूबर 1999 से15 मार्च 2001
33नीतीश कुमार20 मार्च 2001 से22 मई 2004
34लालू प्रसाद यादव23 मई 2004 से25 मई 2009
35ममता बनर्जी26 मई 2009 से19 मई 2011
36दिनेश त्रिवेदी12 जुलाई 2011 से14 मार्च 2012
37मुकुल रॉय20 मार्च 2012 से21 सितम्बर 2012
38सीपी जोशी22 सितम्बर 2012 से28 अक्टूबर 2012
39पवन कुमार बंसल28 अक्टूबर 2012 से10 मई 2013
40सीपी जोशी11 मई 2013 से16 जून 2013
41मल्लिकार्जुन खड़गे17 जून 2013 से25 मई 2014
42डी.वी सदानंद गौड़ा26 मई 2014 से9 नवंबर 2014
43सुरेश प्रभु10 नवंबर 2014 से4 सितंबर 2017
44पीयूष गोयल4 सितंबर 2017 से7 जुलाई 2021
45अश्विनी वैष्णव8 जुलाई सेअब तक*
* भारत के नये वित्त मंत्री नाम अश्विनी वैष्णव है.

भारत में किस रेल मंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल रहा है?

श्री सी पी जोशी का कार्यकाल भारतीय रेल मंत्रियों के इतिहास में सबसे छोटा रहा है. वह केवल 68 दिनों के लिए भारत के रेल मंत्री बने थे.

अगर उनके दोनों कार्यकाल (36+32 = 68) को मिला दिया जाए तो 68 दिनों का होता है.

उनका पहला कार्यकाल 22 सितंबर 2012 से लेकर के 28 अक्टूबर 2012 तक रहा था. उनका दूसरा कार्यकाल 13 मई 2013 से लेकर के 14 जून 2013 तक रहा था.

दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल रेल मंत्री के तौर पर राम नायक जी का रहा था. वह 6 अगस्त 1999 से लेकर के 13 अक्टूबर 1999 तक भारत के रेल मंत्री रहे थे उनका कार्यकाल 69 दिनों का रहा था.

भारतीय रेलवे का दुनिया और एशिया में कौन सा स्थान है?

भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। जबकि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।

प्रत्येक दिन 19000 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन होता है जिसमें 23 मिलियन से ज्यादा लोग सफर करते हैं। यानी कि आप कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी भारतीय रेल में एक साथ सफर कर सकती है।

भारतीय रेल का मुख्यालय नई दिल्ली है, उसके 17 मण्डल हैं। दुनिया के किसी भी सरकारी संस्था के पास 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी नहीं है जो भारतीय रेल के पास है।

भारतीय रेल को शुरू हुए 160 साल से ज्यादा हो चुका है। भारतीय रेल का रेवेन्यू वर्ष 2017-18 में बढ़ कर 27 बिलियन डॉलर को भी पार कर चुका है।

भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले रेल मंत्री कौन हैं?

भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत रेल मंत्री जगजीवन राम हैं. वे 7 दिसंबर 1956 से 10 अप्रैल 1962 तक भारत के रेल मंत्री रहे थे. उनका कार्यकाल 5 साल 124 दिनों का रहा था.

भारत के रेल मंत्रालय के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा कार्यकाल बिहार के पूर्व मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव का रहा उनका कुल कार्यकाल 5 वर्षों का रहा था.

इन्हे भी पढ़े

भारत के रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister) :- अगर आपने भारत के रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister) को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको भारत के रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister) अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे भारत के रेल मंत्री कौन है? (Who is Railway Minister)

Railway Minister FAQ

भारतीय रेल नेटवर्क कितना लंबा है? और कितने ट्रेन चलते हैं

भारतीय रेल नेटवर्क की लंबाई 115,000 किलोमीटर है। भारतीय रेल में लगभग 19000 रेल गाड़ियां हैंं। जो 23 मिलियन से ज्यादा यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है।
मौजूदा समय में 7,172 छोटे बड़े रेलवे स्टेशन हैं।
भारतीय रेल की शुरुआत 16 अप्रैल 18 सो 53 में 33 किलोमीटर रेलवे ट्रैक से शुरुआत की थी। यह रेलवे ट्रैक मुंबई और ठाणे के बीच में थी।

भारत के प्रथम गैर कांग्रेसी रेल मंत्री कौन थे?

भारत के प्रथम गैर कांग्रेसी रेल मंत्री का नाम मधु दंडवते है। उनका कार्यकाल 26 मार्च, 1977 से 28 जुलाई 1979 तक रहा था।

भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे?

भारत के पहले रेल मंत्री का नाम आसफ अली है। उनका कार्यकाल 2 सितम्बर, 1946 से 14 अगस्त, 1947 तक रहा था।
कुछ लेखक जॉन मथाई को भारत के प्रथम रेल मंत्री मानते हैं। आंकड़ों के मुताबिक उनका कार्यकाल 15 अगस्त, 1947 से 22 सितम्बर 1948 तक रहा था।

भारत की प्रथम महिला रेल मंत्री कौन थी?

ममता बनर्जी एक वर्ष के लिए अटल बिहारी सरकार में भारत की पहली महिला रेल मंत्री थीं। वर्तमान समय में ममता बनर्जी भारत के पश्चिम बंगाल की नौवीं मुख्यमंत्री हैं।

Leave a Reply