World Earth Day Kya Hai | 22 April 2022 | पृथ्वी दिवस का महत्व, विश्व पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है?

Hello Friends आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Examenglishhindi.Com में आज के इस Article में हम पढ़ेंगे की World Earth Day पृथ्वी दिवस का महत्व 2022, भाषण, थीम, कब है, नामकरण, गीत, कैसे मनाएं, गतिविधियाँ, चर्चित बोल

अर्थ डे या पृथ्वी दिवस (World Earth Day) एक तरह से पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है, जिसे पूरे विश्व में से 192 देश एक साथ 22 अप्रैल के दिन एक साथ मनाते है.

इस दिन को सर्वप्रथम 1970 में मनाया गया था और फिर धीरे-धीरे एक नेटवर्क आगे बढ़ता गया और इसे विश्व स्तर पर कई देशों द्वारा स्वीकार कर मनाने का निर्णय लिया गया.

इस पोस्ट में क्या है ?

What is World Earth Day (विश्व पृथ्वी दिवस क्या है?)

अर्थ डे या पृथ्वी दिवस (World Earth Day) एक तरह से पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है, जिसे पूरे World में से 192 देश एक साथ 22 अप्रैल के दिन एक साथ मनाते है.

इस दिन को सर्वप्रथम 1970 में मनाया गया था और फिर धीरे-धीरे एक network आगे बढ़ता गया और इसे World स्तर पर कई देशों द्वारा स्वीकार कर मनाने का निर्णय लिया गया.

साल 1969 में यूनेस्को (UNESCO) द्वारा आयोजित एक Press Conference में 21 मार्च 1970 को इस दिन को प्रथम बार मनाने का निर्णय लिया गया, परंतु बाद में इसमें कुछ परिवर्तन किए गए और 22 April के दिन इसे मनाने का निर्णय लिया गया.

यह दिन मुख्य रूप से पुरे World के पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों और कार्यक्रमों पर निर्भर रहता है, इस दिन का मुख्य उद्देश्य शुध्द हवा, पानी और पर्यावरण (Clean Air, Water and Environment) के लिए लोगों को प्रेरित करना है.

पृथ्वी दिवस (World Earth Day) का History इसकी Theme और साल 2019 में इस दिन आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी

पृथ्वी दिवस का इतिहास (History of World Earth Day)

पहला पृथ्वी दिवस (World Earth Day) साल 1970 में मनाया गया था, परंतु इस दिन की शुरुआत किस घटना से हुई यह बात बहुत ही कम लोग जानते है.

साल 1969 में California में बहुत बड़े पैमाने पर तेल रिसाव हुआ, जिससे आहत होकर नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) नामक व्यक्ति राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रेरक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित हुये.

22 अप्रैल 1970 के दिन America के कई Colleges और Schools में पढ़ने वाले Students के साथ लगभग 20 हजार America लोगों ने एक स्वस्थ पर्यावरण के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया और एक रैली का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को पर्यावरण संबंधित मुद्दों के लिए जागरूक करना था.

इस समय इन लोगों का प्रदर्शन तेल रिसाव, प्रदूषण फैलाने वाली फ़ैक्ट्रियों, ऊर्जा सायंत्रों से होने वाले प्रदूषण, मलजल प्रदूषण, विषैले कचरे, कीटनाशक, जंगलों का नाश और वन्य जीवों का विलुप्तिकरण आदि मुद्दों पर आधारित था.

पर्यावरण प्रदूषण के विरूध्द होने वाले इस आंदोलन में अमेरिका के हजारो College और University के युवा शामिल थे.

इसके बाद धीरे-धीरे पर्यावरण संरक्षण का यह मुद्दा America से बढ़कर 141 देशों के 200 लोगों Million लोगों तक पहुँच गया.

पृथ्वी दिवस का महत्व (World Earth Day Importance in Hindi)

Live Science IPCC अर्थात जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी Panel के मुताबिक 1880 के बाद से समुद्र स्तर 20% बढ़ गया है, और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

यह 2100 तक बढ़ कर 58 से 92 सेंटीमीटर (Centimeters) तक हो सकता है, जो की Earth के लिए बहुत ही ख़तरनाक है.

इसका मुख्य कारण है Global Warming की वजह से Glaciers का पिघलना जिसके करण Earth जलमग्न हो सकती है.

IPCC के पर्यावरणविद के अनुसार 2085 तक मालदीव पूरी तरह से जलमग्न हो सकता है.

960 के दशक में कीटनाशकों और तेल के फैलाव को लेकर जो जनता ने जागरूकता दिखाई थी, उस जागरूकता की वजह से नई स्वच्छ वायु योजना बनी थी.

इस वजह से अब जो भी नया विधुत सयंत्र बनता है, उसमे Carbon Dioxide को कम मात्रा में उत्सर्जित करने के लिए अलग यन्त्र लगाया जाता है. जिससे की पर्यावरण में इसका कम फैलाव हो और नुकसान कम हो.

इसलिए April 22 को Senator Nelson ने कहा कि वह व्यक्ति इस दुनिया में पर्यावरण से अलग नहीं रह सकता, जो International Day को छुट्टी का दिन न बना कर दुनिया भर के लोगों को Global Warming के लिए जागरूक करता है और Technology के क्षेत्र में निवेश करता हो.

पृथ्वी दिवस का नामकरण (World Earth Day Name Creator)

Senator Nelson ने यह घोषणा की और National Media के सामने अपने विचार रखते हुए पर्यावरण पर National Education के विचार को कार्य रूप में लाने के लिए, उन्होंने Republican Congressman Pete MC Kloskey और Dennis Hayes को राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में भर्ती किया.

उन्होंने देश भर में इसे बढ़ावा देने के लिए 85 National कर्मचारियों की परीक्षा ली. उसके बाद 22 अप्रैल को परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उन कर्मचारियों का चुनाव किया गया.

Nelson के अनुसार World Earth Day के नाम को कई लोगो द्वारा सुझाया गया इसके साथ ही उनके दो दोस्त जिनमे से एक Julian Koenig थे, जोकि New York विज्ञापन में कार्यकारी थे.

साथ ही वह Nelson की संगठित समिति के भी सदस्य थे उन्होंने भी सुझाव दिया. संयोगवश 22 अप्रैल को जिस दिन को पृथ्वी दिवस के लिए चुना गया, वह दिन Nelson का जन्म दिन भी था.

इसके नाम को Nelson ने पर्यावरण शिक्षा पत्र कहा लेकिन राष्ट्रीय समन्वयक Dennis Hedge ने इसे media के सामने World Earth Day के रूप में संबोधित किया, जो कि व्यावहारिक रूप से इस्तेमाल होने लगा.

पृथ्वी दिवस का गीत (World Earth Day Song)

World Earth Day को Internationally स्तर पर मनाते हुए उनके लिए Song का निर्माण हुआ है इसको कई Countries में गाया जाता है. यह दो प्रकारों में गया जाता है एक समकालीन कलाकारों द्वारा गाये गए गीत और दूसरा आधुनिक कलाकरों द्वारा.

UNESCO ने भारतीय Poet Abhay Kumar की रचनात्मक और प्रेरित करने वाले गीत के लिए प्रशंसा की है. इसे कई भाषाओँ में जैसे Arabic, Chinese, English, French, Russian, Spanish में गाया गया है. इसको और भी दो भाषाओँ में गाया गया है Hindi और Nepali.

2013 के पृथ्वी दिवस सम्मलेन के अवसर पर Kapil Sibal और Shashi Tharoor ने New Delhi के Indian Cultural Council Program में इसे लागु किया.

इस गीत को लोग ‘पृथ्वी गान’ ‘Earth Anthem’ के रूप में गाते है. इस तरह के गीत मानवता के लिए Global Organization द्वारा भी समर्थित है.

U. S. Council General Jennifer McIntyre ने पृथ्वी गीत के लिए Kumar की प्रसंशा की. Academy Award winning Hollywood Director Geoffrey D. Brown ने कहा की यह मानवीय लोगों के लिए उत्सव के रूप में है.

पृथ्वी दिवस की प्रमुख घटनाएँ (World Earth Day Incidents)

पृथ्वी दिवस United States America अर्थात United Nations ने 1995 तक 5 पृथ्वी दिवस सामारोह का समन्वय किया. फिर 25 वी वर्षगाठ के बाद इसको Baton को सौप दिया गया.

फिर 2007 का पृथ्वी दिवस सबसे बड़े तौर पर मनाया गया, इसमें बहुत से देशों के लोगों ने भाग लिया

2012 के California में जनसंख्या स्थिरीकरण समूह को मानव सोच से बदलकर उसके मुख्य धारा पर्यावरण विकास की तरफ ध्यान दिया गया.

पृथ्वी दिवस 2017 के लिए इसके नेटवर्क संस्था ने पर्यावरण और जलवायु साक्षरता विषय के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए 4 Toolkits का निर्माण किया. जो निम्न प्रकार से है-

1. पृथ्वी दिवस कार्यवाही टूलकिट्स
2. पर्यावरणीय शिक्षण टूलकिट्स
3. स्थानीय सरकारों से बातचीत के लिए ग्लोबल दिवस टूलकिट्स
4. मोबिलिज़े यू के कैम्पस में शिक्षण के बारे में टूलकिट्स

पृथ्वी दिवस की थीम (World Earth Day Theme)

विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की भी एक अलग थीम है होती है, पिछले कुछ वर्षो में आयोजित पृथ्वी दिवस की थीम निम्न थी-

वर्षथीम
2010जलवायु परिवर्तन पर एक वैश्विक जनमत संग्रह
2011हवा को साफ करो
2012पृथ्वी को संवारना
2013जलवायु परिवर्तन का सामना
2014ग्रीन सिटिस
2015अब नेतृत्व करने की हमारी बारी
2016पृथ्वी के लिए पेड़
2017पर्यावरण और जलवायु साक्षारता
2018प्लास्टिक प्रदूषण का समापन
2019
प्रोटेक्ट अवर स्पाइसेस
2020
क्लाइमेट एक्शन
2021
रिस्टोर अवर अर्थ
2022
हमारी धरती, हमारा स्वास्थ्य

इस तरह से यह पीछले 12 वर्षो में आयोजित पृथ्वी दिवस की थीम थी.

पृथ्वी दिवस को कैसे मनाए (How To Celebrate World Earth Day)

अगर आप भी आने वाले 22 April को World Earth Day मनाना और विषय पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देना चाहते है तो निम्न गतिविधियों को अपनाकर इसे मना सकतें है –

आप बेहद ही छोटे स्तर पर कुछ पेड़ लगाकर अपने आस पास के वातावरण को सुंदर बनाने के साथ साथ, पक्षियों को आवास और भोजन प्रदान कर सकते है.

आप कुछ लोगों का समूह बनाकर किसी Park, Beach, River Bank या किसी Local Area को साफ करने का अभियान भी चला सकते है.

अगर आप किसी संस्था से जुड़े हुये है और कुछ बड़े स्तर पर इस दिन का आयोजन करना चाहते है तो आप अपने शहर में एक ऐसे Recycling Program की शुरुआत कर सकतें है जिसकी सुविधा आपके शहर में पहले से मौजूद नहीं है.

आप अपने यहाँ एक Recycling Party भी Organize कर सकते है जिसमें आप अपने friends को Aste Material पर Recycling की Process के द्वारा एक नया Item बनाकर लाने के लिए भी कह सकते है और सबसे बेहतर Item को इनाम देकर उन्हे प्रोत्साहित भी कर सकते है.

इसी के साथ साथ इसके द्वारा मिट्टी के होने वाले कटाव को रोकने में भी मदत मिलेगी और यह पृथ्वी दिवस मनाने का एक बेहद ही सरल और कारगर तरीका साबित होगा.

आप विभिन्न स्तर पर विभिन्न सरकारी दफ़्तरों को जो कि इस मुद्दे को लेकर जागरूक नहीं है उन्हे Target करते हुये एक लेटर Writing Campaign चला सकते है.

साल 2022 में आयोजित पृथ्वी दिवस की गतिविधियां (World Earth Day 2022 Activities)

साल 2019 में आयोजित World Earth Day का theme “Protect Our Spices” है और इस वर्ष पूरी दुनिया में मौजूद देश इस theme पर आधारित गतिविधियों के द्वारा इस दिन को मनाएंगे.

इस वर्ष इसके उद्देश्य निम्न है –

एक ऐसे वैश्विक आंदोलन की शुरुआत करें, जो प्रकृति और इसके मूल्यों को बढ़ावा देता है.

प्रत्येक व्यक्ति को Plant-Based Diet को अपनाने और कीटनाशक को शाकनाशी के प्रयोग को रोकने के लिए प्रोत्साहित करें.

लाखों प्रजातियों के विलुप्त होने की दर और इसके कारण और परिणामों के संदर्भ में लोगों को जागरूक करना .

कुछ ऐसी प्रमुख नीतियों पर जीत हासिल करें जो विभिन्न प्रजातियों के विभिन्न समूहों और विभिन्न व्यक्तिगत प्रजातियों की रक्षा करें और साथ ही उनके आवास को भी सुरक्षित रखे.

पृथ्वी दिवस के बारे में कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के चर्चित बोल (World Earth Day Quotes)

ग्रेग द्वोर्किन के अनुसार – पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम 175 देशों में एक अरब से ज्यादा लोगों को पृथ्वी दिवस के रूप में जोड़ कर पर्यावरण के बचाव के लिए प्रेरित करता है |

रहेल कार्सन के अनुसार – जो लोग पृथ्वी की सुन्दरता को लम्बे समय तक देखना चाहते है और इसे बचाए रखना चाहते है.

विक्टर पस्काविच के अनुसार – यह पृथ्वी दिवस है तो क्या यह हम मान सकते है कि दूसरों की तुलना में हम ज्यादा पेड़ लगाकर बदलाव कर सकते है.

स्कॉट पीटर्स के अनुसार – पृथ्वी दिवस हमे अपने ग्रह को रहने योग्य बनाने के लिए और इसे सुरक्षित रखने के लिए हम क्या कर रहे है.

वेन्डेल बेर्री के अनुसार – इस पृथ्वी पर जितनी भी प्रजाति है अर्थात हम सभी एक समान है.

चार्ल्स ए. के अनुसार – आदमी को पृथ्वी के महत्व को जानने के लिए सबसे पहले उसे इसके मूल्यों को पहचानते हुए इसे महसूस करना चाहिए.

रविन्द्र नाथ टैगोर के अनुसार – पृथ्वी को पेड़ से सजाकर स्वर्ग जैसा बनाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए, पेड़ से बाते करना उन्हें सुनना ये सब महसूस करना ही स्वर्ग सी अनुभूति देता है.

जेरी कोस्टेल्लो – ने लोगो को उत्साहित करते हुए ये आह्वान किया और कहा कि इस पृथ्वी दिवस के जश्न में मै सभी को हमारे राष्ट्र के नदियों, झीलों, पानी के साफ़ सफाई और उनके गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए वो इस क्षेत्र में निवेश करे.

जक्की स्पीयर के अनुसार – हर दिन पृथ्वी दिवस होना चाहिए हर दिन हमें सुरक्षित जलवायु के लिए भविष्य में निवेश करते रहना चाहिए, इसके लिए मै हमेशा वोट देने के लिए तैयार हूँ.

बैरी कोम्मोनेर के अनुसार – 1970 का पृथ्वी दिवस सबसे महत्वपूर्ण था. अमेरिकी लोग पर्यावरण के खतरे को समझते हुए इस पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे.

जय इन्स्ली के अनुसार – हमने पृथ्वी दिवस के रूप में एक बड़ी सफलता पाई है, क्योकि इस तरह के कार्यक्रम को देश ने बहुत ही भावनात्मक तरीके से गले लगते हुए.

इंग्रिड न्यूक्रिक के अनुसार – अगर हम जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभाव को रोकते हुए, और भूमि, वायु, पानी और अन्य प्राकृतिक संसाधन को रोकते हुए, जानवरों के दुखों को कम करने का प्रयास करते है.

हेनरी डेविड के अनुसार – भगवान का शुक्र है कि इन्सान उड़ नहीं सकता, नहीं तो यह आकाश को भी गन्दा कर देता पृथ्वी की तरह और उसे बर्बादी के कगार तक पंहुचा देता.

अमित रे के अनुसार – भगवान स्वर्ग बनाना चाहते थे और उन्होंने पृथ्वी जैसे गृह का निर्माण स्वर्ग के रूप में कर दिया, पुरे ब्रह्माण्ड में पृथ्वी जैसा जीवन, सुन्दरता, प्यार और इतनी शांति कही भी नहीं मिलेगी.

ऐलिस वालकर के अनुसार – मैंने ये मान लिया था की धरती और इससे जुड़े भावना को बचाना मुश्किल है लोग इसे विनाश की तरफ ले जा रहे है, लेकिन पृथ्वी पर रहने वाले जीव बहुत बुद्धिमान है.

इन्हे भी पढ़े

World Earth Day :- अगर आपने World Earth Day को यहाँ तक पढ़ा है तो मुझे पूरी तरह उम्मीद है की आपको World Earth Day अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा| इस Artical में अगर आपको कोई भी Problem हो तो हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है | अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे World Earth Day

World Earth Day FAQ

Q : पृथ्वी दिवस की शुरुआत कब से हुई ?

Ans : साल 1969 में

Q : पृथ्वी दिवस 2022 की थीम क्या है ?

Ans : हमारी धरती, हमारा स्वास्थ्य

Q : पृथ्वी दिवस कब है ?

Ans : 22 अप्रैल

Q : पृथ्वी दिवस की घोषणा किसने की ?

Ans : अमेरिकी सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन ने

Q : पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है ?

Ans : अमेरिकी सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के लिए इस दिन को मनाना शुरू किया.

Leave a Reply